kharif fasalo ke upaarjan ke liye kisaano ke Registration ki jankari । खरीफ उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की जानकारी

kharif fasalo ke upaarjan ke liye kisaano ke Registration ki jankari , खरीफ उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन  , MP kharif fasal ke liye panjiyan 2018 – 19  hetu Aavedn Kharif Fasalo ke Registration ke liye dstavez, खरीफ उपार्जन 2018,

Table Of Content

kharif fasalo ke upaarjan ke liye kisaano ke Registration ki jankari । खरीफ उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की जानकारी

मध्य प्रदेश के किसान भाई वर्ष 2018 में खरीफ फसलों के उपार्जन पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) क लाभ प्राप्त करने के लिए, प्रदेश के ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से 10 अगस्त से 11 सितम्बर तक खरीफ फसलों के अंतर्गत विभन्न फसलों के उत्पादन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। 10 अगस्त 2018 से पहले कराए गए पंजीयन मान्य नहीं होंगे खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए धान , उड़द , मूंँग , बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, मक्का, अरहर , कपास, मक्का . तिल एवं रामतिल के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीयन कराने की सुविधा मध्य प्रदेश के 23 पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध है। किसान भाई अपने जिले के निकट के केंद्र पर पंजीकरण करा सकते हैं। आइये जाने खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन से सम्बंधित जानकारी।

खरीफ फसलों के पंजीयन के लिए दस्तावेज़ (Kharif Fasalo ke Registration ke liye dstavez) :

  • बटाईदार भूस्वामी का अनुबंध की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • समग्र सदस्य आईडी
  • राष्ट्रीयकृत /अधिसूचित/ सहकारी  बैंक के बैंक अकाउंट का पासबुक
  • ऋण पुस्तिका

खसरा की नकल

  • पट्टा सबंधी नकल
  • पासपोर्ट साइज़ एक फोटो

म. प्र. खरीफ फसलों के पंजीयन -2018- 19 हेतु आवेदन (MP kharif fasal ke liye panjiyan 2018 – 19  hetu Aavedn) : 

खरीफ फसल 2018 -19 धान , मक्का , ज्वार, बाजरा , उड़द , मूंगफली ,अरहर . मुंग .कपास , तिल एवं रामतिल के उपार्जन पर न्यनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन 10 अगस्त 2018 से 11 सितम्बर 2018 तक किया जायेगा।  सभी किसान भाइयों को नविन पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं वर्ष 2017 में किया गया पंजीयन मान्य नहीं होगा ।

  • इस पेज में दिए लिंक  खरीफ किसान पंजीयन 2018 – 19 पर क्लिक करिए  जो पेज खुलेगा चित्र देखिये।

 

  • इस पेज में दिए विकल्प किसान कोड से पंजीयन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करिए जो पेज आएगा चित्र देखिये।

  • इस पेज में किसान कोड विकल्प में किसान भाई अपना कोड लिखकर दुसरे विकल्प में दिए हुए captcha कोड को लिखने के बाद जानकारी देखें विकल्प पर क्लिक करिए अब जो पेज खुलेगा चित्र देखें।

 

  • इस फॉर्म को भरने के बाद दूसरा पेज खुलेगा उसमें मांगी गयी सभी सूचनाये भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करिए ।
  • इसके बाद आपके फॉर्म में भरे गए  मोबाइल नंबर पर SMS आवेदन से संबधित तिथि का प्राप्त होगा। उस निर्धारित तिथि को खरीफ फसल के आवेदन से सम्बंधित दस्तावेज़ लेकर जाना होगा।
  • पंजीयन केंद्र पर आपको पंजीयन फॉर्म दिया जाएगा। जिसको भर कर साथ में आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके केंद्र पर फॉर्म को जमा करना होगा।
  • भू -अभिलेख में दर्ज रकबा हीं पंजीयन हेतु मानी होगा।
  • वनाधिकार पट्टाधारी किसान भाई भी खरीफ फसलों के लिए पंजीयन करवा सकते हैं।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply