How Dangerous Is Corona for Asthma Patients अस्थमा रोगियों के लिए कोरोना कितना खतरनाक है

corona virus, corona virus infection, kovid 19 disease, How to stay safe from corona virus infection in asthma, अस्थमा रोगी कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे सुरक्षित रहें, Corona Infection Risk of Smokers,stay safe from corona virus infection in Diabetes, कोरोना संक्रमण से डायबिटीज रोगी कैसे सुरक्षित रहें,कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा किसे ज्यादा है

corona virus danger for asthma patient  pics

Table Of Content

How Dangerous Is Corona for Asthma Patients अस्थमा रोगियों के लिए कोरोना कितना खतरनाक है

कोविड 19 रोग से कोई भी व्यक्ति पीड़ित हो सकता है किन्तु जो लोग उम्रदराज हैं या दिल के रोगी, डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर हालत गंभीर होने के ज्यादा खतरा है।  द लांसेट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार  चीन के वुहान शहर में  कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों में ज्यादातर लोग उम्रदराज , ह्रदय रोग, हाई ब्लडप्रेशर,डायबिटीज जैसी बीमारीयों से पीड़ित थे। इसके अतिरिक्त ज्यादातर कोविद 19 के मरीज पुरुष थे। हमारे देश में डायबिटीज के रोगियों की संख्या बहुत अधिक है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अनुसार भारत में वर्ष 2019 तक मधुमेह रोगियों की संख्या 7.7 करोड़ थी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में ज्यादातर लोगों को डायबिटीज पाई गयी है। वर्ष 2018 के ग्लोबल अस्थमा रिपोर्ट केअनुसार भारत में अस्थमा के रोगियों की संख्या 1.31 करोड़ थी जिनमें से 2 प्रतिशत वयस्क और 6 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं। यदि आपको भी लम्बे समय से कोई बीमारी है। तो आइये जाने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के क्या करना चाहिए ?

How to stay safe from corona virus infection in asthma अस्थमा रोगी कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे सुरक्षित रहें  

जो लोग अस्थमा (दमा) रोग से पीड़ित हैं। उन्हें डॉक्टर द्वारा बताये गए इन्हेलर का प्रयोग करते रहना चाहिए। इन्हेलर को हर समय अपने साथ रखना आवश्यक है। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली साँस की तकलीफ होने का खतरा कम रहेगा। यदि इन्हेलर का उपयोग नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह के अनुसार करने पर भी अस्थमा का दौरा बढ़ने लगे, तो कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारि हेल्पलाइन नंबर 91-11-2397 8046 पर संपर्क करना चाहिए।

How to stay safe from corona virus infection in Diabetes  डायबिटीज रोगी कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे सुरक्षित रहें  

डायबिटीज (मधुमेह) के रोगियों के लिए कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा बन सकता है। अतः कोविड/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए खांसी होने, बुखार या साँस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त ब्लड शुगर को नापते रहना चाहिए। आवश्यक हो तो कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Corona Infection Risk of Smokers धुम्रपान करने वालो कोरोना संक्रमण का खतरा

धुम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस या कोविड 19 के संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है। क्योंकि धुम्रपान करने वालों को साँस से सम्बन्धी संक्रमण जल्दी होने का खतरा रहता है। इसके अतिरिक्त निमोनिया होने की भी संभावना धुम्रपान का सेवन ना करने वालों की अपेक्षा अधिक रहती है। क्योकि धुम्रपान सेवन से फेफड़े कमजोर हो जाते है। जिसके कारण वायरस संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाने की संभावना होगी।

उम्रदराज लोगों, हाई ब्लडप्रेशर, साँस सम्बन्धी बीमारी, डायबिटीज, दिल की बीमारी जैसी समस्या से ग्रस्त होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली कमजोर हो जाती है। इसी कारण किसी लम्बी बीमारी से जूझ रहे लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है। क्योंकि कोरोना वायरस/कोविड 19 संक्रमण का असर गले, साँस की नली एवं फेफड़ों पर होता है। जिसके कारण बुखार, साँस लेने में दिक्कत, बदन दर्द,सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस रोग से संक्रमित रोगियों को साँस लेने में मदद पहुँचाने की कोशिश की जाती है। इसके अतिरिक्त रोगी की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी होने पर शरीर वायरस को मारने में सक्षम रहता है। जिसके कारण कोविड 19 बीमारी ठीक हो जाती है।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

कोरोना वायरस शरीर को संक्रमित कैसे करता है

कोरोना वायरस शरीर को संक्रमित कैसे करता है

कोरोना वायरस से जुड़ी प्रमुख जानकारी

 

 

 

 

Leave a Reply