Table Of Content
LIC New Pension Plus Plan एलआईसी की न्यू पेंशन प्लस प्लान
एलआईसी की नई पेंशन प्लस योजना एक गैर-भागीदारी, यूनिट लिंक्ड, व्यक्तिगत पेंशन योजना है। जो व्यवस्थित रूप से धन निवेश करने के माध्यम से बचत करने और उसे नियमित आय में परिवर्तित करने में मदद करती है। इस योजना में निवेश करने के लिए सिंगल प्रीमियम अथवा रेगुलर प्रीमियम भुगतान के विकल्प का चयन किया जा सकता है। रेगुलर प्रीमियम का चयन करने पर पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी होने तक पालिसी के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
इस पेंशन प्लान में फण्ड निवेश के चार विकल्प उपलब्ध हैं- पेंशन सिक्योर्ड फंड, पेंशन बांड फंड, पेंशन ग्रोथ फंड और पेंशन डिस्कन्टिन्युएड फंड, पेंशन बैलेंस्ड फंड। निवेशक अपनी जोखिम सहन करने की क्षमता के आधार पर प्रीमियम भुगतान के लिए फंड निवेश के प्रकार का चयन कर सकता है।
यूनिट फंड वैल्यू की गणना चयनित फंड प्रकार के नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) को संबंधित यूनिट फंड में इकाइयों की संख्या से गुणा करके की जाती है। एनएवी की गणना दैनिक आधार पर की जाएगी और यह निवेश के प्रदर्शन, प्रत्येक फंड प्रकार के फंड प्रबंधन शुल्क पर आधारित होगी। आइये देखें नई पेंशन प्लस योजना की जानकारी।
Features विशेषता
पालिसी की परिपक्वता अवधि बढ़ाने का विकल्प
इस विकल्प का चुनाव करने के लिए पॉलिसी की स्थगन अवधि के कम से कम तीन महीने पहले निगम को सूचित करना होगा। इस विकल्प का उपयोग करने के लिए पॉलिसीधारक की आयु 60 वर्ष से कम होना आवश्यक है।
पॉलीसी प्रीमियम के टर्म चुनने का विकल्प
पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम भुगतान की धनराशि, पॉलिसी परिपक्वता की अवधि, प्रीमियम की अधिकतम और न्यूनतम सीमा के चयन करने की स्वतंत्रता है।
चार प्रकार के फंड में चुनाव विकल्प
निवेश के लिए चार प्रकार के फंड में चुनाव विकल्प उपलब्ध हैं- पेंशन सिक्योर्ड फंड, पेंशन बांड फंड, पेंशन ग्रोथ फंड और पेंशन डिस्कन्टिन्युएड फंड, पेंशन बैलेंस्ड फंड
एडिशन्स गारंटी का लाभ
पॉलिसी के वार्षिक प्रीमियम धनराशि का 1 % गारंटीड एडिशन्स के रूप में प्राप्त होगा। फंड निवेश के लिए सिंगल प्रीमियम का चुनाव करने पर वार्षिक प्रीमियम का 1 % और रेगुलर प्रीमियम का चुनाव करने पर 5 – 15.5 % गारंटीड एडिशन्स प्राप्त होगा।
आंशिक फंड निकालने का विकल्प
5 वर्ष के लॉक – इन पीरियड पुरे होने के बाद पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान अधिकतम 3 बार निम्नलिखित कारणों से आंशिक फंड निकाल सकेगा –
- बच्चों की उच्च शिक्षा।
- बच्चों का विवाह।
- आवासीय घर की खरीद या निर्माण के लिए।
- स्वयं या जीवनसाथी की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए।
- समय-समय पर जारी आईआरडीएआई परिपत्र/दिशानिर्देश/विनियमों के अनुसार कोई अन्य कारण।
Benefits Payable on Death पॉलिसी मृत्यु पर नॉमिनी को प्राप्त लाभ
पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु होने पर
फंड प्रबंधन शुल्क (एफएमसी) और एफएमसी पर टैक्स (अर्थात् पॉलिसी प्रशासन शुल्क और उस पर कर) के अलावा अन्य कोई भी शुल्क, मृत्यु की तारीख के बाद वसूल किए गए यूनिट फंड वैल्यू में वापस जोड़ा जाएगा, जो कि मृत्यु की सूचना की तारीख से प्रभावी होगा, और नॉमिनी पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ के साथ भुगतान किया जाएगा।
बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर पॉलिसी की आय का उपयोग
पॉलिसी की परिपक्वता अवधि से पहले बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में नॉमिनी फंड का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से एक का चुनाव कर सकेगा –
- पॉलिसी की पूरी आय एकमुश्त वापस ले लें।
अथवा
- निगम से तत्कालीन प्रचलित वार्षिक दरों पर तत्काल या आस्थगित वार्षिकी खरीदने के लिए पूरी आय या उसके हिस्से का उपयोग करें।
Eligibility to buy Policy पॉलिसी खरीदने की पात्रता
- न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष है।
- नियमित वार्षिकी के विकल्प का चयन करने की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 85 वर्ष है।
- पॉलिसी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष है।
Required Documents आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- स्कैन्ड हस्ताक्षर की फोटोकॉपी
- स्व प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
- स्व प्रमाणित आय कर की फोटोकॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में
- कैंसल्ड चेक
How to buy LIC New Pension Plus Plan Online एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान ऑनलाइन कैसे खरीदे
- न्यू पेंशन प्लस प्लान ऑनलाइन खरीदने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज में दिए buy online policies लिंक पर क्लिक करें।
- फिर LIC New Pension Plus Plan आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद click to buy online विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवशयक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट देखने के बाद proceed विकल्प पर क्लिक करें।
- अब पिछले तीन महीनों में कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की दशा में yes विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा no विकल्प पर क्लिक करें।
- no विकल्प का चुनाव करने पर पॉलिसी खरीदने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। फिर फॉर्म मेंब सभी सूचनाएं भरने और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
How to buy LIC New Pension Plus Plan Offline एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान ऑफलाइन कैसे खरीदे
- एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान को ऑफलाइन भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय से अथवा एलआईसी एजेंट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
- इसके अलावा क्षेत्रीय लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भी पॉलिसी को खरीदा जा सकता है।
एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान पीडीएफ डाउनलोड लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान में निवेश के चार विकल्प कौन -कौन से हैं?
एलआईसी न्यू पेंशन प्लान में फण्ड निवेश के चार विकल्प इस प्रकार हैं- पेंशन सिक्योर्ड फंड, पेंशन बांड फंड, पेंशन ग्रोथ फंड और पेंशन डिस्कन्टिन्युएड फंड, पेंशन बैलेंस्ड फंड।
एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान में निवेश से प्राप्त राशि पर किसी प्रकार का टैक्स देना होगा?
सरकार द्वारा ऐसी बीमा योजनाओं पर लगाए गए वैधानिक टैक्स का प्रावधान होने पर टैक्स का भुगतान करना होगा। टैक्स की राशि भारत या भारत के किसी अन्य संवैधानिक कर प्राधिकरण के टैक्स कानूनों के अनुसार देय होगा। भुगतान किए गए कर की राशि को योजना के तहत देय लाभों की गणना के लिए नहीं माना जाएगा।
LIC New Pension Plus Plan, How to buy LIC New Pension Plus Plan Online, एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान , Eligibility to buy Policy, Benefits Payable on Death, पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को प्राप्त लाभ , new pension plan features, new pension plan documents,new pension plan offline kaise kharide, lic scheme, new pension plan, sarkari yojana, jivan biima yojana