Aadhar Card Mein Email ID Update Karna आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करना

Aadhar Card Mein Email ID Update Karna, आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करना, Email ID Update in Aadhar Card, आधार कार्ड में दर्ज इमेल आईडी को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया,Aadhar card mein darj email id ko online update karne ki prakriya, Aadhar card mein online email id update karna

Table Of Content

Aadhar Card Mein Email ID Update Karna आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करना

इन्टरनेट से ऑनलाइन सभी सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एक डिजिटल आईडी प्रूफ के रूप में आवश्यक दस्तावेज़ का काम करता है। इसमें दर्ज जानकारी के आधार पर व्यक्ति विशेष की पहचान का डाटा डिजिटल रूप में सुरक्षित रहता है। जिसके आधार पर ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा लागू की गई किसी भी जन सेवा का लाभ सभी नागरिको तक पहुँचाना सुविधाजनक तरीके से संभव हो पाता है।

अतः डिजिटल इंडिया के दौर में आधार कार्ड की जानकारी गलत होने का मतलब है, आपका देश की नागरिकता से बेदखल होना। ऐसे में यदि आपने आधार कार्ड में स्वयं से सम्बंधित कोई भी जानकारी अपने अन्य आईडी प्रूफ दस्तावेजो से भिन्न दर्ज करवा दी है या आपके द्वारा आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज की गई आईडी को आप अब किन्हीं कारणों से बदलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको आधार कार्ड केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है।

आप घर बैठे हीं अपने आधार कार्ड में इमेल आईडी को अपडेट कर सकते हैं। आपकी इस समस्या को आसान बनाने के लिए आज मैं इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड में ऑनलाइन ईमेल आईडी को अपडेट करने की जानकारी शेयर कर रही हूँ।


आधार कार्ड में दर्ज इमेल आईडी को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया Aadhar Card Mein Darj Email id ko Update Karna

  • आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए uidai.gov.in पर क्लिक करिए।
  • इस पेज पर Update Aadhar Details online विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में अपना आधार कार्ड नंबर एवं वेरिफिकेशन कोड लिखने के बाद send OTP विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके द्वारा आधार कार्ड में दर्ज किये गए मोबाइल पर OTP का मेसेज आएगा। इस OTP को आप को Enter received OTPविकल्प में लिखना है। इसके बाद login विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में आपको EMAIL ID विकल्प के सामने दिए चेक बॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में आपको वो इमेल आईडी लिखना है जो अपडेट करना चाहते हैं। इसके बाद SUBMIT UPDATE REQUEST विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में दिए चेक बॉक्स को क्लिक करके सेलेक्ट करना है। फिर Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको URN नंबर का मेसेज प्राप्त होगा। जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड में इमेल आईडी के अपडेट होने के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो YOUR UPDATE REQUEST NUMBER (URN) को इस पेज में दिए विकल्प डाउनलोड पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं या प्रिंट विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करना

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना

आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया 

Leave a Reply