Table Of Content
How to add new name in PM Kisan Yojanaपीएम किसान योजना में नया नाम कैसे जोड़े
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसका संचालन 1 दिसंबर 2018 को किया गया था। इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 / – की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।योजना के लिए परिवार की परिभाषा से तात्पर्य पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे से है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत निर्धारित मानदंडों के आधार पर देश के सभी किसानों को शामिल किया जाता है। आर्थिक सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर प्रक्रिया से ऑनलाइन भेजी जाती है। अतः पात्र किसानों के नाम से किसी भी राष्ट्रिय अथवा सहकारी,ग्रामीण बैंक में खाता होना आवश्यक है। बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए। बैंक खाता और आधार कार्ड से एक ही मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है। लिंक्ड मोबाइल नंबर चालू दशा में होना आवश्यक है। तभी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। आइये देखें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नया नाम ऑनलाइन जोड़ने की जानकारी।
PM Kisan Yojana Eligibility पीएम किसान योजना की पात्रता
- देश के सभी वर्गों के किसान।
- किसान परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसान परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी/ निजी अथवा सरकारी मंत्रालय में उच्च पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसान के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
PM Kisan Yojana Ineligibility पीएम किसान योजना की अपात्रता
- सभी संस्थागत भूमि धारक।
- पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्य सभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)।
- सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000/- रुपये या अधिक है।
- पिछले वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी किसान परिवार पात्र नहीं होंगे।
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत पेशेवर।
PM Kisan Yojana Documents पीएम किसान योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- किसान का वोटर आईडी कार्ड
- किसान के परिवार का राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कृषि भूमि के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आवेदक किसान के नाम का बैंक खाता
- किसान के वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kisan Yojana New Registration पीएम किसान योजना में नया नाम कैसे जोड़े
- योजना में नया नाम जोड़ने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज में दिए शीर्षक किसानो के लिए के अंतर्गत नया किसान पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया किसान पंजीकरण फॉर्म में रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन और अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन में से अपनी पात्रता के अनुसार विकल्प का चयन करने के लिए रेडियो बटन/गोले के निशान पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने क्षेत्रीय भाषा में पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए भाषा का चयन करें/select language विकल्प के अंतर्गत भाषा को सेलेक्ट करें।
- फिर फॉर्म में आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर लिखने और राज्य का चयन करें और इमेज टेक्स्ट लिखने के बाद get otp विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद ओटीपी लिखने के बाद verify otp विकल्प पर क्लिक करें।
- पहले से आप योजना में पंजीकृत होने पर आपसे सम्बंधित सभी डिटेल खुल कर आ जाएगा।
- यदि पहली बार पंजीकरण फॉर्म भर रहें हैं, तो आपको फॉर्म में दिए नया पंजीकरण विकल्प के नीचे yes बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- अब फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें और submit विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पावती का रसीद खुल जाएगा। इस में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा। इस रसीद को डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित रखें। इस पंजीकरण संख्या की सहायता से आवेदन की स्थिति का पता लगाने में मदद मिलेगी।
Self registered farmers Application status स्वयं पंजीकृत किसान आवेदन की स्थिति
- आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं, पता करने के लिए किसानो के लिए शीर्षक के अंतर्गत दिए विकल्प पर self registered farmers status/through csc क्लिक करें।
- अब self registered farmers status/through csc के अंतर्गत आवेदन की स्थिति जाँचने का फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आधार कार्ड नंबर और इमेज टेक्स्ट लिखने के बाद search विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप योजना में आपके आवेदन स्वीकार किये जाने की स्थिति जाँच सकेंगे।
पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर : 155261 / 011-24300606
पीएम किसान योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :
पीएम किसान योजना में ओटीपी बेस्ड ekyc प्रक्रिया
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
पीएम किसान योजना में नए किसान नाम कैसे जोड़ सकते हैं?
पीएम किसान योजना में नए किसान का नाम जोड़ने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट में दिए शीर्षक किसानो के लिए के अंतर्गत नए नया किसान पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
पीएम किसान योजना की पात्रता क्या है?
पीएम किसान योजना में देश के सभी किसान पात्र हैं।
पीएम किसान योजना की अपात्रता की शर्ते क्या हैं?
किसी भी सरकारी नौकरी या निजी नौकरी में उच्च पद पर कार्यरत कर्मचारी योजना के पात्र नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त आयकर प्रदाता किसान परिवार और सेवानिवृत्त किसान जिनकी पेंशन राशि मासिक रु 10 हज़ार से अधिक हो, योजना के पात्र नहीं होंगे।
क्या पीएम किसान योजना में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है?
हाँ, बिना आधार कार्ड के योजना में पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।
पीएम किसान योजना, pm kisan yojan, pradhanmantri yojana, pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan yojana apatrta, pm kisan yojana documents, pm kisan yojana patrta, pm kisan yojana , pm kisan yojana labharthi ki sthiti, pm kisan yojana online panjikaran, pm kisan yojana online aavedan, self registered farmers application status,पंजीकृत किसान आवेदन की स्थिति, pm kisan yojana mein naya naam kaise jodna, how to add new name in pm kisan yojana