LIC Policy Status Online Check | एलआईसी पालिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करना

Table Of Content

Check LIC Policy Online Status

ONLINE LIC PREMIUM PAYMENT, STATUS IMAGE

Online Check LIC Policy Status एलआईसी पालिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करना 

अब भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी की स्थिति, बीमा की किश्त जमा करने की तारीख एवं एलआईसी की मैच्युरिटी की तारीख आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। अपनी एलआईसी पालिसी से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस के लिए आपको पालिसी नंबर पता होना चाहिए इसके साथ हीं पैन कार्ड नंबर (परमानेंट अकाउंट नंबर), जन्म तिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं एलआईसी पालिसी की रकम आदि की जानकारी होनि चाहिए। आपको एलआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके आप अपनी एलआईसी पालिसी से सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट पर बिना रजिस्ट्रेशन करे भी आप एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आप अपने बीमा से सम्बंधित जानकारी एसएमएस के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये जाने एलआईसी पालिसी से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की विधि।

Online Payment Of L I C Policy Premium   ऑनलाइन एलआईसी पालिसी प्रीमियम भुगतान करना 

इसके लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक काना होगा।

  • इस पेज में Registration विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में New User विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस पेज में यूजर आईडी और पासवर्ड लिखने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एलआईसी की  वेबसाइट पर  आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • अब आप अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा साइन इन करने के लिए  इस लिंक का प्रयोग करिए।

  • इस पेज में साइन इन करने के बाद एलआईसी पालिसी से सम्बंधित सभी जानकारी एवं प्रीमियम को ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

  Pay LIC Premium Without Registration  बिना रजिस्ट्रेशन के एलआईसी पालिसी के प्रीमियम का भुगतान करना 

 

  • इस पेज में Pay Direct (Without login) विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस पेज में दिए विकल्प please select पर क्लिक करके एलआईसी पालिसी के प्रीमियम के भुगतान, लोन के प्रीमियम का भुगतान या लेप्स हुई पालिसी के प्रीमियम का भुगतान आदि में से अपने पसंद के विकल्प का चयन करन होगा।
  • इके बाद आपके सामने ये पेज खुल कर आएगा ।

  • इसके बाद तीनोचरणों के विकल्प की सूचनाएं भरने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।

L I C  Policy Status Sms Se Check karna  एसएमएस  द्वारा एलआईसी पालिसी का स्टेटस जानना 

  • अपनी एलआईसी पालिसी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 56677 पर एसएमएस करना होगा।
  • यदि आपको अपनी एलआईसी पालिसी के प्रीमियम की जानकारी प्राप्त करनी है तो ASKLIC PREMIUM लिखकर भेजना होगा।
  • यदि आपको अपनी एलआईसी पालिसी के बोनस से सम्बंnधित  जानकारी प्राप्त करनी है तो ASKLIC BONUS लिखकर भेजना होगा।
  • यदि आपने  एलआईसी पालिसी पर लोन लिया है और उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ASKLIC LOAN लिखकर भेजना होगा।
  • यदि आपको अपनी एलआईसी पालिसी के प्रीमियम की जानकारी प्राप्त करनी है तो ASKLIC PREMIUM लिखकर भेजना होगा।
  • यदि आपकी जीवन बीमा पॉलिसी लैप्स हो गई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए ASKLIC REVIVAL लिखकर सेंड करना होगा।
  • अपनी पालिसी के नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ASKLIC NOM लिखकर एसएमएस  भेजना होगा।
  • अपनी एलआईसी पालिसी से सम्बंधित सुचानाओं की सहायता प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से LICHELP <पालिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर एसएमएस भेजा जा सकता है।

एलआईसी पालिसी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 02268276827 पर कॉल भी किया जा सकता है।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा महिला पुलिस वालंटियर योजना

जननी सुरक्षा योजना

मधु बाबू पेंशन योजना 2019

ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें ?

समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ?

समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi

समग्र आईडी samagra id मे नाम कैसे अपडेट करें ? how to update NAME in samagra id online ?

समग्र आईडी samagra id मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ? how to update DOB in samagra id online ?

पैन कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Reply