Generate Debit Card Pin Through ATM एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए

Debit Card Pin, green pin, atm pin number, Need To Create Debit Card Pin, एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए, How To Generate Debit Card Pin Through ATM, green pin suvidha kya hai, bank yojana,

debit card green pin scheme pics

Table Of Content

Generate Debit Card Pin Through ATM एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए

डिज़िटल इंडिया के मुहीम को आगे बढाने के क्रम में बैंकों द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए ग्रीन पिन की सुविधा शुरू की गयी है। पहले बैंक खाता खोलने के बाद डेबिट कार्ड के साथ एटीएम पिन नंबर भी कूरियर से घर के पते पर बैंक द्वारा भेज दिया जाता था। किन्तु अब ग्रीन पिन सुविधा के तहत बैंक खाता खोलने के बाद उसी बैंक के एटीएम में जाकर डेबिट कार्ड पिन बनाना होता है। बैंकों द्वारा कुरियर से एटीएम पिन भेजना बंद करने का कारण एटीएम पिन की गोपनीयता की सुरक्षा को बनाए रखना है।

एटीएम की सहायता से डेबिट कार्ड पिन बनाने की सुविधा को ग्रीन पिन (Green Pin) कहते हैं। बैंकों द्वारा कागज का प्रयोग कम करने की पहल में योगदान देने के लिए पिन बनाने की इस विधि को शुरू किया गया है। पहले डेबिट कार्ड पिन कागज़ पर प्रिंटेड फॉर्मेट में बैंक द्वारा कूरियर से भेजी जाती थी। इससे कागज की खपत होती थी। फलस्वरूप कागज बनाने की प्रक्रिया में मीथेन और कार्बनडाईऑक्साइड गैस का उत्सर्जन ज्यादा होता है। जिससे धरती के तापमान में वृद्धि हो रही है। इसी कारण कागज का प्रयोग किये बिना एटीएम मशीन से पिन बनाने की सुविधा को ग्रीन पिन का नाम दिया गया है। आइये जाने डेबिट कार्ड पिन एटीएम से बनाने की विधि की जानकारी।

Need To Create Debit Card Pin   डेबिट कार्ड पिन बनाने की आवश्यकता 

  • नया बैंक अकाउंट खोलने के बाद
  • यदि आप एटीएम पिन का नंबर भूल गए हों
  • यदि आपको एटीएम पिन बदलना हो

How To Generate Debit Card Pin Through ATM एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए

  • नए डेबिट कार्ड का एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  •  बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और नया डेबिट कार्ड होना चाहिए।
  • नए डेबिट कार्ड का पिन एटीएम से बनाने के लिए जिस बैंक का अकाउंट है। उसी बैंक के एटीएम पर जाना होगा।
  • अब एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाना (insert) करने के बाद निकालना होगा।
  • एटीएम स्क्रीन पर हिंदी और English भाषा में से किसी एक का चुनाव करना होगा।

  • इसके बाद स्क्रीन पर Set/Regenerate ATM Pin विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद  enter your account number लिखा हुआ आएगा। अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना होगा। इसके बाद correct विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद  दुबारा अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना होगा और correct विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब एटीएम स्क्रीन पर enter your registered mobile number का विकल्प आएगा।

 

  • आपको अपने बैंक खाते से लिंक्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखना होगा। फिर press correct विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट  OTP का मेसेज प्राप्त होगा।

  • इस OTP को लिखने के बाद press correct विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद re-enter your new pin लिख कर आएगा। अब आपको 4 डिजिट का नया पिन नंबर लिखना होगा।
  • फिर से मेसेज लिख कर आयगा re- enter new pin आपको फिर अपना वही पिन नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद pin changed successfully लिख कर आएगा।
  • इस प्रकार आप डेबिट कार्ड ग्रीन पिन बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

म.प्र. युवा वैज्ञानिक एवं आईटी रोज़गार ऋण योजना

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना

 

Leave a Reply