LIC Dhan Varsha Plan एलआईसी धन वर्षा प्लान

Table Of Content

LIC Dhan Varsha Plan एलआईसी धन वर्षा प्लान

एलआईसी की धन वर्षा एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है, जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है। यह योजना पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक के दुर्घटना  मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह जीवित बीमित व्यक्ति के लिए परिपक्वता की तारीख पर गारंटीकृत एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 में निवेश से भुगतान किये गए बीमा के किश्त की राशि का 10 गुना तक बचत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को एलआईसी एजेंट के माध्यम से या अन्य मध्यस्थों जैसे – प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन-लाइफ इंश्योरेंस (पीओएसपी-एलआई) / सामान्य लोक सेवा केंद्र (सीपीएससी-एसपीवी) ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन वेबसाइट एलआईसी  के माध्यम से भी ख़रीदा जा सकता है। आइये देखें धन वर्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी।

 

Benefits लाभ 

मृत्यु लाभ:

पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की दशा में “मृत्यु पर बीमा राशि” पॉलिसीधारक द्वारा चुने गए विकल्प पर निम्नानुसार निर्भर करता है –

विकल्प 1: यदि 10 वर्ष के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 8 वर्ष होनी चाहिए। इस दशा में बीमाधारक की मृत्यु परिपक्वता अवधि से पहले होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के प्रीमियम का1 .25 गुना सम एश्योर्ड राशि के साथ अतिरिक्त बोनस का लाभ प्राप्त होगा।

विकल्प 2: यदि 15 वर्ष के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो बीमाधारक की न्यूनतम आयु 3 वर्ष होनी चाहिए। इस दशा में बीमाधारक की मृत्यु परिपक्वता अवधि से पहले होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के प्रीमियम का 10 गुना सम एश्योर्ड राशि के साथ अतिरिक्त बोनस का लाभ प्राप्त होगा।

 

परिपक्वता लाभ /Maturity benefit

बीमाधारक के पॉलीसी की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने तक जीवित रहने की दशा में सम एश्योर्ड राशि के साथ अतिरिक्त बोनस का लाभ प्राप्त होगा।

 

राइडर बेनिफिट्स

  • एलआईसी का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ

यदि इस राइडर को पालिसी में शामिल करने पर बीमाधारक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में, दुर्घटना लाभ बीमा राशि एकमुश्त नॉमिनी को प्राप्त होगी। दुर्घटना के कारण होने वाली आकस्मिक स्थायी विकलांगता के मामले में (दुर्घटना की तारीख से 180 दिनों के भीतर), दुर्घटना लाभ बीमा राशि का भुगतान 10 वर्षों तक मासिक किश्तों में प्रदान किया जाएगा।

  • एलआईसी का नया टर्म एश्योरेंस राइडर

यदि इस राइडर को चुना जाता है, तो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर टर्म एश्योरेंस राइडर सम एश्योर्ड के बराबर राशि देय होगी।

  • इस बीमा योजना में नॉमिनी को बीमा राशि का पैसा किश्तों में पेंशन के रूप में प्राप्त करने का भी विकल्प प्राप्त होगा।

 

Features  विशेषताएं 

  • एकमुश्त प्रीमियम जमा करना होता है।
  • नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत बीमा योजना है जो कि सुरक्षा के साथ ही बचत का लाभ प्राप्त करने का लाभ भी प्रदान करती है।
  • धन वर्ष बीमा योजना में ऋण लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • राइडर बेनिफिट्स एवं अतिरिक्त बोनस का लाभ प्राप्त करने की सुविधा है।
  • अतिरिक्त बोनस का लाभ प्राप्त करने के लिए बीमा पॉलिसी को 15 वर्ष की अवधि पूरी करना आवश्यक है।

 

Eligibility  पात्रता 

  • 15 वर्ष के लिए टर्म प्लान में निवेश करने पर न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
  • 10 वर्ष के लिए टर्म प्लान में निवेश करने पर न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।

 

Required Documents आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन्ड हस्ताक्षर
  • स्व प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
  • स्व प्रमाणित आय कर की फोटोकॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में
  • कैंसल्ड चेक
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में

Process to buy Dhan Varsha Bima Yojana online धन वर्षा बीमा योजना ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन एलआईसी धन वर्षा प्लान खरीदने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • होम पेज में दिए विकल्प buy policies online विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एलआईसी धन वर्षा विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर click to buy online विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी लेने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि पालिसी खरीदने से तीन महीने पहले कोविड -19 संक्रमण हुआ हो, तो yes अथवा no विकल्प पर क्लिक करना होगा यदि yes विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो आप इस पालिसी को खरीदने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • अतः no विकल्प पर क्लिक करने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करने पर पालिसी का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक करें। इस प्रकार आप पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

 

Process to buy Dhan Varsha Bima Yojana offline धन वर्षा बीमा योजना ऑफलाइन खरीदने की प्रक्रिया

  • बीमा योजना को ऑफलाइन भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय से अथवा एलआईसी एजेंट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा क्षेत्रीय लोक सेवा केंद्र से भी पॉलिसी को खरीदा जा सकता है।

 

धन वर्षा बीमा योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

 

मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना 2022

 

ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 

नया जीवन आनंद बीमा प्लान

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

क्या धन वर्षा प्लान में पॉलिसी सरेंडर की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ, पॉलिसी खरीदने के एक वर्ष के भीतर पॉलिसी को छोड़ने का विकल्प उपलब्ध है।

 

क्या धन वर्षा प्लान में प्रीमियम एकमुश्त जमा करना होगा ?

हाँ, धन वर्षा प्लान एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें एक मुश्त बिमा का किश्त जमा करना होता है।

 

क्या धन वर्षा प्लान में ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ, धन वर्षा प्लान में ऋण लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।

 

धन वर्षा प्लान की मुख्य विशेषता क्या है ?

इस बीमा योजना में बीमाधारक की पालिसी की परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी बिमा की राशि को एकमुश्त न निकाल कर किश्तों में पेंशन के रूप में निकालने के विकल्प का चयन कर सकता है।

 

 

LIC Dhan Varsha Plan, एलआईसी धन वर्षा प्लान, बीमा योजना, life insurance of india, LIC scheme, dhan varsha policy eligibility, dhan varsha policy documents, dhan varsha policy benefits, dhan varsha policy rider benefits, how to buy dhan varsha policy online, how to buy dhan varsha policy offline, sarkari yojana, dhan varsha policy