Haryana Sarkar ki Eunuchs pension scheme हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना

Haryana Sarkar ki Eunuchs pension scheme, Eunuchs pension scheme, Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension Scheme ki Patrta, हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना, Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension ke Liye Documents, Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension Yojana Mein Aavedan, किन्नर पेंशन योजना में आवेदन, आवेदन की स्थिति जाँचना, Track Eunuchs Pension Application Form

kinner पेंशन योजना PICS

 

 

Table Of Content

Haryana Sarkar ki Eunuchs pension scheme हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना

हरियाणा राज्य में किन्नरों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से किन्नर पेंशन योजना की शुरुआत वर्ष 2006 से की गयी है।  इस योजना के तहत पेंशन की शुरुआत रूपए 300 से की गई थी। जो  वर्ष 2018 में बढ़कर रूपए 2000 हो गई है। पेंशन की रकम प्रति किन्नर मासिक रूपए 2000 हरियाणा सरकार द्वारा दी जाती है। हरियाणा राज्य में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत संचालित (सीएससी)  की स्थापना की गई है। आवेदक अपनी सुविधानुसार निकट के सीएससी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके भी योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि आप सीएससी केंद्र की कतार में खड़े होने से बचना चाहते हैं। तो आइये जाने स्वयं पेंशन योजना में आवेदन करने की जानकारी।

Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension Scheme ki Patrta  हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना की पात्रता 

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके आलावा पेंशन लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय से लेकर पूर्व के पाँच वर्ष तक हरियाणा राज्य में निवास करना आवश्यक होगा।
  • किन्नर पेंशन योजना के आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम से हरियाणा राज्य के किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension ke Liye Documents  हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना के लिए दस्तावेज़ 

  • हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के  पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड /राशन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • किन्नर होने का प्रमाण पत्र हरियाणा राज्य के जिला चिकित्सा अधिकारी /सिविल सर्जन से प्रमाणित होना आवश्यक होगा
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड होना आवश्यक होगा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • वर्तमान का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

Haryana Sarkar ki Eunuchs Pension Yojana Mein Aavedan  हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना में आवेदन 

 

  • इस पेज में Pension Portal विकल्प पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में Application Forms विकल्प पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में Download Application Form For Eunuchs Allowance विकल्प पर क्लिक करिए।

  • इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा।
  • फिर  आवेदन फॉर्म पर अपने जिले के सरपंच /एमसी /नम्बरदार से हस्ताक्षर करवाना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने ब्लाक /जिले के सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय (DSWO) में जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म जमा करते वक्त या फॉर्म जैम करने के बाद आवेदन फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर पर रिफरेन्स आईडी प्राप्त होगा।
  • इस आईडी के द्वारा आप आपने आवेदन पत्र की विभाग द्वारा स्वीकृति की स्थिति जाँच कर सकेंगे।

     Track Application Form   आवेदन की स्थिति जाँचना 

  • किन्नर पेंशन योजना में आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए Antyoday Saral वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस फॉर्म में विभाग के नाम के तहत SOCIAL JUSTICE AND EMPOWERMENT विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर Eunuchs Allowance विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद Application Reference ID लिखना होगा।
  • फिर CHECK STATUS विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना में आवेदन की प्रक्रिया

हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना

हरियाणा बौना पेंशन योजना

 

 

 

 

 

 

 

9

 

 

Leave a Reply