himachal govt scheme, grihini suvidha yojana, hp grihini suvidha yojana, grihini suvidha yojana eligibility,grihini suvidha yojana documents, grihini suvidha yojana application, grihini suvidha yojana aavedan,हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, himachal free lpg gas connection yojana, mukhyamantri yojana, sarkari yojana
Table Of Content
Himachal Grihini Suvidha Yojana हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना
मोदी सरकार द्वारा पहले कार्यकाल में बीपीएल श्रेणी की ग्रामीण महिलाओं के लिए उज्जवला योजना शुरू की गयी थी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन देने की योजना संचालित की गयी है। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की 1.36 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसके बाद भी प्रदेश के बहुत से गरीब परिवार इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। इस को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत अभी तक 2.76 लाख परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बीहड़ पर्वतीय इलाको में रहने वाले परिवारों तक योजना का लाभ पहुँचाना है। जिससे भोजन पकाने के लिए ईंधन हेतु पेड़ों की कटान पर पूर्णतयः नियंत्रण पाया जा सके और पर्यावरण संरक्षण के साथ हीं महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिल सके। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गृहिणी सुविधा योजना के तहत फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ दो बर्नर वाले गैस स्टोव भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 8 जनवरी 2019 में की गयी थी। योजना के तहत आगामी दो वर्षों में हिमाचल सभी बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।
Himachal Grihini Suvidha Yojana Eligibility हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता
- प्रदेश के सभी बीपीएल परिवार
- उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए परिवार
- हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी परिवार
Himachal Grihini Suvidha Yojana Documents हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना दस्तावेज़
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली का बिल /आधार कार्ड /लीज एग्रीमेंट/आवास रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट / ड्राइविंग लाइसेंस आदि में किसी एक की फोटोकॉपी
- पहचान प्रमाण पात्र के तौर पर हिमाचल आईडी कार्ड/ आधार कार्ड /पैन कार्ड आदि कोई भी फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाते के पहले पेज की फोटो कॉपी
- वर्तमान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
Himachal Grihini Suvidha Yojana Application हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आवेदन
- गृहिणी सुविधा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकालना होगा।
- इसके बाद केवाईसी डिटेल के अंतर्गत नाम,पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाते का विवरण, राशन कार्ड विवरण आदि लिखना होगा। आप जिस पहचान पत्र का विवरण फॉर्म में लिख रहीं हों उसी के अनुसार अपना नाम फॉर्म में भरना होगा।
- केवाईसी फॉर्म भरने के बाद निकट के एलपीजी एजेंसी में जमा करना होगा। फिर एलपीजी डीलर द्वारा आवेदन पत्र पावती का रसीद दिया जाएगा।
- इस रसीद में आवेदन पत्र संख्या लिखा होगा। जिसकी सहयता से आवेदन स्वीकार होने की स्थिति का पता लगाने में मदद मिलेगी।
योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :
म.प्र. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
बकरियों में होने वाले रोग के रोकथाम की जानकारी