Affordable Rental Housing Complexes Scheme सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कोम्प्लेक्सेस स्कीम, affordable rental housing complexes scheme, सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना, affordable rental housing complexes scheme eligibility, affordable rental housing complexes scheme features,affordable rental housing complexes scheme uddeshya, affordable rental housing complexes scheme registration, kendriya yojana, sarkari yojana, pradhan mantri yojana, mukhyamantri yojana, housing scheme, arhcs scheme,

arhcs scheme pics

Table Of Content

Affordable Rental Housing Complexes Scheme सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना

कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने -अपने गाँव लौट चुके प्रवासी श्रमिकों एवं झुगीयों में रहने वाले बेघर कामगारों को सस्ती कीमत पर आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स स्कीम शुरू की गयी है। इस स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा आत्मनिर्भर भारत पैकज में की गयी थी। योजना के तहत सस्ती रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स का निर्माण वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कानूनी रूप से वैद्य शहरों में किया जाएगा। अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स (ARHC) का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के मिशन वर्ष 2022 तक सबके पास मकान हो के तहत एआरएचसी प्रोजेक्ट को वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन की समयावधि के दौरान अनुमोदित परियोजना के कार्य को पूरा करने के लिए अगले 18 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए arhc.mohua.gov.in वेबपोर्टल लांच किय गया है।आइये जाने योजना की विस्तृत जानकारी।

Affordable Rental Housing Complexes Scheme ka uddeshya सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का उद्देश्य 

सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना (ARHCS) का उद्देश्य देश के बड़े शहरों को झुग्गी -झोपड़ी से मुक्त कराना है। इसके अतिरिक्त गरीबों एवं फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिको को कार्यक्षेत्र के करीब सस्ते किराए के घर मुहैया करवाना है। योजना के तहत निर्मित किराए के मकान की कीमत न्यूतम रु 1,000 और अधिकतम रु 3,000 तक हो।

सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत श्रमिकों को सुविधजनक, स्वच्छ वातावरण में रहने लायक मकान सस्ती कीमत पर प्राप्त हो सकेंगे। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। योजना का क्रियान्वयन दो मॉडल्स के माध्यम से किया जाएगा – सरकारी वित्त पोषित खाली पड़े आवासों को सार्वजानिक निजी भागीदारी अथवा सार्वजानिक निजी एजेंसियों के माध्यम से सस्ते रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स में परिवर्तित किया जाएगा और दूसरे माडल के अंतर्गत सार्वजनिक / निजी संस्थाओं द्वारा अपनी खाली पड़ी भूमि पर ARHC का निर्माण कार्य का संचालन किया जाएगा।

Affordable Rental Housing Complexes Scheme Eligibility सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना की पात्रता 

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग समूह (LIG)।
  • शहरी प्रवासी जो गरीब हों जैसे – श्रमिक,सड़क विक्रेता, रिक्शा चालक आदि।
  • औद्योगिक श्रमिक और बाजार / व्यापार संघों के साथ काम करने वाले प्रवासी,शैक्षिक / स्वास्थ्य संस्थान, आतिथ्य क्षेत्र, दीर्घकालिक पर्यटक /आगंतुकों, छात्रों या ऐसी श्रेणी के किसी अन्य व्यक्ति।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवाऔर कामकाजी महिलाएं, दिव्यांग, अल्पसंख्यक वर्ग के ईडब्ल्यूएस, एलआईजी समूह के अंतर्गत आने वाले लोग।

ARHC Scheme Dwelling Unit Features सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आवास की विशेषताएं 

arhc स्कीम आवास एरिया pics

  • आवासीय परिसर के अन्दर आंगनबाड़ी, एटीएम, बैंक, स्कूल, दवा  की दूकान, सामुदायिक केंद्र, किराने की दूकान आदि भी उपलब्ध होगी।
  • सीवर, वर्षा जल निकासी,सड़के, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बिजली  आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।

Affordable Rental Housing Complexes Scheme Registration सस्ती रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना रजिस्ट्रेशन 

योजना के अंतर्गत आवास का लाभ प्राप्त करने से सम्बंधित दिशा -निर्देश अभी जारी नही की गयी है।अभी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग परियोजना पर काम चल रहा है। योजना के तहत किराए पर आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन की दिशा-निर्देश जारी होते हीं अपडेट आपके साथ शेयर की जायेगी।

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कोम्प्लेक्सेस स्कीम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा किसान मित्र योजना 2020

अब डाकिया भी जीवन प्रमाण पत्र बनायेंगे

व्हाट्सएप से पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया

 

Leave a Reply