Application Process for IOCL Vacancy आईओसीएल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

VACANT POSTS  FOR RECRUITMENT IN IOCL, ELIGIBILITY FOR IOCL RECRUITMENT APPLICATION, आईओसीएल में भर्ती के लिए रिक्त स्थान, CANDIDATES  SELECTION PROCESS, SALARY FOR POSTS, Application Process for IOCL Vacancy आईओसीएल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

iocl आवेदन pics

Table Of Content

Application Process for IOCL Vacancy आईओसीएल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी आयल कंपनी है। इस कंपनी द्वारा रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट  उमीदवारों के लिए  अपरेंटिस , इंजिनियर , ऑफिसर के पोस्ट के लिए , पोस्ट ग्रेजुएट इंजिनियर के रिसर्च ऑफिसर , रसायनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किये हुए उमीदवारों के लिए असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इंजिनियर के पोस्ट के लिए आवेदन हेतु  Graduate Aptitude Test Engineering (GATE) -2019 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त किसी और वर्ष के GATE स्कोर कार्ड आवेदन के लिए मानी नहीं होंगे। इंडियन आयल कंपनी नौकरी के लिए चयनित होने पर 3 वर्ष तक काम करने का एग्रीमेंट साइन करना होगा।  कंपनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2019 है। तो आइये जाने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी के रिक्त पदों पर ऑनलाइन  की जानकारी।

VACANT POSTS  FOR RECRUITMENT IN IOCL आईओसीएल में भर्ती के लिए रिक्त स्थान

  • ग्रेजुएट  अपरेंटिस इंजिनियर / इंजिनियर / ऑफिसर
  • रिसर्च ऑफिसर
  • असिस्टेंट ऑफिसर

ELIGIBILITY FOR IOCL RECRUITMENT APPLICATION आईओसीएल भर्ती आवेदन के लिए पात्रता

  • ग्रेजुएट  अपरेंटिस इंजिनियर / इंजिनियर / ऑफिसर के लिए BE/BTECH या उसके समकक्ष इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ GATE परीक्षा वर्ष 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर  आवेदन के लिए आवश्यक होगा। इन  पदों पर भारती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों  की आयु 30 जून 2019 तक अधिकतम 26 वर्ष होना चाहिए। अन्य वर्गों के उमीदवारों अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर )  की आयु सीमा में छूट सरकारी नयम के अनुसार लागू होगी।
  • रिसर्च ऑफिसर के पद लिए  इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या GATE परीक्षा वर्ष 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है। इस पद हेतु आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों  की आयु 30 जून 2019 तक अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अन्य आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के आधार पर लागू होगी।
  • असिस्टेंट ऑफिसर के पद के लिए रसायनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा GATE वर्ष 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन की आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की 30 जून 2019 तक अधिकतम 30 वर्ष। अन्य आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट सरकारी प्रावधानों के अनुरूप दी जायगी।

  CANDIDATES  SELECTION PROCESS  उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया

  • कंपनी द्वारा उम्मीदवारों के GATE स्कोर के मेरिट के आधार पर पहले चयन किया जायेगा।
  • फिर चयनित अभ्यार्थियों को GD/GT (ग्रुप डिस्कशन / ग्रुप टास्क ) एवं इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
  • इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट कंपनी द्वारा तैयार की जायेगी जिसके आधार विभिन्न पदों के लिए कंपनी में भर्ती होगी।

SALARY FOR POSTS  पदों के लिए वेतन 

  • रिसर्च ऑफिसर , इंजिनियर , ऑफिसर को रूपए 17 लाख का वार्षिक  पैकेज कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
  • असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर को वार्षिक रूपए 14 लाख का पैकेज कंपनी देगी।

Application Process for IOCL Vacancy आईओसीएल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन के लिए इंडियन आयल के वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में INDIAN OIL FOR ENVIRONMEMT विकल्प के तहत लेटेस्ट जॉब ओपनिंग विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में Click here to apply online विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस पेज में apply online विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद save & next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर फॉर्म में सभी सूचनाये भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अंत मे वेबसाइट के दिशा निर्देशों के अनुसार आगे की प्रक्रिया करनी होगी।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ऑनलाइन आरक्षित रेल टिकेट में अपना नाम कैसे बदले

ई-नाम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

फेम इंडिया-II इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी योजना

 

 

Leave a Reply