Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Registration छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

Noni Suraksha, नोनी सुरक्षा योजना, Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana, Noni Suraksha Yojana Online Registration, नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण,Noni Suraksha Yojana eligibility, Noni Suraksha Yojana uddehsya, Noni Suraksha Yojana documents, chhattisgarh scheme, chhattisgarh govt scheme, sarkari yojana, mukhya mantri yojana, bpl scheme, girl child scheme

noni suraksha yojana pics

Table Of Content

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Registration छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण  

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2014 में नोनी सुरक्षा योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत 1 अप्रैल 2014 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को 18 वर्ष पूरी करने पर रु 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया है। योजना के शुरू होने से राज्य में बेटियों के अनुपात में वृद्धि हुयी है। इस योजना का का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण पाना है। इसके अतिरिक्त बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। योजना का लाभ राज्य की गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बेटियों को प्राप्त होगा। प्रदेश की नोनी सुरक्षा योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आइये जाने नोनी सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana ka uddeshya छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य 

योजना को शुरू करने का उद्देश्य लिंग अनुपात में समानता लाना एवं बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक नजरिया का विकास करना है योजना के तहत आर्थिक सहायता राशी बेटियों के 18 वर्ष की उम्र होने पर प्रदान करने का मकसद बाल विवाह को रोकना है 12 वीं कक्षा पास होने की शर्त रखने का मकसद बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Eligibility  छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की पात्रता 

  • छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी परिवार की बेटी होना आवश्यक है।
  • नोनी का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो।
  • राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की अपडेटेड जनसंख्या लिस्ट में बेटी के परिवार के मुखिया/माता-पिता/अभिवावक का नाम दर्ज होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ परिवार की दो बेटियों को हीं प्राप्त होगा।
  • बेटी बीपीएल श्रेणी के परिवार की होना आवश्यक है।
  • बेटी के 18 वर्ष पुरे होने तक 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Documents  छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना दस्तावेज़ 

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 12 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट
  • बीपीएल प्रमाण पत्र

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Registration छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

  • योजना में आवेदन के लिए नोनी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में registration विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर फॉर्म में सभी सूचनाएं भरना होगा इसके बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर nsyid नंबर का मेसेज डिस्प्ले होगा इस नंबर को नोट कर लेना होगा।
  • इसके बाद डाक्यूमेंट्स फॉर्म में ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • फिर nsyid और डेट ऑफ़ बर्थ लिखने और सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद submit to proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एलाईसी सर्टिफिकेट विकल्प पर क्लिक करना होगा। यदि आपका आवेदन स्वीकार हो गया होगा, तो एलआईसी प्रमाण पत्र डिस्प्ले होगा।
  • फिर आप एलआईसी प्रमाण पत्र को प्रिंट विकल्प पर क्लिक करके निकल सकेंगे। इसके बाद जब आपकी बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी होने पर  12 कक्षा पास करने की शर्त पूरी करने की दशा में एलआईसी प्रमाण पत्र के जरिये रु एक लाख की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी।

योजना के आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

पीएम जन धन खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सुपर 5000 योजना

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2020

 

Leave a Reply