Delhi Ladli Scheme Application 2022 -23 दिल्ली लाडली योजना आवेदन 2022 -23

दिल्ली-लाड़ली-योजना-2022

Table Of Content

Delhi Ladli Scheme Application 2022 -23 दिल्ली लाडली योजना आवेदन 2022 -23

दिल्ली में लाड़ली योजना वर्ष 2008 से संचालित है। योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा पास करने तक रु 11000 से लेकर रु 5000 की राशि शिक्षा प्रोत्साहन हेतु विभिन्न विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य स्त्री -पुरुष लिंगानुपात की दर को समान बनाये रखने के लिए बेटियों के जन्म से पहले भ्रूण हत्या जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास करना है। इसके अतिरिक्त बेटियों के शिक्षा को प्रोत्साहन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

लाडली योजना का फण्ड मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक है। अतः बेटियों को दी जाने वाली सावधि जमा के रूप में वित्तीय सहायता की राशि योजना के तहत दिल्ली सरकार की तरफ से सीधे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बेटी के नाम से खुले खाते में जमा की जाती है। योजना का लाभ दिल्ली से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियाँ ही प्राप्त कर सकेंगी। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

 

Application Eligibility  आवेदन की पात्रता 

  • लड़की का जन्म दिल्ली में होना चाहिए।
  • बच्ची के माता -पिता को बालिका के जन्म की तारीख से कम से कम तीन साल पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए।
  • वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए लड़की को दिल्ली सरकार (एमसीडी / एनडीएमसी) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्रति परिवार दो जीवित लड़कियों को प्राप्त हो सकेगा।

 

Required Documents   आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • योजना में आवेदन से पहले दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण।
  • परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र।
  • एमसीडी/एनडीएमसी के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्ची के साथ माता-पिता का ग्रुप फोटो।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के मामले में जाति प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता और बच्चे के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बेटी के नाम से एसबीआई बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
  • शपथ पत्र

 

Benefits of the scheme    योजना का लाभ 

योजना के तहत सावधि जमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है , जो कि निम्नलिखित पाँच चरणों में बच्ची के जन्म से लेकर कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर सरकार की तरफ से एसबीआई बैंक खाते में जमा की जाती है –

  • बेटी के जन्म का जन्म अस्पताल में होने पर रु 11,000 और घर पर होने पर रु 10,000
  • कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर रु 5000
  • कक्षा vi में प्रवेश लेने पर रु 5000
  • कक्षा ix में प्रवेश लेने पर रु 5000
  • कक्षा x में प्रवेश लेने पर रु 5000
  • कक्षा xii में प्रवेश लेने पर रु 5000

 

Terms and Conditions of the Scheme  योजना के नियम एवं शर्तें 

  • बच्ची के जन्म से एक वर्ष के अंदर प्रार्थना पत्र जिला महिला एवं बाल कल्याण विभाग  /जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जमा करवाना आवश्यक है।
  • स्कूल में प्रवेश लेने वाले वर्ष के अक्टूबर महीने तक प्रार्थना पत्र विद्यालय प्रधानाचार्य कार्यालय में जमा करना होगा।
  • दिल्ली के जिस जिला कार्यालय में बच्ची के जन्म का पंजीकरण हुआ हो उसी जिला कार्यालय में नवीनीकरण भी होगा। अतः बच्ची के कक्षा 1, vi, ix , x , xii में प्रवेश लेने पर अप्रैल से नवंबर माह तक आवश्यक डाक्यूमेंट्स विद्यालय में जमा करवाने के माध्यम से योजना में आवेदन का नवीनीकरण करवाना आवश्यक है।
  • योजना के तहत मिलने वाली परिपक्वता राशि बेटी के 10 वीं कक्षा की नियमित विद्यार्थी होने पर और न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर प्राप्त कर सकती है या फिर 12 वीं कक्षा पास करने पर प्राप्त कर सकेगी है।

 

Delhi Ladli Scheme Application Process दिल्ली लाडली योजना आवेदन प्रक्रिया 

  • योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दिल्ली लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म 2015  विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाले।
  • इसके बाद सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न करें।
  • इसके घोषणा पत्र भी साथ में संलग्न करने के बाद जिला महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग कार्यालय / जिला सामाजिक कल्याण विभग कार्यालय में जाकर स्वयं जमा करें।
  • इसके अतिरिक्त योजना का आवेदन फॉर्म जिला महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग कार्यालय / जिला सामाजिक कल्याण विभग कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • बच्ची के विद्यालय में प्रवेश लेने पर विद्यालय प्रधानाचार्य कार्यालय से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
  • स्कूल जाने वाले बालिकाओं को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य कार्यालय में  योजना का आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

 

दिल्ली लाडली योजना आधिकारिक वेबसाइट 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना 2022

ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या दिल्ली लाडली योजना का का लाभ वर्ष 2008 या उसके बाद जन्मी बालिका को प्राप्त होगा?

नहीं, वर्ष 2008 से पहले जन्मी बालिकाएं भी योजना का लाभ 18 वर्ष तक की आयु की होने तक प्राप्त कर सकती हैं।

 

क्या दिल्ली के निजी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाएं भी योजना में आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, किन्तु स्कूल दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए और परिवार की वार्षिक आय रु 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

क्या दिल्ली के बाहर जन्मी बालिकाएं 3 वर्ष से अधिक समय से दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं 

नहीं, बालिका का जन्म दिल्ली में होने के साथ ही दिल्ली सर्कार से मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन लेने पर ही योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

 

क्या लाडली योजना के फॉर्म के लिए शुल्क देना होगा?

नहीं, फॉर्म निशुल्क वितरित किये जा रहे हैं। फॉर्म को ऑफलाइन दिल्ली में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी शाखा, महिला एवं बाल विकास विभाग या सामाजिक कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाला जा सकता है।

 

 

दिल्ली लाडली योजना,delhi ladli yojana, ladli yojana eligibility, ladli yojana documents, ladli yojana terms and conditions, ladli yojana, ladli yojana aavedan prakriya, ladli yojana benefits, ladli yojana uddeshya, delhi govt scheme, state govt scheme, kendriya yojana, mukhyamantri yojana, delhi govt scheme, pradhanmantri yojana,