Delhi mukhyamantri ki teerth yatra Scheme । दिल्ली मुख्यमंत्री की तीर्थ यात्रा योजना

delhi mukhyamantri teerth yatra yojana ke tht nirdharit teerth marg,delhi teerth yojana ke tht nirdharit teerh sthan,delhi teerth yatra scheme ke tht bujurgon ke liye suvidhaye, delhi mukhyamantri teerth yatra scheme

delhi teerth yatra scheme

Table Of Content

Delhi mukhyamantri ki teerth yatra Scheme । दिल्ली मुख्यमंत्री की तीर्थ यात्रा योजना

हमारे देश में तीर्थ यात्रा के महत्व को देखते हुए , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा राज्य में निवास करने वाले बुजुर्गों के लिए अपने जीवन काल में एक बार धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना के तहत पांच तीर्थ मार्गों के नाम का खुलासा किया गया है। इनमें से किसी एक तीर्थ मार्ग का चयन बुजुर्गों को ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से करना होगा। इसके बाद लौटरी के द्वारा इनके नामो का चयन किया जाएगा। हर साल दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 1100 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए  चुने जायेंगे। तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन ऑनलाइन तीर्थ यात्रा विकास समिति, दिल्ली के वेब पोर्टल से किया जाएगा। आइये जाने इस लेख के माध्यम से तीर्थ यात्रा योजना की विशेषताओं के बारे में –

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्रता (Delhi Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana ke liye Patrta) :

  • बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  • बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • किसी सरकारी सेवा या स्वयं के बिजनेस का कार्यकर्त्ता न रहा हो।
  • बुजुर्ग की आय  रूपए  3 लाख वार्षिक से कम होना चाहिए।
  • हर साल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित 1100 बुजुर्ग इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए पात्र होंगे।

योजना के अंतर्गत निर्धारित तीर्थ मार्ग (Yojana ke Antrgt nirdharit Teerth Marg) :

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पांच तीर्थ मार्गों का निर्धारण किया गया है जिनके नाम निम्नलिखित हैं :

  • मथुरा -आगरा -वृन्दावन- फतेहपुर सिकरी ।
  • हरिद्वार- ऋषिकेश -नीलकंठ।
  • पुष्कर – अजमेर।
  • अमृतसर- आनंदपुर साहेब।
  • वैष्णव देवी ।

योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए सुविधाएँ  ( Yojana ke tht Teerth Yatra ke liye Suvidhaye):

  • योजना के तहत चयनित बुजुर्गों को 3 दिन 2 रात की यात्रा मुफ्त में कराई जायेगी।
  • यात्रा के लिए चयनित बुजुर्गों के लिए यात्रा के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था दिल्ली सरकार करेगी।
  • बुजुर्ग अपने साथ देख -भाल के लिए 18 वर्ष से अधिक का कोई एक महिला/ पुरुष ले जा सकते हैं सरकार उस व्यक्ति के यात्रा /रहने एवं खाने का खर्च उठाएगी।
  • प्रत्येक मार्ग की यात्रा 3 दिन और 2 रात की होगी।
  • यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके बाद बुजुर्ग आवेदकों का चयन लाटरी के आधार पर किया जायेगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन  (Delhi Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana mein online Aavedan) :

  • तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली गवेर्मेंट के तीर्थ यात्रा विकास समिति वेब पोर्टल पर क्लिक करिए।  जो पेज खुलेगा उसका चित्र देखिये नीचे:

तीर्थ यात्रा पोर्टल image

  • इस पोर्टल के माध्यम से आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • मुख्यमंत्री द्वारा अभी तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की गई है जल्दी योजना के लागू होने पर इस पोर्टल पर आवेदन के लिए अपडेट आ जायेगा।
  • आवेदन की जानकारी योजना के लागु होने पर इस लेख में विस्तार से बतायी जायेगी।

अन्य सरकारी योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

 

Leave a Reply