atm machine, atm installation aavedan, एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन, atm installation company, atm lagane wali company, atm franchisee company terms & condition, earning from atm franchisee, atm franchisee se income, atm franchisee business, business ideas,
Table Of Content
ATM Machine Installation Application एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन
दोस्तों एटीएम मशीन लगवाकर भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास घर ,ऑफिस या बाजार में खाली दूकान होना आवश्यक होगा। एटीएम मशीन लगवाने के लिए बैंकों के अतिरिक्त रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा वाइट लेवल कंपनी को एटीएम मशीन लगवाने की सर्विस देने के लिए अधिकृत किया गया है। इनमें मुथूट, इंडीकैश, इंडिया वन एटीएम की फ्रंचाइजी देती हैं। इनके अतिरिक्त वकरांगी लिमिटेड कंपनी को भी 1500 एटीएम मशीन लगवाने का लाइसेंस आरबीआई से प्राप्त हुआ है। वकरांगी लिमिटेड कंपनी सेमी अर्बन और रूरल एरिया में एटीएम मशीन लगाने पर प्राथमिकता देती है। ग्रामीण इलाकों में एटीएम मशीन लगवाने पर मासिक रु 15,000 से 20,000 तक किराया कंपनी द्वारा दिया जाता है। इसके अतिरिक्त एटीएम लगाने वाली कंपनी की शर्तों के अनुसार आप मासिक किराए या एटीएम से मनी ट्रांजैक्शन के आधार पर इनकम प्राप्त कर सकेंगे। आइये जाने एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन की जानकारी।
ATM Installation Service Company एटीएम लगवाने वाली कंपनी
- मुथूट
- टाटा इन्डिकैश
- इंडिया वन
- वकरांगी लिमिटेड
ATM Installation Company Terms & Conditions एटीएम लगवाने वाली कंपनी की शर्तें
मुथूट से एटीएम लगवाने के लिए –
- न्यूनतम 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए।
- ग्राउंड फ्लोर पर जगह हो और सड़क के किनारे, बीच मार्किट में , शॉपिंग काम्प्लेक्स में होना चाहिए। ताकि ज्यादा लोगों की पहुँच एटीएम तक आसानी से हो सके।
- 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होना आवश्यक है।
- प्रति दिन न्यूनतम 100 एटीएम लेनदेन की क्षमता होना चाहिए।
- वीएसएटी (VSAT) स्थापना के लिए समतल कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- लोगों की पहुँच एटीएम तक होने के लिए स्वच्छ और सुरक्षित परिवेश होना चाहिए।
- दूसरे एटीएम से 100 km की दूरी होनी चाहिए।
टाटा इंडीकैश से एटीएम लगवाने के लिए
- 60 से 100 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए।
- रोलिंग शटर और 10 mm केबल के साथ परमानेंट बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए।
- दूसरे एटीएम से 100 km की दूरी होनो चाहिए।
- एटीएम लगवाने की जगह ग्राउंड फ्लोर पर और सामने पार्किंग के लिए जगह होनी चाहिए।
- एटीएम से प्रतिदिन 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए
इंडिया वन से एटीएम लगवाने के लिए –
- जगह सड़क से दिखनी चाहिए।
- पॉवर सप्लाई 24 घंटे होनी चाहिए।
- कमर्शियल एरिया में जगह होना चाहिए अपने ऑफिस या दूकान की एरिया में एटीएम लगवा सकते हैं।
- एटीएम का सेटअप और कैश लोडिंग कंपनी की तरफ से की जाती है।
- कंपनी को सिक्यूरिटी मनी देना होगा।
Earning from ATM Franchisee एटीएम फ्रेंचाइजी से कमाई
- एटीएम से प्रतिदिन 50 ट्रांजैक्शन होने पर मासिक इनकम रु 19,500
- एटीएम से प्रतिदिन 100 ट्रांजैक्शन होने पर मासिक इनकम रु 39,000
- एटीएम से प्रतिदिन 200 ट्रांजैक्शन होने पर मासिक इनकम रु 78,000
- एटीएम से प्रतिदिन 300 ट्रांजैक्शन होने पर मासिक इनकम रु 1,17,000 अनुमानित है।
ATM Machine Installation Aavedan एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन
- एटीएम मशीन लगवाने के लिए सम्बंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- एटीएम लगवाने के स्थान की फोटो फॉर्म में अपलोड करना होगा।
- एटीएम लगवाने के लोकेशन का 30-35 मिनट का विडियो बनाकर फॉर्म में अपलोड करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा। फिर आपके ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर एटीएम लगाने के लिए चयनित किये जाने की सूचना से आपको अवगत कराया जायेगा।
मुथूट एटीएम कंपनी में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
टाटा इंडीकैश कंपनी से एटीएम लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
इंडिया वन एटीएम कंपनी से एटीएम लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
एलपीजी उपभोक्ताओं की लायबिलिटी बीमा योजना
साइबर क्राइम ऑनलाइन शिकायत दर्ज प्रक्रिया