Delhi Government’s Rojgar Bazar Scheme दिल्ली सरकार की रोजगार बाज़ार योजना

रोजगार बाज़ार योजना, delhi job portal, rojgar bazar scheme, delhi govt scheme, registration process on job portal, employer registration process, kejriwal yojana,mukhyamantri yojana, shram evam rojgar mantralaya scheme, sarkari yojana

delhi job portal pics

Table Of Content

Delhi Government’s Rojgar Bazar Scheme दिल्ली सरकार की रोजगार बाज़ार योजना

कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए जारी किये गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। देश की राजधानी दिल्ली से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गाँव लौट चुके हैं। कितने हीं लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा रोजगार बाज़ार योजना शुरू की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के 27 जुलाई 2020 को jobs.delhi.gov.in वेबपोर्टल लॉन्च किया गया है। दिल्ली के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय के अनुसार दिल्ली में रोजगार के ज्यादा अवसर सृजित करने के लिए आम आदमी पार्टी आगामी दिनों में एक स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च करेगी। दिल्ली जॉब पोर्टल उसी का हिस्सा है।

दिल्ली में एम्प्लायर को कर्मचारी और बेरोजगार लोगों को नौकरी की तलाश है। ऐसे में नियोक्ता और नौकरी तलाश रहे बेरोजगार दोनों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए  jobs.delhi.gov.in वेबपोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर नियोक्ता और रोजगार की तलाश में भटक रहे बेरोजगार दोनों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता को स्किल्ड लेबर और बेरोजगार लोगों को अपने कौशल के अनुसार उचित नौकरी तलाशने में आसानी होगी। दिल्ली जॉब पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आइये जाने दिल्ली जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

Employee & Employer Registration Process on Job Portal नौकरी पोर्टल पर नौकरी और स्टाफ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

  • दिल्ली में रोजगार के लिए job portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद मुझे नौकरी चाहिए/ want a job विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखना होगा इसके बाद verify/पुष्टि करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जॉब की श्रेणी के अंतर्गत अपनी आवश्यकता अनुसार कार्यक्षेत्र का चयन करने के बाद आगे बढ़े/Next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमें अपने प्रोफाइल से सम्बंधित जानकारी लिख कर submit/जमा करें  विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा चुने गए कार्य क्षेत्र से सम्बंधित जो भी नौकरी पोर्टल पर होगी दिखने लगेगी।
  • अब आपको अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पर क्लिक करना होगा। फिर नियोक्ता के whatsapp नंबर या कॉल से अपने प्रोफाइल को कनेक्ट करना होगा।
  • जिस भी नियोक्ता/employer से प्रोफाइल कनेक्ट करेंगे। उसकी डिटेल My Application विकल्प के अतर्गत दिखने लगेगी।
  • इस प्रकार नियोक्ता द्वारा आपको अपनी कंपनी में नौकरी के चयन किये जाने पर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसी प्रकार यदि आप नियोक्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो मुझे स्टाफ चाहिए/want to hire विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटिपी के माध्यम से मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में कंपनी से सम्बंधित सभी जानकारी और कंपनी में नौकरी की रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी भरना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा पोस्ट किये गए सभी रोजगार के अवसर My Jobs विकल्प के अंतर्गत दिखने लगेंगे।
  • फिर जब भी कोई आपके द्वारा पोस्ट किये गए रोजगार के लिए अप्लाई करेगा, तो आप उसकी प्रोफाइल My Job विकल्प के अंतर्गत देख सकेंगे।
  • इस प्रकार आप अपने आवश्यकता अनुसार स्टाफ की नियुक्ति अपने कंपनी के लिए कर सकेंगे।

योजना की जानकारी का स्त्रोत : job portal

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बालिका समृद्धि योजना

एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना

 

 

 

Leave a Reply