Bihar Rozgar Mela-2019, Bihar Rozgar Mela mein Registration ke liye yogyta,Bihar Rozgar Mela mein Registration ke liye Documents, Bihar Rozgar Mela ki Sharte, Bihar Rozgar Mela Date evam Aayojan sthal, Bihar Rozgar Mela mein Online Registration
Table Of Content
Bihar Rozgar Mela-2019 बिहार नियोजन (रोज़गार) मेला-2019
बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने तथा बढ़ती बेरोज़गारी की समस्या पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से राज्य में रोज़गार मेला का आयोजन किया जा रहा है।यह मेला कौशल विकास और उधमिता मंत्रालय भारत सरकार एवं शरक संसाधन विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।
मेले का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा। बिहार राज्य में आयोजित इस मेले के माध्यम से युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा रोज़गार का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश के युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। आइये जाने इस लेख के माध्यम से बिहार रोज़गार मेला में पंजियन की जानकारी।
Bihar Rozgar Mela mein Registration ke liye yogyta बिहार रोज़गार मेला में पंजीयन के लिए योग्यता
- अभ्यार्थी बिहार राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 5 वीं कक्षा पास एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवा रोज़गार मेला में पंजीयन करवा सकते हैं।
- बिहार नियोजन मेला में रोज़गार हेतु 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयुसीमा के युवाओं का चयन किया जाएगा।
Bihar Rozgar Mela mein Registration ke liye Documents बिहार रोज़गार मेला में पंजीयन के लिए दस्तावेज़
- बिहार राज्य निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /राशन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- नियोजनालय का निबंधन परिचय पत्र
- अभ्यार्थी का बायोडाटा
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
Bihar Rozgar Mela ki Sharte बिहार रोज़गार मेला की शर्ते
- रोज़गार मेला के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यार्थी बिना ऑनलाइन पंजीयन नौकरी का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
- प्रदेश के किसी भी जिला में आयोजित नियोजन मेला में बिहार के युवा भाग ले सकते हैं रोज़गार मेला में भाग लेने के लिए आवश्यक नहीं है कि अपने जिले के मेला में हीं केवल भाग लिया जाने की अनिवार्यता हो।
- बिहार नियोजन मेला में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी को किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता या शुल्क सरकार की और से नहीं दिया जाएगा।
Bihar Rozgar Mela Date evam Aayojan sthal, बिहार रोज़गार मेला का दिनांक एवं आयोजन स्थल
बिहार नियोजन मेला का जिलेवार दिनांक,आयोजन स्थल का नाम,आयोजनकर्ता का संपर्क नंबर नीचे दिए तालिका में वर्णित है।
Bihar Rozgar Mela mein Online Registration बिहार रोज़गार मेला में ऑनलाइन पंजीकरण
- बिहार नियोजन मेला में पंजीकरण के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में दिए विकल्प sign up पर क्लिक करना है।
- इस पेज में एरो पर क्लिक करके jobseeker विकल्प का चयन करना है चयन करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में निजी जानकारी भरने के बाद state विकल्प के तहत Bihar का चयन करना होगा।
- फिर DISTRICT विकल्प के तहत अपने शहर का चयन करना होगा।
- इसके बाद ईमेल आईडी का पासवर्ड लिखते समय 8 डिजिट के पासवर्ड में एक नंबर , स्पेशल करेक्टर , एवं एक अक्षर होना आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर (2#e)
- साड़ी जानकारी भरने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिखने एवं चेकबॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन कोड का मेसेज आएगा आपको इस पेज में कोड को लिखकर submit विकल्प पर क्लिक करना है।
- बस आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर 70%सब्सिडी की योजना
पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करिए
ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन/एचपी/भारत एलपीजी कनेक्शन के लिए