Jio fiber Broadband Service,Jio gigafiber,Jio fiber Online Registration,जिओ फाइबर,Jio fiber Broadband Service Benefits,Jio fiber Broadband Service Documents,Jio fiber Broadband Service Registration, Jio gigafiber Registration,broadband service, jio fiber plan, jio giga fiber registration, jio fiber offers
Table Of Content
Jio fiber Online Registration जिओ फाइबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दोस्तों रिलायंस जिओ इस समय दुनिया की दूसरे नंबर की और भारत की पहले नंबर की टेलिकॉम कंपनी है। रिलायंस टेलिकॉम कंपनी द्वारा जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 5 सितम्बर 2019 को लांच किया जाएगा। इस ब्रॉडबैंड प्लान के अंतर्गत न्यूनतम 100 mbps की स्पीड से डेटा का लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त लाइफटाइम अनलिमिटेड फ्री कालिंग की सुविधा मिलेगी। जिओ फाइबर नेट के युसेर्स को देश के अन्दर लैंडलाइन से लैंडलाइन फ़ोन पर लाइफटाइम फ्री वौइस् कालिंग का लाभ प्राप्त होगा।
जिओ फाइबर नेट के रु 500 के प्लान के अंतर्गत यूएस और कनाडा में अनलिमिटेड फ्री इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे। दोस्तों इसके अतिरिक्त जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के अंतर्गत और भी कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। किन्तु इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड के इंस्टालेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि आपके क्षेत्र में जिओ का नेटवर्क नहीं होगा। तो आपके रजिस्ट्रेशन के रिक्वेस्ट को पेंडिंग रखा जाएगा। जब आपके क्षेत्र में जिओ का नेटवर्क उपलब्ध होगा। तो आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज द्वारा आपको कंपनी सूचित करेगी। इसके बाद आपको फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। तो दोस्तों यदि आपके क्षेत्र में जिओ का नेटवर्क उपलब्ध है। तो आइये जाने जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है।
Jio fiber Broadband Service Benefits जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा से लाभ
रिलायंस टेलिकॉम कंपनी की जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के अंतर्गत कई प्रकार के प्लान पेश किये जाने की घोषणा की गयी है :
- जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान के अंतर्गत देश के अन्दर लैंडलाइन से लैंडलाइन फ़ोन पर लाइफटाइम अनलिमिटेड फ्री वोइस कालिंग का लाभ प्राप्त होगा
- इस ब्रॉडबैंड प्लान के अंतर्गत न्यूनतम 100 mbps की स्पीड से डेटा का लाभ प्राप्त होगा
- पे ओनली फॉर वन सर्विस के अंतर्गत सस्ते दरों पर इंटरनेशनल फिक्स्ड लाइन सर्विस प्रदान करने का एलान किया गया है। इस प्लान के तहत रु 500 मासिक में यूएस कनाडा में इंटरनेशनल अनलिमिटेड फ्री वोइस कॉल किया जा सकेगा
- रिलायंस जिओ फाइबर बंडल (reliance jio fiber bundled) ऑफर देने की घोषणा की गयी है। इस ऑफर में यूजर्स प्रीमियम ओटीटी एप की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
- वर्ष 2020 में फर्स्ट डे फर्स्ट शो सिनेमा देखे जाने की सर्विस को लांच किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
- पोस्टपेड प्लस प्लान लेने पर डाटा शेयरिंग फॅमिली प्लान की सुविधा प्राप्त होगी।
- पोस्टपेड प्लस प्लान लेने पर इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा सस्ते दर पर प्राप्त होगी।
Jio fiber Broadband Service Documents जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड आदि।
- निवास प्रमाण पत्र के रूप में बिजली का बिल / राशन कार्ड /बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी आदि।
Jio fiber Broadband Service Registration जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा रजिस्ट्रेशन
दोस्तों 5 सितम्बर 2019 से देश भर में जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड की सेवा पुरे देश प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन अभी से किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने बाद ऑनलाइन जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- जिओ गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा के रजिस्ट्रेशन लिए लिंक पर करिए।
- इस पेज में होम या वर्क एड्रेस में से एक विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद चयनित विकल्प के अनुसार एड्रेस लिखना होगा।
- इसके बाद पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।
- फिर अपना नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मेसेज आएगा। ओटिपी लिखने के बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी पर कंपनी की तरफ से मेसेज प्राप्त होगा कि आपके क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता होने पर आपको सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी।
योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
उत्तर प्रदेश मध्यान्ह भोजन योजना
गाजियाबाद आवासीय योजना 2019 में आवेदन