E-Aadhar Card, virtual aadhaar card, virtual aadhaar card kaise download kare, E-Aadhar Card download Process, ई-आधार बनाना, केन्द्रीय योजना, Modi yojana, Online E-Aadhar Card Downloading Process, download e-Aadhaar card, how to download e-Aadhaar
Table Of Content
E-Aadhar Card Download Process ई-आधार बनाने की प्रक्रिया
सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का प्रयोग एक आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में किया जाता है। वर्ष 2019 से जिन नागरिको का पैन कार्ड नहीं बना है। वो आधार कार्ड के प्रयोग से आयकर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड बैंक अकाउंट , पैन कार्ड से भी लिंक करवाना आवश्यक कर दिया गया है। यानि अब ऑनलाइन सरकारी सेवाओं या योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार एनरोलमेंट सेण्टर जाना होता है। किन्तु आधार कार्ड आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आधार कार्ड सेण्टर पर कतार में खड़े होने से बचा जा सकता है। फिर आधार कार्ड बन जाने के बाद ऑनलाइन वर्चुअल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वर्चुअल आधार कार्ड का प्रयोग वर्चुअल पहचान प्रमाण पत्र के रूप में किया जा सकता है। ई- आधार कार्ड आप स्मार्ट फ़ोन से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी uidai.govt.in website से डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्ट फोन और लैपटॉप /डेस्कटॉप से ई- आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक जैसी हीं है। तो आइये जाने ई- आधार कार्ड घर बैठे बनाने की जानकारी।
Online E-Aadhar Card Downloading Process ऑनलाइन ई-आधार कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में get aadhaar विकल्प के अंतर्गत Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर में से जो नंबर आपके पास उपलब्ध हो लिखना होगा। जिस नंबर को लखना चाहते हैं। उस नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे एनरोलमेंट नंबर लिखना है। तो पहले EID विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखना होगा।
- इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- फिर कैप्त्चा कोड लिखना होगा फिर Send OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP लिखना होगा।
- OTP लिखने के बाद Verify and download विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ई-आधार कार्ड यानि आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी या वर्चुअल आधार कार्ड PDF फाइल के अन्दर सुरक्षित खुल कर आ जायेगी।
- आधार कार्ड की PDF फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड विकल्प में अपने नाम के पहले चार अक्षर और जन्म के वर्ष को लिखना होगा। जैसे -यदि आपका नाम SHYAM है और आपके जन्म का वर्ष 2005 है। तो पासवर्ड विकल्प में लिखना होगा SHYA2005 नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लैटर में हीं लिखना होगा।
- अब आप वर्चुअल आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद सेव कर सकते हैं।
योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:
अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :