Free LPG cylinder For Ujjwala Scheme Beneficiaries उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर मुफ्त

lpg Cylinder, lpg free cylinder Scheme Terms & condition,  एलपीजी मुफ्त सिलिंडर योजना की शर्तें, ujjwala yojana beneficiary free lpg cylinder, lpg cylinder booking process, free lpg cylinder for 3 months scheme, bpl scheme, modi yojana, pradhan mantri yojana, lockdown relief scheme

free lpg cylinder refill scheme

Table Of Content

Free LPG cylinder For Ujjwala Scheme Beneficiaries उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर मुफ्त

कोरोना वायरस महामारी के कहर से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में गरीब परिवारों की रसोईं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के गरीब परिवारों के लिए रसोईं गैस सिलेंडर मुफ्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि के लिए  मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल करवाने की सुविधा प्रदान की गयी है। गैस सिलिंडर रिफिल की लागत मूल्य जितनी रकम आयल कंपनी द्वारा लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से डाला जाएगा। सिलिंडर रिफिल की लागत मूल्य लाभार्थियों के खाते में डालने के बाद आयल कंपनी द्वारा एसएमएस के माध्यम से बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। जिसके बाद लाभार्थी एलपीजी सिलिंडर उस पैसे का उपयोग करके भरवा सकेंगे। आइये जाने इस योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी।

LPG Free Cylinder Scheme Terms & condition   एलपीजी मुफ्त सिलिंडर योजना की शर्तें 

  • मुफ्त गैस सिलिंडर रिफिल का लाभ केवल उज्जवला योजना के लाभार्थी उठा सकेंगे।
  • इस योजना को 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि के लिए लागू किया गया है।
  • लाभार्थियों के बैंक खाते में सिलिंडर रिफिल की लागत मूल्य आयल कंपनीयों द्वारा बैंक खाते में डाला जाएगा। इसकी सूचना एसएमएस द्वारा लाभार्थियों को दी जायेगी। इसके बाद हीं लाभार्थी परिवार मुफ्त गैस सिलिंडर भरवा सकेगें।
  • प्रत्येक 14.2 किलो के सिलिंडर के उपयोगकर्ता परिवार हर महीने 1-1 सिलिंडर  अप्रैल, मईऔर जून 2020  तीन महीने तक मुफ्त भरवा सकेंगे।
  • प्रत्येक 5 किलो एलपीजी सिलिंडर के उपयोगकर्ता परिवार अप्रैल, मई और जून 2020 तक अधिकतम 8 सिलिंडर तथा एक महीने में अधिकतम 3 सिलिंडर भरवा सकेंगे।
  • 14.2 किलो सिलिंडर के उपयोगकर्ता परिवार दूसरे एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग 15 दिनों के बाद हीं करवा सकेंगे।
  • 5 किलो सिलिंडर के उपयोगकर्ता परिवार दूसरे सिलिंडर की बुकिंग 7 दिनों के बाद करवा सकेंगे।

LPG Free Cylinder Booking Process   एलपीजी मुफ्त सिलिंडर बुकिंग प्रक्रिया 

एलपीजी सिलिंडर बुकिंग के लिए निम्नलिखित माध्यम का प्रयोग किया जा सकता है –

  • इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) सिलिंडर रिफिल IVRS 9669124365 का प्रयोग कर सकते हैं।
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPC) सिलिंडर रिफिल IVRS 9669023456 का प्रयोग कर सकते हैं।
  • भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (BPC) सिलिंडर रिफिल IVRS 7710955555 का प्रयोग कर सकते हैं।
  • IOC सिलिंडर रिफिल के लिए व्हाट्सएप (whatsapp) नंबर 7588888824 का प्रयोग कर सकते हैं।
  • HPC सिलिंडर रिफिल के लिए व्हाट्सएप (whatsapp) नंबर 9222201122 का प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त उमंग एप,अमेज़न, पेटीएम, My HP Gas App,Indian Oil One App के माध्यम से भी सिलिंडर रिफिल की बुकिंग की जा सकती है।
  • बुकिंग करवाने के बाद कस्टमर के मोबाइल नंबर पर आर्डर नंबर का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद गैस सिलिंडर की डिलीवरी से पहले एक एसएमएस कस्टमर के मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसमें डिलीवरी कोड और गैस रिफिल अमाउंट लिखा होगा।
  • डिलीवरी बॉय द्वारा गैस सिलिंडर डिलीवर करने के बाद आपको कोड डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा एवं गैस की लागत रकम देनी होगी।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

डिजिटल मार्केटिंग में करियर

गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमायें

कोरोना वायरस राष्ट्रिय आपदा सेवा

 

Leave a Reply