आधार कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़िए हिंदी में । Aadhar Card se Sambanddhit Puri jaankaari Padhiye hindi mein

आधार कार्ड की पूरी जानकारी, आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आधार कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी,aadhar card online aavedn kaise karen, khya hua aadhar card online kaise prapt kare, aadhar card online punah prapt karne ki prakriya

इमेज

Table Of Content

आधार कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़िए हिंदी में । Aadhar Card se Sambanddhit Puri jaankaari Padhiye hindi mein

डुप्लीकेट एवं फर्जी पहचान समाप्त करने के लिए  सरकार द्वारा आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में शुरू किया गया है। यह दुनिया भर में अपनी तरह का अनोखा कार्यक्रम है। जिसके जरिये देशवासियों को वृहद् स्तर पर स्टेट आफ द आर्ट डिजिटल और ऑनलाइन पहचान मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। इस पहचान पत्र के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को भी देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक डिजिटल पता पहचान पत्र के रूप में सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। जिससे सार्वजानिक वितरण प्रणाली का लाभ, सरकारी योजनाओं का लभ एवं बैंकों में मुफ्त खाता खोलने का लाभ देश के गरीब जनसाधारण को मुहैया कराने में  सुविधा हो।

आधार कार्ड में व्यक्तिविशेष का नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं इमेल आईडी आदि  जनसांख्यकीय सूचना लिखी होती है। इसके साथ हीं दस उँगलियों के निशान, दोनों आखों के रोतिना का स्कैन और चेहरे की फोटो बायोमेट्रिक सूचना के रूप में सरकार के पास दर्ज होती है।

आधार कार्ड का उपयोग (Aadhar Card ka Upyog):

आधार कार्ड में एक बारह नंबर का यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर (uid) होता है। जिसके उपयोग से सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ लेने, बैंक खाता खोलने एवं अन्य देश में उपलब्ध ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यों को करने पहचान पत्र आइडेंटिटी के रूप में उपयोग किया जाता है। आजकल सरकार द्वारा आधार कार्ड से नागरिकों के सारे बैंक खाते को लिंक करना जरुरी कर दिया गया है। जिससे काले धन के जमाखोरों का पता चल सकें। इसके अतरिक्त सारी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड आवश्यक हो गया पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में दर्ज करना।

आधार कार्ड बनवाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है आइये जानते हैं आधार कार्ड के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :

आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Aadhar Card bnvaane ke Liye Online Aavedn kaise kare):

  • ऑनलाइन नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले राष्ट्रिय सरकारी सेवायें पोर्टल पर जाना होगा। इस पेज पर दिए विकल्प बुक अपॉइंटमेंट ऑनलाइन फॉर आधार कार्ड पर क्लिक करना है। इसके बाद फॉर्म खुल जायेगा फोटो देखिये नीचे :

अपॉइंटमेंट फॉर्म

  • इस पेज में मांगी गयी जानकारी अपना नाम, पता, इमेल आईडी आदि भरने के बाद Fix appointment विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद appointment slip for enrolment खुल जायेगा इसमें  टोकन नंबर, केंद्र का नाम सभी जानकारी लिखी होगी आपको इस स्लिप को सेव करके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास  रख लेना है। इस स्लिप की फोटो देखिये नीचे :

टोकन

  • फॉर्म मे चुने गए दिन, तारिक, समय पर आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ एवं टोकन स्लिप के साथ चुने गए एनरोलमेंट केंद्र पर  उपस्थित होकर केंद्र के कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
  • कर्मचारी द्वारा आपके बायोमेट्रिक पहचान के लिए आपकी फोटो, दोनों आँखों के रेटिना का स्कैन एवं दसो उँगलियों के निशान लेने के बाद दस्तावेजों की प्रमाणिकता जाँच करने के बाद आपके आधार कार्ड सम्बन्धी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • फिर एक बारह अंकों का आधार कार्ड नंबर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर /इमेल आईडी पर sms के माध्यम से 15 दिन -1 महीने के अन्दर आएगा इसके पश्चात आपके दिए गए घर के पते पर स्पीड पोस्ट से छपा हुआ आधार कार्ड आपको प्राप्त हो जायेगा।
  • एक बार 12 अंकों का uid नंबर sms द्वारा प्राप्त हो जाने पर आप ऑनलाइन इस नबर के माध्यम अपने आधार कार्ड की प्रति निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (Aadhar card ke liye offline Aavedn ki Prakriya):

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आप किसी भी समय अपने निकट के आधार कार्ड एनरोलमेंट सेण्टर पर आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के साथ आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आधार कार्ड के आवेदन के लिए पात्रता (Aadhar Card ke Liye Patrta):

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • तीन वर्ष से कम आयु के बच्चे आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

आधार कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Aadhar Card ke Aavedn ke Liye Aavashyak dstavez):

  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  •  मान्यता प्राप्त संस्थान की फोटो आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक एटीएम कार्ड
  • बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज का फोटोकॉपी
  • विकलांगता मेडिकल सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • सरकारी कार्यालय का आइडेंटिटी कार्ड
  • हथियार का लाइसेंस
  • क्रेडिट कार्ड फोटो
  • पेंशनर कार्ड

उपर्युक्त में से कोई एक पहचान प्रमाण पत्र मान्य होगा।

निवास प्रमाण पत्र निम्नलिखित में से कोई एक :

  • बैंक खाते के पहले पेज जिसमें घर का पता लिखा हो उसका फोटोकॉपी
  • पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक या खाते का विवरण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • संपत्ति के टैक्स का रसीद
  • सकारी कर्मचारी के कार्यालय का आइडेंटिटी कार्ड
  • इंसोरेंस पालिसी
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशनर कार्ड
  • टेलीफोन का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  • हथियार लाइसेंस
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • किसान कार्ड

रिश्ते के प्रमाण का दस्तावेज़ (Proof of Relationship Document)

निम्नलिखित में से कोई एक प्रमाण के तौर पर:

  • पीडीएस  कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • मेडिकल कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • आर्मी कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मैरिज प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट

जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित दस्तावेज़ (Janm Praman Se Sambandhit Dstavez): निम्नलिखित में से कोई एक।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • अंकतालिका मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय का
  • सरकारी आइडेंटिटी कार्ड
  • पेंशन आर्डर कार्ड
  • मेडिकल सर्टिफिकेट

खोये हुए आधार कार्ड को पुनः ऑनलाइन प्राप्त करने लिए लिंक पर क्लिक करिये जो पेज खुलेगा। उसका चित्र देकिये नीचे :

आधार पोर्टल

  •   इस पेज में दिए विकल्प खोये हुए uid/eid की पुनः प्राप्ति पर क्लिक करना है। जो  खुलेगा उसकी फोटो देखिये नीचे :

retrieve

  • इस पेज में  सभी जानकारी भरने के बाद send otp विकल्प पर क्लिक करना है। फिर OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे लिखने के बाद verify otp विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकतें हैं।

अन्य योजनाओं के विषय में पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply