Haryana E-Karma Yojana 2022 Online Registration हरियाणा ई-कर्मा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

E-Karma Yojana,  E-Karma Yojana kya hai, ई-कर्मा योजना क्या है,Haryana E-Karma Yojana, E-Karma Yojana Eligibility, E-Karma Yojana Documents, e-Karma Yojana Online application process, हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन, rojgar prashikshan yojana, graduate student software technology training scheme, freelancing work training scheme, hayana govt scheme,state govt scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana हरियाणा ई-कर्मा  

Table Of Content

Haryana E-Karma Yojana 2022 Online Registration हरियाणा ई-कर्मा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में ई -कर्मा योजना की शुरुआत की गयी है। योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षित युवाओं को ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के विषयों की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना है। जिससे बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके। गौरतलब है कि फ्रीलांसिंग वर्क के लिए कार्यालय जाने की अनिवार्यता नहीं होती है। अपनी सुविधानुसार घर से ही कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से कंपनी से जुड़कर कार्य किया जा सकता है। जिसके एवज में कंपनी द्वारा पेमेंट ऑनलाइन फ्रीलांसर के बैंक अकाउंट में कर दिया जाता है। इस योजना में ट्रेनिंग प्राप्त कर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। आइये जाने योजना के अंतर्गत टैनिंग प्राप्त करने के लिए आवेदन की जानकारी।  

Haryana E-Karma Yojana kya hai  हरियाणा ई-कर्मा योजना क्या है?

  योजना के तहत 3000 युवाओं को प्रक्षिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विषयों अनुसार 4 – 6 का कौशल विकास प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। ई -कर्मा योजना का क्रियान्वयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा और एपवर्क्स आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राज्य के सरकारी कॉलेजों में पाँच ई -कर्मा निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जाएंगे। ई – कर्मा  योजना का उद्देश्य हरियाणा के बेरोजगार स्नातक/स्नातकोत्तर युवाओं को upwork.com, Guru.com, freelancer.com जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर शिक्षित करना और फ्रीलांसिंग/स्वरोजगार/रोजगार के अवसर पैदा करना है। ई -कर्मा कार्यक्रम बेरोजगार स्नातकों को शिक्षित करने के लिए काम करेगा  इसका उद्देश्य इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिंग कार्य अवसरों के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। जिससे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के  बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके।  

Haryana E-Karma Yojana Eligibility हरियाणा ई-कर्मा योजना की पात्रता 

  • कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थी / स्नातक पास / स्नातकोत्तर पास / कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके विद्यार्थी।
  • हरियाणा के मूल निवासी विद्यार्थी।
  • आवेदक की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

Haryana E-Karma Yojana Documents  हरियाणा ई-कर्मा योजना डाक्यूमेंट्स 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

 

Haryana E-Karma Yojana Online Application Process हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • ई -कर्मा योजना में प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए e – Karma वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर लॉगिन पेज में दिए रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • फिर ई -कर्मा योजना के होम पेज पर जाकर उपलब्ध कोर्सेज में से अपन पसंद के कोर्स के नीचे दिए Apply Now विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाये गए यूज़र नेम और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद ई -कर्मा योजना का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब दूसरे पेज में आवेदन सफल हुआ का मैसेज के साथ आवेदन संख्या लिखा हुआ आएगा। दिए गए आवेदन संख्या को कंप्यूटर में सुरक्षित कर लेना है। जिससे आवेदन संख्या की सहायता से आवेदन से सम्बंधित जानकारी का पता लगाया जा सके।

  ई -कर्मा योजना प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी का लिंक

ई -कर्मा योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक   

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में :  

 

राजस्थान पुलिस मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

 

म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

 

बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना