Madhu Babu Pension Yojana 2021 मधु बाबू पेंशन योजना 2021

मधु बाबू पेंशन योजना 2021,Madhu Babu Pension Yojana, Madhu Babu Pension Yojana Aavedan, Madhu Babu Pension Yojana ki Patrta, Madhu Babu Pension Yojana ke Documents,Madhu Babu Pension Yojana Amount, Madhu Babu Pension Yojana Aavedan

मधु बाबु पेंशन योजना pics

Table Of Content

Madhu Babu Pension Yojana 2021 मधु बाबू पेंशन योजना 2021

ओडिशा राज्य में मधु बाबू पेंशन योजना जनवरी 2008 से संचालित की गई है। इस योजना के तहत राज्य के वृद्ध , निराश्रित, विधवा महिलायें एवं दिव्यांग नागरिकों को पेंशन दी जाती है।  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा राज्य में इस योजना को लागू करने का उद्देश्य समाजिक सुरक्षा हेतु नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति करने में आर्थिक मदद पहुँचाना है। इस उद्देश्य के मद्देनज़र  जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन की राशि में रूपए 200 की वृद्धि की गई है। योजना के तहत संशोधित पेंशन का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को 15 फरवरी दिए जाने की घोषणा की गई है। ओडिशा राज्य के कुल 48 लाख नागरिको को पेंशन योजना में शामिल किया गया है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

Madhu Babu Pension Yojana ki Patrta  मधु बाबू पेंशन योजना की पात्रता 

  • लाभार्थी को ओडिशा राज्य का नागरिक होना आवश्यक होगा।
  • आवेदक की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से रूपए 24000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राज्य के बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध नागरिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • 5 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के सभी दिव्यांग जो मानसिक, शारीरिक विकृति के कारण स्वयं का सामान्य कार्य करने में असमर्थ हों। पेंशन लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बीपीएल श्रेणी की 30 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिला जिसकी वार्षिक आय रूपए 24000 से अधिक न हो। पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • बीपीएल श्रेणी की विधवा महिला योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • किसी भी उम्र के शारीरिक विकृति युक्त कुष्ठ रोगी योजना के तहत पेंशन के लाभार्थी होंगे।
  • राज्य/जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी अथवा जिला एड्स रोकथाम इकाई में रजिस्टर्ड एड्स रोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Madhu Babu Pension Yojana ke Documents  मधु बाबू पेंशन योजना के दस्तावेज़ 

  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • एड्स रोगी होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

Madhu Babu Pension Yojana Amount   मधु बाबू पेंशन योजना की राशि

  • फरवरी 2019 से योजना के तहत मिलने वाली राशि में रूपए 200 की वृद्धि कर दी गयी है।
  • योजना के तहत ओडिशा राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को मासिक रूपए 500 प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2019 से पहले पेंशन की राशि रूपए 300 थी।
  • इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मासिक पेंशन रूपए 700 प्रदान किया जाएगा। पेंशन की यह राशि वर्ष 2019 से पहले रूपए 500 थी।

Madhu Babu Pension Yojana Aavedan  मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन 

  • पेंशन योजना में आवेदन हेतु राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • ओडिशा राज्य के शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को नगर पालिका कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करके नगर पंचायत ,ग्राम पंचायत  अथवा ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद पात्रता जाँच के पश्चात पेंशन की रकम हर महीने की 15 तारीख को ग्राम /शहर में शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान की जायेगी।

ओडिशा सरकार की मधु बाबू पेंशन योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण एवं विकलांगता विभाग,ओडिशा सरकार लिंक का प्रयोग करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बोरवेल प्राइस इन इंडिया

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन में होगी वृद्धि

 

Leave a Reply