Free And Stipendiary Coaching for SC/ST फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी

Free And Stipendiary Coaching, free coaching for sc/st, Free And Stipendiary Coaching Application, coaching aavedan eligibility, Free And Stipendiary Coaching Documents,Cities Selected for Coaching Center,Training program topics,  प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय,NCS Portal Registration,रोज़गार एक्सचेंज पंजीकरण कार्ड, sc/st yojana, sc/st coaching scheme, jobseeker coaching scheme, rojgar training scheme

फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी pics

Free And Stipendiary Coaching for SC/ST फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी

सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को सरकार द्वारा फ्री एंड स्टिपेंडरी कोचिंग फॉर एससी और एसटी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस योजना का संचालन केन्द्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। कोचिंग कार्यक्रम का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। कोचिंग में प्रवेश लेने वाले युवाओं को रु 1000 मासिक स्टिपेंड प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें कोचिंग के लिए किताब -कॉपी खरीदने में मदद मिल सके।

इस कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए युवाओं को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक होगा। कोचिंग की अवधि 11 महिने होगी। फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग सेण्टर का निर्धारण रोज़गार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस कोचिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष जुलाई या अगस्त महीने से प्रारम्भ की जाती है।  प्रवेश लेने के लिए कोचिंग शुरू होने के एक महीने पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के करियर सर्विस सेण्टर में आवेदन करना होगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Free And Stipendiary Coaching for SC/ST Eligibility  फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी पात्रता

  • अभ्यर्थी को केंद्र या राज्य सरकार से  मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18-30 वर्ष होनी चाहिए।
  • केवल अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आयोजित किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके युवा कोचिंग का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
  • किसी संस्था में नौकरी कर रहे या पढ़ाई कर रहे युवा इस कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश नहीं प्राप्त कर सकेंगे।
  • कोचिंग का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा।

Free And Stipendiary Coaching for SC/ST Documents  फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी दस्तावेज़

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • रोज़गार एक्सचेंज पंजीकरण कार्ड

Cities Selected for Coaching Center  कोचिंग सेण्टर के लिए चयनित शहर

  • दिल्ली,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, हिसार, हैदराबाद, तिरुअनंत्पुरम, इम्फाल,जम्मू , जबलपुर, जालंधर, जयपुर, कानपुर, मंदी ,कोहिमा ,चेन्नई, ईटानगर, नागपुर, रांची और सूरत।
  • कोचिंग में प्रवेश प्राप्त छात्रों को इन शहरों में स्थित नेशनल करियर सर्विस सेण्टर में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

Training program topics  प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय

  • जनरल इंग्लिश
  • जनरल अवेयरनेस
  • टाइपिंग और शॉर्टहैंड
  • एक वर्षीय ‘ओ ‘ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग
  • एक वर्षीय ‘ओ ‘ लेवल कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस ट्रेनिंग

NCS Portal Registration नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण

  • पंजीकरण के लिए NCS Portal लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में New User विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर register as विकल्प के तहत jobseeker विकल्प का चयन करना होगा।

  • फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर log in करना होगा।
  • अब आपको अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद resume download विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ID card प्रिंट करने के लिंक पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकलना होगा।

Free And Stipendiary Coaching Application  फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग आवेदन

  • आवेदन के लिए अपने निकट के नेशनल करियर सर्विस सेण्टर के कार्यालय से आवेदन फॉर्म लेकर भरना होगा।
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके नेशनल करियर सर्विस सेण्टर के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कोचिंग में प्रवेश से सम्बंधित जानकारी से आपको अवगत करवाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर ब्याज सब्सिडी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

एलआईसी की ऑनलाइन टेक टर्म प्लान

 

Leave a Reply