Chhattisgarh Rojgar Mela 2019, रोज़गार मेला 2019, छत्तीसगढ़ रोज़गार मेले में पदों के लिए चयन,Chhattisgarh Rojgar Mela ke Liye Patrta , Chhattisgarh Rojgar Mela Mein Aavedan ke Liye Documents, Chhattisgarh Rojgar Mela Mein Online Aavedan, रोज़गार मेला में ऑनलाइन आवेदन
Table Of Content
Chhattisgarh Rojgar Mela 2019 छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2019
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोज़गार मेले का आयोजन जिला रोज़गार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की देख -रेख में किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के बोइरदार स्टेडियम में पहली बार आयोजित किये जा रहे युवा महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोज़गार मेले में 50 से ज्यादा प्राइवेट कंपनियों के 2000 रिक्त पदों के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इन रिक्त पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों को ज्यादातर कंपनियों की तरफ से सैलरी के अतिरिक्त खाना , रहना रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। रोज़गार मेले में रायगढ़ के अतिरिक्त अन्य जिलों के बेरोजगार युवक /युवती भी शिमल हो सकेंगे। रोज़गार मेले का आयोजन 18 जनवरी 2019 से प्रारम्भ होगा।आइये जाने रोज़गार मेले से सम्बंधित जानकारी।
Chhattisgarh Rojgar Mele Mein Padon ke Liye Chayan छत्तीसगढ़ रोज़गार मेले में पदों के लिए चयन
- फिटर
- ड्राईवर
- सिक्यूरिटी गार्ड
- वेल्डर
- टेकनीशियन
- इलेक्ट्रीशियन
- हेल्पर
- सेल्स एक्सक्यूटिव
- हाउस कीपिंग
- कंप्यूटर ऑपरेटर
Chhattisgarh Rojgar Mela ke Liye Patrta छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला के लिए पात्रता
- छत्तीसगढ़ राज्य के 18 -35 वर्ष के युवक /युवती शामिल हो सकते हैं।
- 10वीं , 12वीं एवं ग्रेजुएट पास अभ्यार्थी रोज़गार मेले में रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होना अनिवार्य होगा।
- प्रदेश के रायगढ़ जिले में आयोजित होने वाले रोज़गार मेले में अन्य जिलों के युवक /युवती भी शामिल हो सकेंगे।
Chhattisgarh Rojgar Mela Mein Aavedan ke Liye Documents छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला में आवेदन के लिए दस्तावेज़
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- आवेदन एनरोलमेंट नंबर
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
Chhattisgarh Rojgar Mela Mein Online Aavedan छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला में ऑनलाइन आवेदन
- रोज़गार मेले में ऑनलाइन आवेदन के लिए कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोज़गार विभाग वेबपोर्टल पर क्लिक करिए।
- इस पेज में न्यू जॉब सीकर विकल्प पर क्लिक करिए।
- आवेदक को अपने जिले का नाम, स्टेट एवं एक्सचेंज फॉर्म में भरने के बाद कैप्त्चा कोड लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में माँगी गयी सूचनाएं भरने के बाद Next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा प्राप्त यूजर आईडी आपका रजिस्ट्रेशननंबर होगा पासवर्ड आपका लॉग इन आईडी होगा।
- इसके बाद click here to go further विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस फॉर्म में शैक्षिक योग्यता , सस्थान का नाम आदि जानकारी भरने के बाद Next विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में यदि पद में आवेदन से सम्बंधित कोई वर्क एक्सपीरियंस का विवरण भरने के बाद Next विकल्प पर क्लिक करिए।
- अब भाषा ज्ञान से सम्बंधित विवरण भरने के बाद Next विकल्प पर क्लिक करिए।
- इस पेज में माँगी गई अतिरिक्त जानकारी से सम्बंधित विवरण यदि हो तो भरने के बाद Next विकल्प पर क्लिक करिए। अथवा Close विकल्प पर क्लिक करिए
- इसके पश्चात पंजीयन फॉर्म स्वीकृति का एक्नोलेजमेंट रसीद प्राप्त होगा। जिसे प्रिंट करके रोज़गार मेले में साथ ले जाना होगा।
- पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के 15 दिन के अन्दर आवेदक को अपने जिला रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण का वेरिफ़िकेशन करवाना अनिवार्य होगा। अन्यथा पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना
पश्चिम बंगाल युवाश्री अर्पण योजना