cred app, credit card bill payment app, cred app benefits, cred app kya hai,CRED App Installation Process, cred app features, cred app reward, reward points use
दोस्तों आज मैं एक ऐसे एप की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ। जिसके माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने पर आप रिवॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे। हाँ दोस्तों आप जितने अमाउंट के क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट CRED एप के जरिये करेंगे। उतने हीं अमाउंट के कैशबैक के रूप में रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको प्राप्त होंगे। जैसे -यदि आप रु 15,000 के बिल का पेमेंट करते हैं। तो रु 15,000 के रिवॉर्ड पोइट्स के रूप में आपको काश बेक प्राप्त होगा।
रिवॉर्ड पॉइंट्स का प्रयोग शौपिंग, डाइनिंग, फ्लाइट टिकेट बुकिंग आदि करते समय कूपन के रूप में प्रयोग कर सकेंगे।
दोस्तों CRED app को फ्री रिचार्ज के सीईओ कुणाल शाह द्वारा शुरू किया गया है। इस एप को एंड्राइड और आइओएस बेस्ड स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल किया जा सकता है। यदि आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं। तो एंड्राइड बेस्ड फ़ोन में cred एप इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 अथवा इससे अधिक होना आवश्यक है। आइये जाने cred app का प्रयोग कैसे किया जा सकता है ?
Table Of Content
CRED App Installation Process CRED App इंस्टालेशन प्रक्रिया
- एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट फ़ोन में CRED एप इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और आइओएस बेस्ड स्मार्ट फ़ोन के लिए एप्पल स्टोर से CRED APP डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इनस्टॉल विकल्प पर क्लिक करने पर एप इनस्टॉल हो जाएगा।
- इसके बाद OPEN विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर लिखना होगा।
- फिर दर्ज किये गए फ़ोन नंबर पर OTP का मेसेज प्राप्त होगा। OTP लिखने के बाद नाम, सरनेम लिखना होगा।
- फिर जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करना है। उसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखना होगा और PROCEED विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एप द्वारा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा।
- फिर क्रेडिट कार्ड अकाउंट कन्फर्मेशन करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में 1 रु क्रेडिट होगा और आपका CRED मेम्बरशिप एक्टिवेट हो जाएगा।
- अब आप क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट CRED एप के जरिये कर सकेंगे।
CRED App Benefits CRED App के लाभ
- इस एप के स्मार्ट स्टेटमेंट आप्शन के माध्यम से जान सकेंगे किआपके द्वारा कितना खर्च क्रेडिट कार्ड से किस चीज के भुगतान के लिए किया गया है। जैसे – टिकेट बुकिंग, शौपिंग , बिजली का बिल आदि के भुगतान के लिए कितना खर्च किया गया है।
- क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा कितना चार्ज लगाया गया है चेक कर सकेंगे।
- क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट एवं क्रेडिट कार्ड स्कोर चेक कर सकेंगे।
- एक से अधिक क्रेडिट कार्ड यदि प्रयोग करते हैं तो सभी के द्वारा भुगतान किये गए बिल को एक हीं प्लेटफार्म पर चेक कर सकेंगे।
- cred एप के जरिये डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट आसानी से कर सकेंगे।
- एप के जरिये क्रेडिट बिल का पेमेंट करने पर हर बार आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
सीईआईआर वेबपोर्टल चोरी / गुम मोबाइलों का पता लगाएगा
पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी योजना
Your means of telling everything in this article is actually nice, all be able to without difficulty be aware
of it, Thanks a lot.
my homepage: mega888 ios (https://breakdown247.online/)
596069 453855Wow, incredible weblog structure! How lengthy have you ever been blogging for? you made running a blog appear simple. The full look of your web site is amazing, effectively the content material! 281985
985239 298301Spot on with this write-up, I actually suppose this site needs a lot far more consideration. probably be once far more to learn way much more, thanks for that information. 38094
Some truly excellent information, Gladiola I noticed this.
Stop by my blog :: forex tradinng course for beginners; Santiago,
373718 588932Aw, i thought this was quite a excellent post. In concept I would like to devote writing such as this moreover – spending time and actual effort to produce a great article but exactly what do I say I procrastinate alot by no means manage to get something done. 496535
170966 319035Nothing far better than Bing discovering us a great site related to what I was looking for. 859154