Table Of Content
LIC’s SARAL Pension Policy एलआईसी की सरल पेंशन पॉलिसी
एलआईसी सरल पेंशन बीमा योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2021 को गयी थी। इस पेंशन प्लान में पॉलिसी धारक को एकमुश्त धनराशि निवेश करने पर आजीवन एक निश्चित आय का लाभ पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। यह एक नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल इमीडियेट एन्युटी प्लान है। अर्थात इस प्लान को एक पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान करके खरीदने के बाद से ही एन्युटी (वार्षिकी आय) का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस पेंशन योजना को न्यूनतम 2 .5 लाख रु के निवेश से खरीदा जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
सरल पेंशन योजना में निवेश करने पर पालिसी धारक आजीवन आय के स्त्रोत का निर्माण कर सकता है। पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद पॉलिसी की क्रय मूल्य की 100 % राशि का भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा। इस पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है। आइये देखें एलआईसी की सरल पेंशन पॉलिसी की जानकारी।
Eligibility पात्रता
- पेंशन में न्यूनतम आयु 40 वर्ष
- अधिकतम आयु 80 वर्ष
- 40 वर्ष पुरे होने पर पॉलिसी को न्यूनतम 2.5 लाख के एकमुश्त निवेश से ख़रीदा जा सकता है
Documents डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज वर्तमान का फोटो
- स्कैनड सिग्नेचर
- स्वप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- कैंसलेड बैंक खाते का चेक
Annuity options एन्युटी के विकल्प
इस पेंशन योजना में निवेश के दो विकल्प मौजूद हैं। इसमें एन्युटी की रकम निवेश के वक्त ही तय हो जाती है। जिसका भुगतान पॉलिसीधारक को आजीवन चुने गए पेमेंट मोड के अनुसार प्राप्त होता है। जो कि इस प्रकार है –
पहला विकल्प : लाइफ एन्युटी विथ रेतुर्न ऑफ़ 100 % परचेस प्राइस
इस विकल्प के अंतर्गत पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पॉलिसी खरीद की 100 % राशि का भुगतान कर दिया जाता है।
दूसरा विकल्प : जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी विथ रिटर्न ऑफ़ 100 % परचेस प्राइस ऑन डेथ ऑफ़ द लास्ट सर्वाइवर
इस विकल्प के अंतर्गत पति -पत्नी के संयुक्त रूप से पॉलिसी में निवेश करने पर एक की मृत्यु के बाद दूसरे को एन्युटी का भुगतान प्राप्त होने लगता है। दोनों की मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी को पॉलिसी खरीद की सौ प्रतिशत राशि का लाभ प्राप्त होता है।
Benefit of loan and surrender value on the policy पॉलिसी पर ऋण एवं सरेंडर वैल्यू का लाभ
- पॉलिसी में निवेश के 6 महीने पुरे होने के बाद कभी भी ऋण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। दूसरे विकल्प के अंतर्गत निवेश करने पर पति-पत्नी में से एक की मृत्यु होने पर दूसरे को भी ऋण लेने की सुविधा प्राप्त होती है।
- पॉलिसीधारक या परिवार के सदस्यों के किसी गंभीर रोग से ग्रस्त होने की दशा में पॉलिसी को छोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध है। ऐसी दशा में पॉलिसी खरीद की 95 % राशि का भुगतान किया जाता है। अर्थात कुल निवेश की राशि के 5% मूल्य का नुकसान वहन करना पड़ता है।
Mode of Payment, Investment and Return benefits भुगतान का तरीका, निवेश और वापसी लाभ
- एन्युटी का भुगतान प्राप्त करने के लिए मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेमेंट मोड के चयन का विकल्प मौजूद है
