Jharkhand Ration Card Online Aavedan And Check Name In Ration Card List झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और राशन कार्ड लिस्ट 2019 में नाम जाँचना

Jharkhand Ration Card ke Liye Patrta,Jharkhand Ration Card Online Aavedan,  Online Check Name In Jharkhand Ration Card List, झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन,Jharkhand Ration Card ke Liye Documents, झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जाँचना

JHARKHAND KHADH AAPURTI VIBHAG IMAGE

Table Of Content

Jharkhand Ration Card Online Aavedan And Check Name In Ration Card List झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और राशन कार्ड लिस्ट 2019 में नाम जाँचना

झारखण्ड राज्य में लम्बे अतंराल के बाद दिसम्बर 2018 से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। राशन कार्ड द्वारा प्राप्त होने वाले सस्ते दरों के अनाज का लाभ जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए सर्वे के दौरान लाखों राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं। इनमें से कुछ मृत व्यक्तियों के नाम से, कुछ करोड़पतियों के नाम से और कुछ नागरिकों के नाम से डबल राशन कार्ड जारि थे। झारखण्ड राज्य के खाद आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी फर्जी राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है।अब झारखंड राज्य में बीपीएल और अन्त्योदय श्रेणी के राशन कार्ड के अतिरिक्त पीएच (प्रायोरिटी हाउसहोल्ड) राशनकार्ड कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आइये जाने झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन एवं राशन कार्ड सूची में नाम जाँचने की जानकारी।

Jharkhand Ration Card ke Liye Patrta झारखंड राशन कार्ड के लिए पात्रता 

  • झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राशनकार्ड के लिए परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के मोची/ मिस्त्री/ बोझा ढोने वाले / गृह श्रमिक/रिक्शा चालक/फेरीवाले / दर्जी/प्लम्बर/धोबी/ माली/कूड़ा चुनने वाले/ फुटपाथी दुकानदार।
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के असहाय /निराश्रित नागरिक।
  • 40% से अधिक विकलांगता वाले नागरिक जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी अथवा निजी निकाय में उच्च पदों पर नियुक्त न हो और न ऐसे पदों से सेवानिवृत हुआ हो ।
  • कुष्ट रोगी /कैंसर रोगी / एड्स पीड़ित जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर न भरता हो।
  • आदिम जाति के नागरिक जो किसी सरकारी अथवा निजी नौकरी से सेवानिवृत न हुआ हो अथवा कार्यरत हो।
  • सभी भिखारी और गृहविहीन नागरिक।

Jharkhand Ration Card ke Liye Documents  झारखंड राशन कार्ड के लिए दस्तावेज़ 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आय का प्रमाण पत्र
  • एलपीजी गैस कनेक्शन का नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड /बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • परिवार के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र /मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

Jharkhand Ration Card Online Aavedan  झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 

  • इस पेज में ऑनलाइन  सेवा विकल्प के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में गतिविधि का चयन करें विकल्प के तहत नया राशनकार्ड के लिए आवेदन विकल्प का चयन करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में अपना (आवेदक) मोबाइल नंबर लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए फॉर्म खुल कर आ जाएगा।

  • राशनकार्ड आवेदन फॉर्म को भरने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म नबर प्राप्त होगा। इस नंबर को आपको याद रखना होगा। इस नंबर के जरिये आप राशनकार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए  लिंक पर क्लिक करिये।

Jharkhand Ration Card List Online Check Name  झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम जाँचना 

  • इस पेज में कार्डधारक विकल्प के अंतर्गत राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करना है।

  • इस फॉर्म में अपने जिले का नाम, ब्लाक के नाम का चयन करने के बाद ग्राम/वार्ड नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद राशनकार्ड PH/AAY/WHITE में से अपनी श्रेणी के कार्ड या राशन कार्ड संख्या लिखने के बाद कैप्त्चा कोड लिखकर SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट में से आप अपने नाम को जाँच सकेंगे।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

तीर्थ यात्रा कायाकल्प एवं अध्यात्मिक संवर्धन मुहीम (प्रसाद)

राष्ट्रिय बाँस मिशन

केंद्र सरकार की गोबर धन योजना

Leave a Reply