link ration card to aadhar card, राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना, झारखण्ड राशन कार्ड, ration card se Aadhar card link documents, offline ration card se aadhar card link process,online ration card se aadhar card link process,jharkhand govt scheme, kendriya yojana, sarkari yojana
Table Of Content
Jharkhand: Online Link Ration Card To Aadhar card झारखण्ड: राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना
अभी तक परिवार की मुखिया महिला सदस्य के आधार कार्ड को हीं राशन कार्ड से लिंक करना होता था। इसी के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम से राशन की माप तय की जाती थी। किन्तु अब केंद्र सरकार द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना आवश्यक कर दिया गया है। सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को लागू करने का उद्देश्य राशन कार्ड से मिलने वाले राशन के आवंटन में पारदर्शिता लाना है। अब यदि परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं होगा तो उसके हिस्से का राशन नहीं प्राप्त हो सकेगा।
राशन कार्ड से आधार कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विधियों से लिंक किया जा सकता है। अपने जिले के पीडीएस केंद्र या अपने राशन कार्ड की दूकान पर जाकर किया जा सकता है। ऑफलाइन जिस सदस्य का आधार कार्ड लिंक करना है। उसके आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर जाना होगा। इसके अतिरिक्त आप घर बैठे ऑनलाइन अपने प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड में आधार कार्ड नंबर को अपडेट कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से झारखण्ड राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक किया जा सकता है। इसकी जानकारी आपके साथ शेयर कर रही हूँ।
Ration Card Se Aadhar Card Link Documents राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक के दस्तावेज़
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार की मुखिया महिला की पासपोर्ट साइज़ फोटो
Offline Ration Card Se Aadhar Card Link Process ऑफलाइन राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया
- राशन कार्डधारक को अपने राशन की दूकान पर सभी दस्तावेजों के साथ जाना होगा।
- दस्तावेजों में परिवार के सभी सदस्यों का या जिस सदस्य का आधार कार्ड लिंक करना हो, उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर जाना होगा।
- इसके अतिरिक्त राशन कार्ड की ओरिजिनल और फोटोकॉपी एवं परिवार की मुखिया महिला जिसके नाम से राशन कार्ड है। उसकी रंगीन फोटो भो साथ लेकर जाना होगा।
- यदि राशन कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटोकॉपी भी साथ लेकर जाना होगा।
- सभी दस्तावेजों को अपने पीडीएस की दूकान पर जमा करना होगा।
- फिंगरप्रिंट अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए देना पड़ सकता है।
- इसके बाद दस्तावेजों की जाँच करने के बाद प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगी।
Online Ration Card Se Aadhar Card Link Process ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया
- झारखण्ड राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए क्लिक करिए।
- इस पेज में ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर submit पर क्लिक करना होगा।
- अब click on edit for UID change विकल्प पर क्लिक करके आप आधार नंबर अपडेट कर सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
एनएसएफडीसी- शैक्षिणिक ऋण योजना
व्हाट्सएप नम्बर अप्रतिबंधित कैसे करें