Haisiyat Certificate Online Application Process हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

haisiyat praman ptra, haisiyat certificate, up haisiyat praman ptra kaise aavedan karen, haisiyat praman patra online aavedan, haisiyat certificate online application, haisiyat praman ptra documents, haisiyat praman ptra kya hai, uttar pradesh scheme, up govt scheme, mukhya mantri yojana,

haisiyat praman ptra aavedan pics

google image

Table Of Content

Haisiyat Certificate Online Application Process हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हैसियत प्रमाण पत्र किसी भी नागरिक की संपत्ति का प्रमाण पत्र होता है। ये प्रमाण पत्र सरकारी कार्यों का ठेका लेने, किसी भी सरकारी विभाग के कार्यों का ठेका प्राप्त करने के लिए टेंडर डालने  एवं नीलामी में बोली लगाने के लिए हिस्सा लेने के लिए आवश्यक होता है। जैसे – शराब का ठेका, सड़क बनवाने का ठेका, सरकारी निकायों के भवन बनवाने का ठेका आदि।

अब मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत लगभग सभी सरकारी कार्यों का संचालन ऑनलाइन करने की सुविधा प्राप्त है। इसी क्रम में हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए रु 110 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के 30 कार्य दिवस के अन्दर प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गयी है। आज इस लेख में उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ।

 Haisiyat certificate kya hai  हैसियत प्रमाण पत्र क्या है 

किसी व्यक्ति की संपत्ति केअंतर्गत आने वाली समस्त चल -अचल पूंजी से उस व्यक्ति की हैसियत को आंकना संभव होता है इस हैसियत के आधार पर व्यक्ति बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है इसके अतिरिक्त सरकारी क्षेत्र के कार्यों का ठेका लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है अथवा किसी भी बड़ी नीलामी में हिस्सा ले सकता है इन सभी कार्यों के लिए व्यक्ति के पास सरकार द्वारा प्रमाणित संपत्ति का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होता है इसे हीं हैसियत प्रमाण पत्र कहते हैं

Haisiyat certificate Documents  हैसियत प्रमाण पत्र के दस्तावेज़ 

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि की खतौनी की प्रमाणित प्रति/भवन की फोटो
  • संपत्ति के मालिकाना हक़ की प्रमाणित प्रति
  • वाहन की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त मूल्यांकन प्रमाण पत्र
  • बंक्क में रखी संपत्ति का बैंक प्राधिकारी द्वारा प्राप्त मुल्यांकन प्रमाण पत्र, बैंक  का नाम , बैंक खाता नंबर
  • इसके अतिरिक्त अन्य परिसंपत्तियों का विवरण तथा सम्बंधित प्रमाण पत्र

Uttar Pradesh Haisiyat certificate Application  उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र आवेदन 

  • उत्तर प्रदेश के निवासी होने पर हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई- डिस्ट्रिक्ट, उत्तर प्रदेश लिंक पर क्लिक करिए।
  • अब वेबपोर्टल पर सिटिजन लॉग इन विकल्प पर क्लिक करिए। इसके बाद यदि ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आपका लॉग इन आईडी बना हुआ है तो यूज़र आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करिए।
  • यदि नए हैं तो नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करिए। अब इस फॉर्म में सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटिपी (OTP) का मेसेज प्राप्त होगा। इस OTP और दर्ज किये गए यूजर आईडी के उपयोग से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद फिर से पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा। इसके लिए आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा और पुनः पोर्टल पर यूजर आईडी और बदले गए पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इस पेज में सेवायें विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर हैसियत प्रमाण पत्र के सामने दिए लिंक विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर इस पेज के अंत में दिए विकल्प प्रारूप के लिए क्लिक करें पर क्लिक करिए।
  • अब हैसियत प्रमाण पत्र में मांगी गयी सूचनाएं दर्ज करिए।
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्वप्रमाणित प्रति आवेदन फॉर्म में अपलोड करिए।
  • इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आवेदन पात्र संख्या प्राप्त होगी।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए सेवा शुल्क भुगतान लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट गेटवे से ऑनलाइन शुल्क का पेमेंट डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। इसके बाद बैंक ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त होगी।
  • इसके बाद आवेदन पावती पत्र प्राप्त करने के लिए generate acknowledgment लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूनिक आवेदन पत्र पावती संख्या प्राप्त होगी इसे सुरक्षित रखना होगा।
  • फिर हैसियत प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना आपके मोबाइल नंबर भेज दी जायेगी।
  • फिर view application लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

उत्तराखंड फसली ऋण योजना 2020

एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना क्या है

इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना

 

Leave a Reply