Chhattisgarh Solar Sujala scheme application छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन

saur sujala, saur sujala scheme, chhattisgarh saur sujala yojana,सौर सुजला योजना, छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन, saur sujala scheme apply, online download application form, saur sujala yojana application form download, saur sujala yojana eligibility, saur sujala yojana documents, saur sujala yojana subsidy,chhattisgarh govt scheme, kisan yojana, sarkari yojana

saur sujala yojana pics

Table Of Content

Chhattisgarh Solar Sujala scheme application छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन 

छत्तीसगढ़ के मुखुयमंत्री द्वारा किसानों को कृषि सिंचाई के रियायती दर पर सोलर पंप उपलब्ध करवाने के लिए सौर सुजला योजना संचालित की गयी है। इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी छोटे – बड़े किसान उठा सकते हैं। किसानों के सोलर पंप के लिए पात्रता का चयन राज्य के कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा। सुजला योजना को छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के अधीन कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास एजेंसी (CREDA) द्वारा लागू किया गया है।  पूर्व में बोरवेल योजना, पम्प योजना के लाभार्थी किसान भी  सुजला योजना के पात्र होंगे। योजना के तहत कृषि सिंचाई के लिए 5 HP और 3 HP क्षमता वाले सोलर पंप किसानों को सब्सिडी दर पर उपलब्ध हो सकेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन राज्य/ब्लाक के कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन पत्र सबमिट करना होगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Chhattisgarh Solar Sujala scheme Uddeshya  छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का उद्देश्य 

सुजला योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को सिंचाई कार्यों में सक्षम बनाना है। खासतौर से छत्तीसगढ़ राज्य के अन्दर जिन इलाकों में अभी तक बिजली की पहुँच नहीं हो पाई है। बिना बिजली कनेक्शन वाले गाँवों के किसानों को योजना के तहत सौर उर्जा सिंचाई पम्प की पात्रता के चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। सुजला योजना के तहत वर्ष 2022 तक छत्तीसगढ़ राज्य के 51,000 किसानों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Chhattisgarh Solar Sujala scheme Eligibility  छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की पात्रता 

  • योजना में आवेदन के लिए किसान को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्रदेश के सभी छोटे, लघु एवं मध्यम किसान उठा सकते हैं।

Chhattisgarh Solar Sujala scheme Documents  छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर
  • भूमि का खसरा /रकबा एवं कृषि कार्य स्थल का प्रमाणित नक्शा की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • सोलर सिंचाई पम्प स्थापना स्थल का फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट

 Solar Pump Subsidy Rate  योजना के तहत सोलर पम्प की रियायती दर 

  • वर्तमान में 5 HP क्षमता की सोलर सिंचाई पम्प की बाज़ार कीमत रु 4.5 लाख है। योजना के लाभार्थी किसानो को रियायती दर लगभग रु 10,000 – 20,000 में उपलब्ध होगी।
  • 5 HP क्षमता वाले सोलर सिंचाई पम्प ज्यादा पानी पम्प करने में सक्षम है। ये मध्यम और बड़े किसानों की कृषि सिंचाई की आवश्यकता को पूरा कर सकेगा।
  • 3 HP क्षमता वाली सोलर सिंचाई पम्प की बाज़ार में कीमत रु 3.5 लाख है। योजना के लाभार्थी किसानों को रियायती दर पर लगभग रु 7,000 – 18,000 में उपलब्ध होगी।
  • 3HP क्षमता के सोलर सिंचाई पम्प लघु किसानों की कृषि सिंचाई की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयुक्त है।
  • योजना के तहत सोलर उर्जा सिंचाई पम्प के इंस्टालेशन और रख -रखाव की गारेंटी छत्तीसगढ़ अक्षय उर्जा विकास विभाग (CREDA) द्वारा प्रदान की जायेगी।

Chhattisgarh Solar Sujala scheme Application  छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन प्रक्रिया 

  • योजना का आवेदन फॉर्म राज्य के कृषि विभाग कार्यालय/ ब्लाक कृषि विभाग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
  • सुजला योजना का आवेदन ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए creda वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में Download link के अंतर्गत सौर सुजला योजना आवेदन पत्र विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकालना होगा इसके बाद सभी सूचनाएं भरना होगा।
  • फिर आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी संलग्न करके जिले के कृषि विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद योजना का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना होगा।
  • कृषि विभाग कार्यालय से आवेदन पत्र पावती रसीद प्रदान किया जाएगा। इस रसीद के माध्यम से आवेदन की स्थिति पता की जा सकेगी।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद कृषि विभाग अधिकारी द्वारा योजना की पात्रता की जाँच की जायेगी।
  • फिर योजना में चयनित किसानों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएम्एस के द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • इस प्रकार अब रियायती दर सोलर सिंचाई पम्प का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

भेड़, बकरी और सूअर पालन योजना

बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना

उत्तराखंड नल जल कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन

 

 

 

 

Leave a Reply