epfo webportal, epf account, epf account balance checking process,ईपीएफ बैलेंस चेक, kendriya yojana, epfo scheme, sarkari yojana, epf mobile app, epf balance check through sms, how to check epf account balance, epf account balance checking through missed call, online check epf account balance
Table Of Content
EPF Balance Checking Process ईपीएफ बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय की स्थापना 15 नवम्बर वर्ष 1951 को की गयी थी। इसका कार्य कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के प्रोविडेंड फंड अकाउंट से सम्बंधित कार्य का संचालन करना है। किसी भी 20 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी को ईपीएफओ कार्यालय में रजिस्टर करना आवश्यक होता है। किसी भी बड़ी कपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों का एम्प्लोयी प्रोविडेंड फंड अकाउंट होना आवश्यक होता है। ईपीएफ अकाउंट में कंपनी और एम्प्लोयी की तरफ से कमचारी की मासिक बेसिक आय का 12% पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। ये फंड कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर कर्मचारी को प्राप्त होती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) द्वारा ईपीएफ अकाउंट से सम्बंधित लगभग सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कर्मचारी घर बैठे किसी भी समय अपने ईपीएफ अकाउंट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में अब ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है। ईपीएफ अकाउंट बैलेंस आप मिस्ड कॉल, ईपीएफओ मोबाइल एप, एसएमएस और ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। आइये जाने ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने की जानकारी।
Checking EPF account balance through missed call मिस्ड कॉल के माध्यम से ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना
- ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ वेबपोर्टल पर प्रोविडेंड फंड अकाउंट का नंबर/ UAN (युनिवेर्सल अकाउंट नंबर ) रजिस्टर करना होगा।
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। दो बार रिंग बजने के बाद फोन डिसकनेक्ट हो जाएगा।
- इसके तुरंत बाद AM – EPFOHO की तरफ से मेसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। जिसमें आपके ईपीएफ अकाउंट से सम्बंधित जानकारी लिखी होगी।
Checking EPF account balance through SMS एसएमएस के माध्यम से ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना
ईपीएफ अकाउंट बैलेंस एसएमएस के माध्यम से 10 भाषाओं में चेक किया जा सकता है। इंग्लिश भाषा को छोड़कर किसी भी अन्य भाषा में मेसेज भेजने पर मेसेज के फॉर्मेट में भाषा का पहला तीन अक्षर भी लिखना होगा जैसे :
यदि हिंदी भाषा में मेसेज भेजना चाहते हैं तो वेबपोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस निम्नलिखित फॉर्मेट में लिखना होगा :
- “EPFOHO UAN HIN” लिख कर 7738299899 भेजना (send) करना होगा।
यदि इंग्लिश भाषा में भेजना चाहते है तो एसएमएस निम्नलिखित फॉर्मेट में लिखना होगा :
- “EPFOHO UAN” लिख कर 7738299899 भेजना (send) करना होगा।
Checking EPF account balance Online ऑनलाइन ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना
- ऑनलाइन ईपीएफओ वेबपोर्टल के माध्यम से पीएफ खाता का पासबुक, अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इसके बाद पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा।
- फिर आपके नाम का डैशबोर्ड खुल जाएगा अब view passbook विकल्प पर क्लिक करने पर आप ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त ईपीएफ अकाउंट बैलेंस EPFO मोबाइल एप अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करके भी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए EPFO वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में बदलाव
सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम 2020 आवेदन