How To Apply Medical Store license Online मेडिकल स्टोर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

Medical store license, online application process for drugs license, मेडिकल स्टोर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन, eligibility for medical store license, documents required for license, medical store business registration,medical store business terms & condition, kendriya yojana, sarkari yojana,drug license, uttar pradesh drug license application, online aavedan medical store license

medical store license webportal pics

Table Of Content

 How To Apply Medical Store license Online मेडिकल स्टोर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन  

भारत में मेडिकल स्टोर बिजनेस चार प्रकार के स्टोर खोलकर किया जा सकता है। टाउनशिप फार्मेसी, हॉस्पिटल फार्मेसी, चेन फार्मेसी और स्टैंड अलोन फार्मेसी स्टोर। मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होना आवश्यक है। तभी आप मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस केन्द्रीय और राज्य स्तरीय औषधि मानक संगठन द्वारा जारी किया जाता है। लाइसेंस दो प्रकार का प्राप्त किया जा सकता है। रिटेल ड्रग लाइसेंस (RDL) और व्होलसेल ड्रग लाइसेंस (WDL) इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश में  मेडिकल स्टोर लाइसेंस प्केराप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी आपके साथ शेयर करुँगी।

Eligibility For Medical Store license  मेडिकल स्टोर लाइसेंस की पात्रता

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी (D Pharma)
  • ग्रेजुएशन इन फार्मेसी (B Pharma)
  • मास्टर्स इन फार्मेसी (M Pharma)

उपर्युक्त में से कोई भी डिग्री होने पर हीं मेडिकल स्टोर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

Documents For Medical Store license  मेडिकल स्टोर लाइसेंस के दस्तावेज़ 

  • आवेदक का नाम, एड्रेस, पद और हस्ताक्षर किये हुए कवर लैटर
  • ड्रग लाइसेंस के फीस के चालान की फोटोकॉपी
  • बिजनेस प्लान की फोटोकॉपी
  • दूकान के दस्तावेज़ यदि किराए पर है तो एग्रीमेंट पेपर
  • फार्मासिस्ट का शपथ पत्र
  • फार्म की डिग्री के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • यदि मेडिकल स्टोर के लिए फार्मासिस्ट नियुक्त किया है तो फार्मासिस्ट का नियुक्ति पत्र
  • रेफ्रीजिरेटर खरीदने की रसीद
  • पासपोर्ट साइज़ दो रंगीन फोटो

Medical Store Business Registration  मेडिकल स्टोर बिजनेस रजिस्ट्रेशन 

मेडिकल स्टोर बिजनेस को चार प्रकार की श्रेणी के अंतर्गत रजिस्टर करवाया जा सकता है-

टाउनशिप फार्मेसी :

इस श्रेणी के अंतर्गत किसी इलाके विशेष में खोला गया मेडिकल स्टोर आता है। जो उस इलाके के निवासियों से सम्बंधित दवाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।

हॉस्पिटल फार्मेसी :

इस प्रकार की मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल के अन्दर होती है और उस हॉस्पिटल के मरीजों की दवाओं की पूर्ति करती है।

स्टैंड अलोन फार्मेसी :

इस प्रकार के मेडिकल स्टोर रिहायशी इलाकों में होते हैं। जैसे कॉलोनी के अन्दर या आसपास।

चेन फार्मेसी :

इस प्रकार के मेडिकल शॉप की शाखाएं देश या राज्य के अन्दर एक या एक से ज्यादा होती है। जो अपना ब्रांड नेम रखती है और उस ब्रांड नेम की फ्रंचाइजी देकर अपने बिजनेस का विस्तार करती हैं। जैसे -अपोलो फार्मेसी , संजीवनी फार्मेसी , सिप्ला फार्मेसी आदि।

Medical Store Terms & Condition   मेडिकल स्टोर के लिए आवश्यक शर्ते 

  • मेडिकल स्टोर में रेफ्रीजिरेटर और एयर कंडीशनर होना अनिवार्य है।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवशयक होगा।
  • फार्मासिस्ट की डिग्री होना आवश्यक है।
  • दुकान के कार्यकारी घंटे में फार्मासिस्ट का दूकान पर उपस्थित होना आवश्यक है।

Medical store license online application  मेडिकल स्टोर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन 

  • उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टोर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद save विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसकी हार्ड कॉपी रखना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म को submit विकल्प पर क्लिक करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर की सहायता से आवेदन फॉर्म की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन नंबर काम आएगी।
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के 15 दिनों के अन्दर आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न करके अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके आवेदन स्वीकार होने की सूचना आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर सूचना के माध्यम से प्राप्त होगी।

लाइसेंस से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए टोलफ्री नंबर और ईमेल आईडी का प्रयोग किया जा सकता है –

1800 – 180 – 5533

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हिमाचल प्रदेश पुष्प क्रान्ति योजना

मर्चेंट नेवी में करियर के विकल्प

फार्मासिस्ट खोल सकेंगे फार्मा क्लिनिक

Leave a Reply