- न्यूनतम 12 ,000 वार्षिकी /एन्युटी प्राप्त करने के लिए इस पेंशन प्लान में निवेश किया जा सकता है अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इस आधार पर रु 2.5 लाख के एकमुश्त निवेश से रु 12.300 एन्युटी का लाभ प्राप्त होगा। इस रकम को चयनित पेमेंट मोड के अनुसार मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर प्राप्त किया जा सकेगा।
- इसी प्रकार रु 10 लाख के एकमुश्त निवेश से पॉलिसी खरीदने पर विकल्प -1 (लाइफ एन्युटी विथ रेतुर्न ऑफ़ 100 % परचेस प्राइस) रु 58,950 और विकल्प -2 (जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी विथ रिटर्न ऑफ़ 100 % परचेस प्राइस ऑन डेथ ऑफ़ द लास्ट सर्वाइवर) के अंतर्गत निवेश पर रु 58,250 एन्युटी का लाभ प्राप्त होगा।
How to Purchase LIC’s Saral pension plan एलआईसी की सरल पेंशन प्लान कैसे खरीदे
- इस पेंशन प्लान को भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय या एलआईसी एजेंट के माध्यम से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
- ऑनलाइन सरल पेंशन प्लान licindia.in के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है।
एलआईसी की सरल पेंशन प्लान आधिकारिक वेबसाइट लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या एलआईसी की सरल पेंशन प्लान में पॉलिसी की परिपक्वता लाभ का विकल्प मौजूद है?
नहीं, ये एक पेंशन प्लान है इसमें पॉलिसी धारक को आजीवन एन्युटी का लाभ प्राप्त होता है। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पॉलिसी खरीद की 100 % राशि का भुगतान करने का प्रावधान है।
क्या एलआईसी की सरल पेंशन प्लान लेने के बाद सरेंडर किया जा सकता है?
हाँ , पॉलिसी खरीदने की तारीख से 6 महीने की अवधि पूरी होने के बाद पॉलिसी को किसी भी समय छोड़ा जा सकता है। किन्तु इसके लिए शर्त है कि परिवार के सदस्यों को किसी गंभीर बीमारी होने के कारण पैसे की आकस्मिक आवश्यकता आ पड़ी हो। ऐसी दशा में डॉक्टर द्वारा कार्यो गयी मेडिकल जाँच रिपोर्ट के सम्बंधित डाक्यूमेंट्स पेश करना आवश्यक होगा। इसके बाद पॉलिसी खरीद मूल्य के 95 % राशि का भुगतान प्राप्त होगा।
क्या एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेश पर किसी प्रकार का टैक्स लागू होगा?
- सरकार द्वारा ऐसी बीमा योजनाओं पर लगाए गए सांविधिक कर, यदि कोई हों। भारत या भारत के किसी अन्य संवैधानिक कर प्राधिकरण के कर कानूनों के अनुसार होगा और कर की दर समय-समय पर लागू होगी।
- प्रचलित दरों के अनुसार देय किन्हीं भी लागू करों (जैसे GST) की राशि पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी के तहत देय खरीद मूल्य पर देय होगी।
- भुगतान किए गए कर की राशि को योजना के तहत देय लाभों की गणना के लिए नहीं माना जाएगा।
क्या एलआईसी सरल पेंशन योजना में फ्री लुक पीरियड का प्रावधान है?
हाँ , यदि कोई पॉलिसी धारक पॉलिसी के “नियम और शर्तों” से संतुष्ट नहीं है, तो वह दिनांक से 15 दिनों के भीतर (यदि यह पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जाती है, तो 30 दिन) आपत्तियों का कारण बताते हुए निगम को पॉलिसी वापस कर सकता है।
पॉलिसीधारक को प्रीमियम की वापसी निम्नलिखित कटौतियों के अधीन होगी:
1. पॉलिसी पर स्टैंप ड्यूटी।
2. वार्षिकी का भुगतान, यदि कोई हो।
LIC’s Saral pension plan , एलआईसी सरल पेंशन योजना, saral pension plan ki visheshtaayen, saral pension plan paatrta, saral pension plan documents, How to Purchase LIC’s Saral pension plan , lic saral pension plan benefits, LIC scheme, pension policy, annuity pension plan,