Hamaari Beti Yojana हमारी बेटी योजना

Hamari Beti Yojana Application form, हमारी बेटी योजना,  हमारी बेटी योजना में आवेदन,  mukhyamantri hamari beti yojana, Rajasthan sarkar ki yojana, betiyon ki yojana, Hamari Beti Yojana ki visheshtaye, sarkari yojana, Hamari Beti Yojana ki Patrata, Hamari Beti Yojana ke Documents

hamari beti yojana pics

Table Of Content

Hamaari Beti Yojana हमारी बेटी योजना  

केंद्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम के अंतर्रागत राजस्थान राज्य में हमारी बेटी योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना के तहत प्रदेश की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम तीन टोपर छात्राओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। योजना का उद्देश्य प्रदेश की छात्राओं के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में आर्थिक मदद करना है। हमारी बेटी योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों से 3 मेधावी छात्राओं का चयन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चयनित मेधावी छात्राओं में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सबसे अधिक अंक  प्राप्त  करने वाली दो छात्राओं के अतिरिक्त एक छात्रा बीपीएल श्रेणी की छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली और एक छात्रा का जिले में अनाथ छात्राओं की मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शामिल की जायेगी। अनाथ छात्रा को योजना के तहत शामिल किये जाने का प्रावधान जून 2018 से किया गया है। इस प्रकार राजस्थान प्रदेश के 33 जिलो से 99 छात्राओं के स्थान पर जून 2018 से हमारी बेटी योजना के लाभ के लिए राज्य की 102 छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित छात्राओं को दसवीं के बाद खेल एवं इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि प्रोफेशनल कोर्स की प्रतियोगी परीक्षा के प्रवेश परीक्षा की तैयारी, अध्ययन सामग्री, छात्रावास शुल्क आदि  के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

Hamari Beti Yojana ki visheshtaye  हमारी बेटी योजना की विशेषताएं

  •  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश के सभी जिलों की तीन सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान किया जाता है।
  • सभी जिलों की तीन सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में एक छात्रा जिले की बीपीएल श्रेणी की होगी। अर्थात दो छात्राएं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली और तीसरी छात्रा बीपीएल श्रेणी की छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शामिल की जायेगी।
  • राजस्थान प्रदेश के कुल 33 जिलों से प्रतिवर्ष हमारी बेटी योजना के अंतर्गत 99 छात्राओं का चयन किया जाएगा।
  • छात्राओं के चयन के लिए दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के वरीयता क्रम के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।
  • योजना के तहत चयनित दो छात्राओं को रूपए 2.25 लाख और बीपीएल श्रेणी की छात्रा को रूपए 1 लाख की आर्थिक सहायता पुरस्कार के रूप में दी जायेगी
  • चयनित छात्राओं को कक्षा 11वीं और 12 वीं में वार्षिक रूपए 15 हज़ार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधययन सामग्री के खर्च के लिए रूपए 25 हज़ार वार्षिक एकमुश्त प्रदान किया जाएगा।

Hamari Beti Yojana ki Patrata  हमारी बेटी योजना की पात्रता

  • छात्राओं में 75% से अधिक अंकों की मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रत्येक जिले की दो छात्राएं।
  • दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बीपीएल श्रेणी की छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा।
  • छात्रा का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक होगा।
  • जून 2018 से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रथम आने वाली एक अनाथ छात्रा का भी चयन प्रत्येक जिले से किया जाएगा।

Hamari Beti Yojana ke Documents  हमारी बेटी योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • दसवीं बोर्ड की अंक तालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • भामाशाह कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

Hamari Beti Yojana Application  हमारी बेटी योजना में आवेदन

  • हमारी बेटी योजना में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकल कर फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरने के बाद  दस्तावेज़ संलग्न करके अपने जिले शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • आप आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की जानकारी अपने स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकती हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

उ.प्र. महिला सम्मान कोष योजना

हिमाचल प्रदेश की सहारा योजना

ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कैसे करे

 

Leave a Reply