Customer Service Point Online Registration ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

customer service point, csp registration, ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, csp registration,  csp registration terms & condition,csp registration online registration, bank scheme, business idea, franchise business idea,

 

Table Of Content

csp registration pics

Customer Service Point Online Registration ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

देश के सभी बड़े बैंक अपनी सेवा का विस्तार करने के लिए अपने बैंक की मिनी शाखा के तौर पर ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए विज्ञापन जारी करते हैं। सीएसपी (customer service point) के लिए कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। योग्यता जाँच करने के पश्चात पात्र लोगों को ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाती है। बैंक द्वारा अपनी बैंकिंग सेवाओं को दूर -दराज के बीहड़ गाँवों, पर्वतीय इलाकों में नागरिकों तक पहुँचाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर बिजनेस शुरू करने का अवसर दिया जाता है। सीएसपी खोलने के लिए न्यूनतम शिक्षिक योग्यता 12 वीं पास होना आवश्यक है। दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर मासिक वेतन के साथ हीं कमीशन भी प्राप्त होता है। बैंक द्वारा प्रति बैंकिंग सेवा के लिए कमीशन की राशि तय की गयी है। जो कि सीएसपी संचालक को बैंकिंग सेवा के आधार पर प्रति ग्राहक के हिसाब से प्रदान की जाती है। इस प्रकार फिक्स्ड सैलरी और कमीशन की राशि मिलाकर मासिक रु 25,000 से 30,000 कमाया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सीधे बैंक से भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सीएसपी प्रोवाइडर कंपनी  flaglobalcsp.com, oxigen services india, sanjivani आदि में से किसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लेख में oxigen services india की ऑफिसियल वेबसाइट digitalindiacsp.in के माध्यम से सीएसपी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी शेयर कर रहीं हूँ।

Eligibility for CSP Registration सीएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता 

  • न्यूनतम आयु  21 वर्ष होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • बेरोजगार होना चाहिए।
  • न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

Customer Service Point Business Terms & Condition ग्राहक सेवा केंद्र बिजनेस की शर्तें 

  • 250 से 300 वर्ग फीट आउटलेट /दूकान  के लिए जगह होनी चाहिए।
  • आउटलेट में एक काउंटर
  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड / डोंगल)
  • बिजली के बैकअप की व्यवस्था होनी चाहिए।

Customer Service Point Registration Process ग्राहक सेवा केंद्र के लिए  रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

  • ग्राहक सेवा केंद्र बिजनेस शुरू करने के लिए oxigen services india की ऑफिसियल वेबसाइट digitalindiacsp.in पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में online Registration विकल्प पर क्लिक करने पर फॉर्म खुल जाएगा।
  • सीएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरने के बाद कैप्चा कोड लिखना होगा फिर सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सीएसपी प्रोवाइडर द्वारा आपकी पात्रता जाँच करने के बाद सम्बंधित बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र की आउटलेट खोलने में आपकी मदद की जायेगी।

सीएसपी रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित किसी भी समस्या की जानकारी के लिए नीचे लिखे एड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है :

Digital India Oxigen Private Limited
Corporate Office / Correspondent Address
11/37, R.G. Towers,
Above arrow Showroom,
Bangalore-560038,
Karnataka, India
मोबाइल नंबर : 9073570674
ईमेल आईडी :
digitalindiacsp@gmail.com,
 info@digitalindiacsp.in
ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) खोलने की विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
सीएसपी प्रोवाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

https://youtu.be/3mI57i8zMqY
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply