Cheerag Yojana Application Process चिराग योजना आवेदन प्रक्रिया 2023 -24

Table Of Content

Cheerag Yojana Application Process चिराग योजना आवेदन प्रक्रिया 2023 -24

हरियाणा राज्य में शिक्षा पर सभी नागरिको के समान अधिकार कानून के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए चिराग योजना का शुभारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान योजना के तहत कक्षा तीन से बारहवीं में एडमिशन के लिए निजी विद्यालयों के साथ एग्रीमेंट किया गया है।

राज्य के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के निजी स्कूल में एडमिशन और 12 वीं कक्षा तक के शिक्षा का शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी। योजना के तहत सूचीबद्ध सहमति प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा का लाभ आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़े परिवारों के बच्चों को प्राप्त होगा। पहले योजना के तहत शैक्षिणिक वर्ष 2023 -24 के लिए कक्षा 3 -12 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2023 से 12 मई 2024 तक निर्धारित की गयी थी। किन्तु अभिभावकों की सुविधा के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा चिराग योजना के तहत आवेदन कीअंतिम तिथि को बढ़ा कर 26 जुलाई 2024 कर दिया गया। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

 

Cheerag Scheme terms & condition चिराग योजना की नियम एवं शर्तें 

हरियाणा राज्य की शिक्षा निर्देशालय द्वारा 3 मई 2023 को समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान योजना के तहत कक्षा तीन से बारहवीं में एडमिशन से सम्बंधित जारी दिशा -निर्देश के अनुसार –

  • चिराग योजना कक्षा 3 -12 वीं तक के छात्र /छात्राओं के लिए लागू की गयी है।
  • शैक्षिणिक वर्ष 2022 – 2023 में सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहेआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र /छात्राएं योजना के पात्र माने जाएंगे।
  • पात्र विद्यार्थी शैक्षिक वर्ष 2023 -24 योजना अंतर्गत शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान सहमति के तहत सूचीबद्ध विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आवेदन के लिए घोषित रिक्त सीटों की संख्या का विवरण ऑनलाइन मौलिक शिक्षा निर्देशालय, हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त सभी सहमत निजी स्कूल कक्षावार घोषित सीटों की सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे।
  • जिन विद्यालयों में घोषित रिक्त सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होगा, उनमें एडमिशन के लिए अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।
  • लॉटरी ड्रा के बाद मुख्य सूचि में दर्ज सफल छात्रों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की दशा में प्रतीक्षा सूचि वाले छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा।

 

Eligibility पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी हों।
  • छात्र /छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 1.80 हजार से अधिक न हो।
  • सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र /छात्राएं।
  • शैक्षिणिक वर्ष 2023 -24 में आवेदन हेतु पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अपने क्षेत्रीय सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में ही आवेदन के पात्र होंगे।

 

Documents डाक्यूमेंट्स 

  • अभ्यार्थी के परिवार की आईडी /परिवार पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • अभ्यार्थी का आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र /अंकतालिका
  • वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • घोषणा पत्र

 

Cheerag Yojana Application Process चिराग योजना आवेदन प्रक्रिया 

  • चिराग योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब cheerag notification pdf डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म सहित घोषणा पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।
  • फिर चिराग योजना आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं दर्ज करें।
  • फिर घोषणा पत्र में दिए रिक्त स्थान में आवेदक बच्चे का नाम दर्ज करें और निचे दिए रिक्त स्थान में अभिभावक अपना हस्ताक्षर एवं दिनांक लिखने के माध्यम से स्वप्रमाणित करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न करें और अपने खंड के चयनित निजी स्कूल में जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन पावती रसीद स्कूल से अवश्य लें।

 

चिराग योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023

लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

एमपी लाडली बहना सेना योजना

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

क्या चिराग योजना के तहत निजी स्कूलो में प्रवेश पाने वाले बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होती है ?

हाँ, निजी स्कूल में चिराग योजना के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चो को निशुल्क शिक्षा का लाभ प्राप्त होता है। ऐसे बच्चों के स्कूल की फीस राज्य सरकार वहन करती है।

 

क्या चिराग योजना में आवेदन हरियाणा राज्य के निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं , योजना के तहत केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

Cheerag Yojana Application Process, चिराग योजना आवेदन प्रक्रिया 2023 -24, Cheerag Yojana patrta, Cheerag Yojana niyam evam sharten, Cheerag Yojana documents, Cheerag Yojana, haryana govt scheme, bpl students scheme, pradhanmantri yojana, state govt scheme, mukhyamantri yojana, sarkari yojana,haryanapratmik shiksha vbhag yojana,