Table Of Content
Janani Suraksha Yojana online Application 2022 जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना देश में वर्ष 2005 से संचालित है। योजना पर समय -समय बदलाव होने के क्रम में वर्ष 2017 -18 के निर्देशानुसार जानकारी का विवरण लेख में दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं का ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस के दिन सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। एमसीटीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड गर्भवती महिलाओं को ही जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त होगा।
योजना का संचालन राष्ट्रिय ग्रामीण स्वास्थ मिशन एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। योजना के तहत देश में आर्थिक – सामाजिक रूप से पिछड़े दस राज्यों को चिन्हित किया गया है। जहाँ शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है इन राज्यों को ईएजी (empowered action group) एवं एनई (northern eastern reason) राज्यों की आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं और सरकार के बीच कड़ी स्थापित करने के उद्देश्य से अधिकृत आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पहचान की गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जहाँ आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं, उन्हें जननी सुरक्षा योजना की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकृत किया गया है। आइये देखें योजना से सम्बंधित जानकारी।
Objective of Janani Suraksha Yojana जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य
जननी सुरक्षा योजना संचालित करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु के पोषण हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करना है। महिलाओं के प्रसव के दौरान होने वाली कुपोषण एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने का प्रयास करना है।
जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) सौ प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना है। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसूति पूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान संस्थागत देखभाल एवं प्रसव के बाद देखभाल के साथ -साथ नकद सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
Free services of Janani Shishu Suraksha Yojana जननी शिशु सुरक्षा योजना की निशुल्क सेवाएं
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं –
गर्भवती महिलाओं के लिए –
- मुफ़्त और कैशलेस डिलीवरी
- मुफ्त सी-सेक्शन
- मुफ्त दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं
- नि: शुल्क निदान
- स्वास्थ्य संस्थानों में ठहरने के दौरान नि:शुल्क भोजन
- रक्त का निःशुल्क प्रावधान
- उपयोगकर्ता शुल्क से छूट
- घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक मुफ्त परिवहन
- रेफरल के मामले में सुविधाओं के बीच मुफ्त परिवहन
- 48 घंटे रुकने के बाद संस्थानों से घर तक फ्री ड्रॉप बैक
जन्म के 30 दिन बाद तक बीमार नवजात शिशुओं के लिए नि:शुल्क सेवाएं –
- मुफ्त इलाज
- मुफ्त दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं
- नि: शुल्क निदान
- रक्त का निःशुल्क प्रावधान
- उपयोगकर्ता शुल्क से छूट
- घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक मुफ्त परिवहन
- रेफरल के मामले में सुविधाओं के बीच मुफ्त परिवहन
- संस्थानों से घर तक फ्री ड्रॉप बैक
Features of Janani Suraksha Yojana जननी सुरक्षा योजना की विशेषताएं
- निम्न संस्थागत प्रसव दर वाले राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तरांचल और उत्तर प्रदेश, असम उड़ीसा और जम्मू कश्मीर की बीपीएल वर्ग की गर्भवती महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से निम्न प्रदर्शन वाले राज्यों के रूप में चिन्हित किया गया है। अन्य राज्यों को योजना अंतर्गत उच्च प्रदर्शन वाले राज्यों (एचपीएस) के रूप में चिन्हित किया गया है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक गर्भवती महिला के पास एमसीएच कार्ड (मदर एन्ड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड) के साथ ही जननी सुरक्षा कार्ड होना आवश्यक है।
- नकद आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए एचपीएस चिन्हित राज्यों के जेएसवाई पात्रता के प्रमाण के तौर पर बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है। जिन राज्यों /केंद्र शासित राज्यों में बीपीएल कार्ड अभी तक जारी नहीं किये गए हैं। उन राज्यों के गरीब गर्भवती महिलाओं को ग्राम प्रधान या वार्ड सदस्य द्वारा जरूरतमंद होने का प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
- जननी सुरक्षा योजना से सम्बंधित समस्त आर्थिक लाभ की धनराशि गर्भवती महिला के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।
Financial assistance amount for institutional delivery संस्थागत प्रसव के लिए आर्थिक सहायता राशि
Eligibility for Janani Suraksha Yojana जननी सुरक्षा योजना की पात्रता
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारो की गर्भवती महिलायें।
- गर्भवती महिला की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- सरकारी अस्पताल, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र आदि योजना के तहत चयनित स्वास्थ्य संसथान में गर्भावस्था के दौरान जॉंच एवं प्रसव करवाने पर योजना के लाभ की पात्र मानी जाएंगी।
- गर्भवती महिला के पास एमसीएच कार्ड (मदर एन्ड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड) के साथ ही जननी सुरक्षा कार्ड होना आवश्यक है।
Janani Suraksha Yojana Documents जननी सुरक्षा योजना डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- प्रसूति के नाम से बैंक अकाउंट के पहले पेज की फोटोकॉपी
Janani Suraksha Yojana Application जननी सुरक्षा योजना आवेदन
- गर्भवती महिला को अपने क्षेत्रीय सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में गर्भावस्था के दौरान जाँच के लिए जानी सुरक्षा कार्ड बनवाना होगा। कार्ड बनाने के क्रम में सम्बंधित अस्तपताल की स्टाफ नर्स द्वारा जननी सुरक्षा योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा।
- घर में स्वास्थ्य संसथान की नर्स /एएनएम / मिडवाइफ द्वारा प्रसव होने की दशा में उपस्थित नर्स/मिडवाइफ/ आशा कार्यकर्त्ता द्वारा प्रसूति का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा।
जेएसवाई की जानकारी का स्त्रोत : नेशनल स्वास्थ मिशन
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :
ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार
अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
जननी सुरक्षा योजना की पात्रता क्या है ?
- योजना के तहत 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र की गर्भवती महिलाये पात्र होंगी।
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारो की गर्भवती महिलायें।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एमसीएच कार्ड के साथ ही जननी सुरक्षा कार्ड होना आवश्यक है।
जननी सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स आवश्यक हैं ?
- गर्भवती महिला के नाम से बैंक अकाउंट के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?
गर्भवती महिला द्वारा अपने क्षेत्रीय चिकित्सालय में जाँच करवाने के दौरान उपस्थित स्टाफ नर्स द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय आशा कार्यकर्त्ता / आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से संपर्क करने पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई,janani suraksha yojana, jsy, jsy ka uddeshya, janani suraksha yojana ki visheshtaayen, jsy eligibility, jsy registration documents, janani shishu suraksha karykram ki muft sewa, jsy registration process, bpl scheme, nhm scheme, mukhyamantri yojana, Financial assistance amount for institutional delivery pradhanmantri yojana, sarkari yojana, kendriya yojana