free education scheme, मुफ्त शिक्षा योजना, muft shiksha yojana kya hai, muft shiksha yojana uddeshya, muft shiksha yojana implementation,muft shiksha yojana eligibility, muft shiksha yojana documents, free education scheme application, haryana govt scheme, sarkari yojana, kendriya yojana, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, bpl yojana, shiksha yojana
Table Of Content
Haryana Free Education Scheme 2022 हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2022
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की गयी है। योजना के तहत 1 लाख 80 हज़ार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। बच्चो को मुफ्त शिक्षा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बच्चे के परिवार का परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। गौरतलब है कि देश में 134 -A शिक्षा के अधिकार नियम के तहत बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त प्रवेश दिए जाने योजना है। जिसके तहत निजी स्कूलों को 10% सीट बीपीएल श्रेणी के मेधावी बच्चों के रिजर्व रखना होता है। निजी स्कूलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा राज्य में 28 मर्च 2022 से इस योजना को बंद किये जाने अधिसूचना जारी कर दी गयी। हरियाणा राज्य में बीपीएल श्रेणी के परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा 22 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। आइये देखें योजना से सम्बंधित अब तक की जानकारी।
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना का उद्देश्य Haryana Free Education Scheme Objective
- राज्य के गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ प्रदान करना है।
- केजी से पीजी योजना के तहत किंडरगार्टन से स्नातोकत्तर स्तर तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है।
- आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को जेईई प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा जैसे परीक्षाओ में हिस्सेदारी करने का अवसर प्राप्त हो सकें।
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना क्रियान्वयन Haryana Free Education Scheme Implementation
- नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में शिक्षण संस्थानों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।
- मुफ्त शिक्षा योजना के पहले चरण में हरियाणा के 4 विश्वविद्यालयों में केजी से पीजी तक की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी।
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा गरीब बच्चों के मुफ्त शिक्षा योजना के अंतर्गत सत्र 2021 -2022 के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना पात्रता Haryana Free Education Scheme Eligibility
- हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- 1 लाख 80 हजार वार्षिक से कम आय वाले परिवार के बच्चे।
- योजना के तहत पात्रता का निर्धारण परिवार पहचान पत्र से सत्यापित किया जाएगा।
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना डाक्यूमेंट्स Haryana Free Education Scheme Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- अभ्यर्थी के परिवार का राशन कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- हरियाणा राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना आवेदन Haryana Free Education Scheme Application
अभी तक हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। योजना की अभी घोषणा की गयी है। योजना के तहत आवेदन फॉर्म एवं योजना की गाइडलाइन्स जारी होने पर आगे की जानकारी अपडेट की जायेगी।
जानकारी का स्त्रोत : ट्विटर
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
https://youtu.be/x7t1vBCCXcU
अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में