Himachal Saur Sinchai Subsidy Scheme 2020 हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना 2020

saur sinchai subsidy scheme, hp saur sinchai subsidy yojana, himachal saur sinchai subsidy yojana, सौर सिंचाई सब्सिडी योजना, हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना 2020,  himachal saur sinchai subsidy yojana 2020 application, हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना आवेदन, imachal saur sinchai subsidy yojana benefits, himachal saur sinchai subsidy yojana documents, himachal govt scheme, sarkari yojana, pradhanmantri yojana, kisan yojana, mukhyamantri yojana

hp saur sinchai scheme pics

Table Of Content

Himachal Saur Sinchai Subsidy Scheme 2020 हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना 2020

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में सौर सिंचाई योजना शुरू की गयी है। योजना का उद्देश्य राज्य के दूर -दराज के इलाकों के खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है। अभी तक किसान बिजली अथवा डीजल के प्रयोग से चलित सिंचाई पम्प का प्रयोग करे हैं। जिससे फसलों की सिंचाई की लागत अधिक आती है। फलस्वरूप कृषि लागत बढ़ जाती है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के मिशन वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में खेतों में नए तकनीक के उपयोग से कम लागत में अधिक फसल उपज की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। हिमाचल सौर सिंचाई योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक  224 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अतिरिक्त राज्य के दूर -दराज के इलाकों में जहाँ बिजली की पहुँच नहीं है, वहाँ पीएम कुसुम योजना (किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना शुरू की गयी है। जिससे किसानो के खेतों तक पानी की पहुँच होने से किसान ज्यादा से ज्यादा नकदी फसलों की खेती करने में सक्षम हो सकें। जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके। किसान सौर सिंचाई योजना के तहत सौर उर्जा वाले पम्प की खरीद पर किसानों को 80-90% तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।आइये जाने योजना की जानकारी।

Himachal Saur Sinchai Subsidy Scheme Benefits  हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना के लाभ 

  • योजना के तहत सिंचाई के लिए सौर उर्जा पम्प लगवाने पर सीमांत एवं लघु किसानों को 90 % अनुदान प्राप्त होगा।
  • राज्य के माध्यम एवं बड़े किसानों को सौर उर्जा पम्प खेतों में लगवाने पर 80 % अनुदान प्राप्त होगा।
  • सामुदायिक स्तर पर सौर उर्जा सिंचाई पम्प लगवाने पर सौ प्रतिशत खर्च सरकार वहन करेगी। अर्थात किसानों को अपने पास से कोई धनराशि नहीं देना होगा।
  • योजना के तहत एक से दस हॉर्स पॉवर के सौर उर्जा सिंचाई पम्प पर अनुदान प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

Himachal Saur Sinchai Subsidy Scheme Documents हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना डाक्यूमेंट्स 

  • हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक किसान द्वारा स्वप्रमाणित किया हुआ आधार कार्ड की प्रति
  • कृषि भूमि के दस्तावेज जैसे – ततीमा व् जमाबंदी
  • स्वयं प्रमाणित किया हुआ राशन कार्ड की प्रति
  • बैंक अकाउंट के पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी
  • आवेदक किसान के वर्तमान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्टाम्प पेपर पर बना कृषक शपथ पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र

Himachal Saur Sinchai Subsidy Scheme Application हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना आवेदन 

  • सौर सिंचाई पम्प सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को उप-मंडल भू- संरक्षण अधिकारी के कार्यालय से योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म में आवश्यक डाक्यूमेंट्स और कृषक शपथ पत्र आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद अपने नजदीकी उप -मंडल भू -संरक्षण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • कृषक शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर बनवाना होगा।
  • योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए जिला के कृषि उप निर्देशक, उप -मंडल भू -संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास खंड के कृषि अधिकारी अथवा कृषि निर्देशक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना के स्त्रोत की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन 2020-21

ट्रांसजेंडर पर्सन्स के लिए राष्ट्रिय पोर्टल का शुभारम्भ

प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव योजना

 

Leave a Reply