Biju Swasthya Kalyan Yojana बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना

Biju Swasthya bima, bima yojana, odisha swasthya kalyan bima yojana, odisha rajya bima yojana, Biju swasthya kalyan bima yojana,Biju swasthya Kalyan Bima Labh Aavedan, odisha bima yojana aavedan, बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा लाभ आवेदन,Biju Swasthya Kalyan Yojana kya Hai,Biju Swasthya Kalyan Yojana ke Labh,बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा टोल फ्री नंबर, Biju bima yojana se empanelled hospital list

Biju_Swasthya_Kalyana_Yojana image

Table Of Content

Biju Swasthya Kalyan Yojana बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना

ओडिशा राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना की शुरुआत की गयी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना के अनुसार केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से राज्य के 61 लाख परिवारों को लाभ पहुँचने की संभावना है। जबकि राजकीय बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना से प्रदेश के 70 लाख परिवारों के लगभग 3.5 करोड़ सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। अतः ओडिशा राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की जगह बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना को लागू किया जाएगा। बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना एक युनिवेर्सल बीमा योजना है। अर्थात बीमा योजना का लाभ ओडिशा राज्य के सभी वर्गों के नागरिकों को प्राप्त हो सकेगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Biju Swasthya Kalyan Yojana kya Hai  बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना क्या है 

  • बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना एक यूनिवर्सल स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • इस योजना से प्रदेश के करीब 70 लाख परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 5 लाख परिवारों को वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। इन परिवारों की महिला सदस्यों को वार्षिक रूपए 7 लाख का स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सभी बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना के आर्थिक रूप से कमजोर बीमाधारक परिवार प्रदेश के जिला अस्पताल के सभी संस्थानों में मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इस योजना से जुड़े स्वास्थ्य केन्द्रों में देश भर के किसी भी स्वास्थ्य संस्थानों में बीमाधारक स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के रूपए 50 हज़ार से कम वार्षिक आय वाले परिवार और शहरी क्षेत्र के रूपए 60 हज़ार से कम वार्षिक आय वाले परिवार रूपए 5 लाख की              वार्षिक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इन परिवारों की महिला सदस्यों के लिए रूपए 7 लाख वार्षिक बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • रूपए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा कवरेज के अंतर्गत प्रदेश के बिजु कृषक कल्याण योजना कार्ड धारक, राष्ट्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड धारक, अन्त्योदय अन्न योजना कार्ड धारक और बीपीएल कार्ड धारक परिवार शामिल किये जायेंगे।

Biju Swasthya Kalyan Yojana ke Labh  बिजु स्वास्थ्य कल्याण योजना के लाभ 

  • योजना के तहत मुफ्त चिकित्सकीय निदान, मुफ्त दवाएं, डायलिसिस, कैंसर की कीमोथैरेपी, मुफ्त  ओटी, निशुल्क रोगी के अस्पताल में भर्ती एवं निशुक आईसीयू में इलाज आदि सुविधा का लाभ शामिल है।
  • योजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए जिला मुख्यालय स्तर के सरकारी चिकित्सालय में उपरोक्त सभी चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ निशुल्क है। योजना का लाभ ओडिशा राज्य के मूल निवासी जो प्रदेश से बाहर किसी भी राज्य में रह रहें हों स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के रूपए 50 हज़ार वार्षिक आय से कम आय वाले परिवारों एवं शहरी क्षेत्र के 60 हज़ार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों      पब्लिक हेल्थ केयर सेण्टर में रूपए 5 लाख वार्षिक कैशलेस स्वास्थ्य उपचार सेवा का लाभ प्रदान किये जाने का प्रावधान है। इन परिवारों की महिला सदस्यों के लिए रूपए 7 लाख वार्षिक कैशलेस उपचार सेवा का लाभ प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

Biju Swasthya Kalyan Bima Labh Aavedan   बिजु स्वास्थ्य कल्याण लाभ आवेदन

  • स्वास्थ्य बीमा के लाभ को प्राप्त करने के लिए योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य मित्र हेल्पडेस्क बनाया जाएगा। जिस पर नियुक्त किये गए स्वास्थ्य मित्र बीमाधारक रोगी को बीमा लाभ से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करायेंगे।
  • जिन व्यक्तियों के पास बीपीएल कार्ड , राष्ट्रिय स्वास्थ्य बीमा कार्ड, बिजु कृषक कल्याण योजना कार्ड नहीं और  उनकी वार्षिक आय 50,000 रूपए से कम ग्रामीण क्षेत्र एवं रूपए 60,000 से कम शहरी क्षेत्र के नागरिकों की है। उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ देना होगा।

बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना से एम्पनेलेड (empanelled) हॉस्पिटल्स के नाम की लिस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

योजना की अधिक जानकारी के लिए बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना लिंक पर क्लिक करिए।

बिजु स्वास्थ्य कल्याण बीमा योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155369 पर सुबह 6 बजे से रत 10 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना

सामाजिक एकता हेतुअंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

बजट 2019-20 से आम जनता को लाभ

 

Leave a Reply