Bihar Ration card APL/BPL/AAY list online dekhe 2019 । बिहार राशन कार्ड APL/BPL/AAY सूचि ऑनलाइन देखें 2019

Bihar rashan card list ke laavdan ke liye dstavez, bihar rashan card ke labh,bihar rashan card list mein naam kaise dekhe,bihar rashan card list ke prakaar,2019

BIHAR RASHAN CARD YOJANA PIC

Table Of Content

Bihar Ration card APL/BPL/AAY list online dekhe । बिहार राशन कार्ड APL/BPL/AAY सूचि ऑनलाइन देखें

किसी भी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए उनके वार्षिक आय के आधार पर भिन्न  -भिन्न रंग की राशन कार्ड जारी की जाती हैं। जिसके आधार पर सब्सिडी दर पर उन परिवारों को आनाज , चीनी ,केरोसिन आयल आदि सामान राशन की फेयर प्राइस शॉप द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। देश के सभी राज्यों की सरकारे द्वारा राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सुविधाएँ जैसे – नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन,  राशन कार्ड में अपना नाम देखना आदि की जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम प्राप्त करने की सुविधाएँ शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा भी राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा की शुरुआत कर दी गयी है। आइये जाने बिहार राशन कार्ड लिस्ट-2018 में अपना नाम ऑनलाइन देखने की जानकारी।

बिहार राशन कार्ड के प्रकार (Bihar Ration card ke Prakaar) :

  •  APL राशन कार्ड – गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार जिनकी आय 50 हजार वार्षिक से ज्यादा हो ऐसे परिवार APL राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • BPL राशन कार्ड – ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय   रूपए 50000 वार्षिक से कम हो बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार  BPL राशन कार्ड का रंग नीला है।
  • AAY राशन कार्ड – ऐसे परिवार जिनकी कोई निश्चित आय नहीं होती है AAY (अन्त्योदय ) राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड के लाभ (Ration card ke Labh) :

  • राशन कार्ड होने पर गरीबी रेखा से नीचे के परिवार और अन्त्योदय परिवार अनाज, चीनी ,केरोसिन आयल आदि सस्ते मूल्यों में प्राप्त कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड व्यक्ति राज्य के निवासी होने के पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन आदि लेने के लिए राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है।
  • राशन कार्ड हमारे देश के नागरिक होने के प्रमाण पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
  • पासपोर्ट , सिम कार्ड , लैंडलाइन टेलीफोन के कनेक्शन में भी काम आता है।
  • अन्त्योदय राशन कार्ड वाले परिवारों के बच्चों को  सरकारी स्कूलों में छात्रवृत्ति दी जाती है।

राशन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज़ (Ration card Aavedn ke liye Dstavez) :

  • आधार कार्ड
  • एलपीजी कनेक्शन का नंबर
  • परिवार के सभी सदस्यों की आय का विवरण
  • घर के मुखिया के नाम का बिजली का बिल
  • मतदाता पहचान पत्र

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखें  (Bihar Ration card list mein online naam dekhe ):

  • इस पेज पर आपको राशन कार्ड डिटेल पर क्लिक करना है।

राशन डिटेल PIC

  • अब जो पेज खुलेगा उसमे से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है। उसका चित्र देखिये नीचे:

नेम्स ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट

  • जैसे अगर जिला भागलपुर पर क्लिक करते हैं तो जो पेज खुलेगा उसमें से अपने तालुका / तहसील के नाम पर क्लिक करना है। तो अब यदि हम भागलपुर जिले के तालुका/तहसील नारायणपुर पर क्लिक करते हैं। अब जो पेज खुलेगा उसका चित्र देखिये नीचे :

 

  • अब इस पेज में दिए हुए अपने राशन फेयर प्राइस शॉप के आईडी नंबर पर क्लिक करना होगा। जैसे यदि हम अशोक कुमार गुप्ता के दूकान के आईडी पर क्लिक करते हैं। तो उस दुकान से लिंक्ड सारे राशन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड नंबर के साथ खुल कर आ जायेंगे। चित्र देखिये नीचे :

 

  • अब आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके आपने राशन कार्ड की डिटेल प्राप्त हो जायेगी। तो यदि हम गीता देवी के राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो गीता देवी का राशन कार्ड देखिये नीचे :

बिहार राज्य की योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

Leave a Reply