Delhi Ration Card online Aavedn/list mein naam dekhe दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन/ सूचि में नाम देखें

Delhi ration card online avedn kaise karen , delhi ration card list mein online naam kaise dekhe, dehli ration card aavedn ke liye dstavez, delhi ration card ki sthti kaise janche, dehli ration card door step sewa ka labh kaise ptrpt kare,

Table Of Content

Delhi Ration Card online Aavedn/list mein naam dekhe ।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन/ सूचि में नाम देखें

सरकार द्वारा देश की जनता को उसकी वार्षिक आय के आधार पर APL/BPL/AAY वर्गों में  विभाजित किया जाता है। इस आधार पर गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवार जिनकी आय वार्षिक 1 लाख से कम हो और जिनका कोई निश्चित आय का साधन नहीं होता है। जैसे- बेसहारा, अनाथ, बेघर बुजुर्ग तथा जुग्गी में रहने वाले नागरिक (AAY) श्रेणी में आते हैं।इन परिवारों की मूलभूत आवश्यकता  गेंहू , चावल, केरोसिन आयल, चीनी आदि की पूर्ति हेतु राशन कार्ड के आधार पर सस्ते दामों में राशन उपलब्ध कराया जाता है। अब डिजिटल इंडिया के दौर में सभी सरकारी योजना के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा राशन कार्ड से दी जाने वाली सुविधाओं में कई नए बदलाव किये गए हैं। आइये जाने इस लेख के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने राशन कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने तथा राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारियों के विषय में ।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज़ (Ration card online avedan ke liye dstavez):

  • आधार कार्ड , यदि आधार कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड आवेदन का नंबर।
  • परिवार के सभी सदस्यों की आय का प्रमाण पत्र।
  • एलपीजी कनेक्शन का नंबर।
  • बिजली का बिल।

दिल्ली राशन कार्ड- ऑनलाइन आवेदन /स्थिति की जांच (Delhi Ration card- online Aavedn/ sthiti ki Janch):

nfsa वेबसाइट image

  • इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको आधार नंबर परिवार के मुखिया का लिखना होगा और continue विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।

आवेदन फॉर्म pic

  • आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाओं को लिखने के बाद save विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम लिखना है। इसके बाद finish विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई।
  • अपने राशन कार्ड की स्थिति जांचने के लिए  ट्रैक राशन कार्ड  पर क्लिक करिए।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी ऑनलाइन प्रिंट करने के लिए प्रिंटिंग e-राशन कार्ड  पर  क्लिक करिए इसके बाद जो पेज खुलेगा। उसमें  मांगी गयी सूचना भरने के बाद आपका राशन कार्ड खुल कर आ जायेगा।

  • फिर प्रिंट विकल्प पर क्लिक करके आप अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

      दिल्ली राशन कार्ड में अपना नाम देखिये  (Delhi Ration card list mein apna naam dekhiye):

  • इस पेज में सूचनाओं को भरने के बाद search विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपना नाम देख सकेंगे।

  दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा राशन कार्ड डोर स्टेप सुविधा लागू  (Delhi ke mukhyamantri dwara ration card door step suvidha lagu):

  • अब दिल्ली की जनता को राशन कार्ड से राशन लेने के लिए किसी दूकान पर जाने की जरुरत नहीं है। अब राशन कार्ड से मिलने वाला सस्ता आनाज पैक किया हुआ आपके घर पहुँच जायेगा।
  • इस सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए  e District Delhi वेबसाइट पर क्लिक करिए  पेज खुलने पर  New user विकल्प पर क्लिक करिये।

  • अब पजे खुलेगा उसमें सूचनाये लिखने के बाद आपका डोर स्टेप सुविधा में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

  • इसके बाद लॉग इन  करके आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

Get all WordPress Theme for free from here  https://goo.gl/51efoK

Leave a Reply