Blogging, Blogging as a career, Blogging as a business, Blogging Business kaise kare, ब्लॉग्गिं क्या है,Blogging Business, business idea,Blogging Se Paisa kaise kamaye,Blogging Se Paisa kaise kamaya jata hai,Blogging Se monthly income, famous bloggers, india top blogger income, Blogging kya hai
Table Of Content
Blogging as a business ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये
दोस्तों आज डिजिटल इंडिया के दौर में घर बैठे ऑनलाइन इन्टरनेट और लैपटॉप/ डेस्कटॉप के माध्यम से पैसा कमाना आसान हो गया है। यूँ तो इन्टरनेट के माध्यम से अनेक प्रकार के ऑनलाइन कारोबार शुरू किये जा सकते हैं। उनमें से एक है ब्लॉगिंग से पैसा कमाना। हाँ दोस्तों ब्लॉगिंग यानि अपने विचारों को या जिस क्षेत्र से सम्बंधित ज्ञान में आपको विशेषज्ञता प्राप्त हो उसकी जानकारी लोगों के साथ लिखकर शेयर करना। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन प्लेटफार्म यानि वेबसाइट। तो आईये जाने ब्लॉग्गिंग का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है।
Blogging Business kaise shuru karen ब्लॉगिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते हैं ब्लॉग्गिं क्या है ?
ब्लॉगिंग किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के नीव का काम करती हैं। ब्लॉगिंग के दम पर हीं ऑनलाइन बिजनेस टिका होता है। ब्लॉगिंग प्रोडक्ट का निर्माण करना है। जितनी उत्कृष्ट ब्लॉगिंग (प्रोडक्ट के विवरण की व्याख्या) होगी। लोग उस ब्लॉग (प्रोडक्ट) की और आकर्षित होंगे और उससे ज्ञान अर्जित करके लाभ प्राप्त करेंगे।
ब्लॉग एक प्रोडक्ट है। ब्लॉगिंग प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग (निर्माण ) करना है, और ब्लॉगर प्रोडक्ट यानी ब्लॉग का निर्माण करने वाला अर्थात मालिक है।
तो किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले प्रोडक्ट का निर्धारण करना होता है। उसी प्रकार से आपको पहले निश्चय करना होगा कि आप किस विषय पर ब्लॉग्गिंग करेंगे।
ब्लॉगिंग के लिए कोई एक विषय जिसमें आपको विशेषज्ञता हासिल हो उसका चुनाव करना ठीक रहता है।
अब आपको अपने ब्लॉग को बेचने के लिए दूकान की आवश्यकता होगी। तो ऑनलाइन शॉप का काम इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट करती है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को लेना होता है। तो दोस्तों WordPress.com से फ्री में भी प्लेटफ़ॉर्म यानी वेबसाइट लिया जा सकता है और अपने ब्लॉग का मनपसंद नाम रखकर ब्लॉगिंग करना शुरू किया जा सकता है।
इस प्लेटफार्म से अपने ब्लॉग का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप आदि पर शेयर किया जा सकता है।
फिर जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा लोगों की पहुँच बन जाए। तो आप वर्डप्रेस.कॉम से वेबसाइट वार्षिक पेमेंट करके खरीद सकते हैं। जब आपकी अपनी वेबसाइट होगी। तो उसका आपको Domain name यानी रजिस्टर्ड एड्रेस खरीदना होगा। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से ब्लोगिंग करके पैसा कमा सकेंगे।
Blogging Se Paisa kaise kamaye ब्लोगिंग से पैसा कैसे कमायें
आप अपने ब्लॉग की ई-बुक तैयार करके ऑनलाइन AMAZON.in, Flipkart.com पर सेल करके पैसा कम सकते हैं।
कंपनियों के प्रचार को आमंत्रित करके यानी अपने वेबसाइट पर कंपनियों को प्रचार करने की अनुमति देकर बदले मैं प्रचार कंपनी द्वारा आपको कमीशन प्राप्त होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा – इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की विशेषताओं की जानकारी अपने वेबसाइट पर शेयर करते हैं। जिसके बदले में कंपनी द्वारा आपको कमिशन प्राप्त होगा
डिज़िटल मार्केटिंग के माध्यम से – इसमें आप ई-बुक , ऑनलाइन कोर्सेज, इमेज आदि अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों इंडिया के टॉप 5 ब्लॉगर के नाम इस प्रकार हैं :
- अमित अग्रवाल
- हर्ष अग्रवाल
- श्रद्धा शर्मा
- वरुण कृष्णन
- अरुण प्रभुदेसाई
अमित अग्रवाल – इन्होने आई आई टी रूड़की से इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी छोड़कर ब्लोगिंग को अपना करियर चुना। ये इंडिया के पहले प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं।
अमित वर्ष 2004 से ब्लोगिंग कर रहें हैं। इनके ब्लॉग का टॉपिक है गाइड ऑन टेक्नोलॉजी टॉपिक्स।
वेबसाइट का एड्रेस https://www.labnol.org
ग्लोबल एलेक्सा रैंक – 16,041
इंडिया एलेक्सा रैंक – 3,628
मासिक आय – 80,000 $
हर्ष अग्रवाल – इन्होने आईटी से इंजीनियरिंग किया है। अपनी नौकरी छोड़कर ब्लोगिंग को अपना प्रोफेशन चुना। इनकी ब्लॉग का विषय है ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जा सकता है? हर्ष ब्लॉग्गिंग प्रोफेशन में वर्ष 2008 से हैं।
इनकी वेबसाइट का एड्रेस है – https://www.shoutmeloud.com
ग्लोबल एलेक्सा रैंक -14,215
इंडिया एलेक्सा रैंक -1,086
मासिक आय – $1,055
श्रद्धा शर्मा – ये भारत की पहली महिला ब्लॉगर हैं। इन्होने वर्ष 2008 से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखा। इनकी ब्लॉग का विषय है स्टार्टसअप , बिजनेस लीडर और उद्यमियों की सफलता की कहानी।
वेबसाइट एड्रेस – https://www.yourstory.com
ग्लोबल एलेक्सा रैंक – 9,805
इंडिया एलेक्सा रैंक – 639
मासिक आय – $ 30,000
योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:
अन्य बिजनेस आईडिया पढ़िए हिंदी में :
मसकली फैशन फ्रेंचाइजी का बिजनेस
केवल 50,000 रु से डीटीडीसी फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करें
Quality articles is the secret to invite the viewers
to visit the web page, that’s what this site is providing.
I go to see each day a few web pages and blogs to read articles or reviews, but this webpage presents quality based writing.
I purchased these as a present for a beloved pal.
Requires a name or email for customized charges.
My sister liked her birthday reward.
I want to to thank you for this wonderful read!! I definitely enjoyed every bit of it. I have got you bookmarked to check out new things you post…