Table Of Content
Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme 2023 हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ‘हाईटेक मिनी डेयरी सब्सिडी योजना’ शुरू की गयी है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवं सीमांत किसानो को डेयरी व्यवसाय शुरू करने में आर्थिक मदद पहुँचाने के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 670 डेयरी इकाई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना के तहत 4 -10 दुधारू पशुओं की मिनी डेयरी स्थापित करने पर पशु लागत पर 25 % का अनुदान एवं 20 -50 पशुओ की हाईटेक डेयरी स्थापित करने के लिए अधिकतम 15 लाख रूपये तक के ऋण पर ब्याज अनुदान प्रदान की जायेगी। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।
Yojana ka Uddeshya योजना का उद्देश्य
- योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े पशुपालक किसानों की आय में वृद्धि करना एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।
- अतः मिनी डेयरी अनुदान योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को डेयरी व्यवसाय हेतु स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण पर अनुदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीमांत पशुपालक किसानों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऋण अनुदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
- हाईटेक डेयरी योजना के अंतर्गत अधिकतम 50 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई के लिए बैंक ऋण के ब्याज पर छूट प्रदान की जायेगी।
- योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में प्रदेश में कुल 670 डेयरी इकाई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः उद्देश्य की पूर्ति हेतु शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं आर्थिक रूप से पिछड़े पशुपालक किसानों को डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन हेतु ऋण अनुदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
Dairy Unit Subsidy डेयरी इकाई अनुदान
- 4 -10 दुधारू पशुओं की मिनी डेयरी इकाई के स्थापित करने के लिए इकाई लागत का 25 % अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है।
- हाईटेक डेयरी योजना के अंतर्गत 20 -50 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई के लिए बैंक द्वारा अनुमोदित ऋण के 75 % राशि पर देय ब्याज की छूट /सब्सिडी प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
- योजना के तहत अनुदान की राशि लाभार्थी द्वारा डेयरी इकाई स्थापित करने एवं पशुओं की खरीदारी करने के तीन महीने बाद से ऋण खाते में ऑनलाइन डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
Eligibility पात्रता
- हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 -55 वर्ष के बीच हो।
- आवेदन के लिए बेरोजगार होना आवश्यक शर्त है।
- किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता का होना अनिवार्य नहीं है।
- पूर्व में किसी योजना के अंतर्गत डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी योजना में आवेदन के अपात्र माने जाएँगे।
- आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र आईडी होना आवश्यक है।
Required Documents आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक के पहले पगे की फोटोकॉपी या निरस्त बैंक खाते का चेक
- पैन कार्ड
- पशु रखने के स्थान/शेड का फोटो
- बेरोजगार होने का शपथ पत्र
- हाईटेक डेयरी इकाई के लिए आवेदक को राज्य सरकार एवं बैंक के बीच ऋण एग्रीमेंट का प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड करना होगा।
Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme online Application हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन
- योजना में ऑनलाइन आवेदन saralharyana.gov.in वेबपोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।
- आवेदक स्वयं या जनसेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्र,अटल सेवा केंद्र,ई -दिशा सेण्टर जैसे केंद्रों के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहे आवेदन पावती संख्या रिसीप्ट को डाउनलोड अवश्य करें।
- आवेदन पावती संख्या की मदद से आवेदन की स्थिति ऑनलाइन saralharyana.nic.in के माध्यम से पता किया जा सकेगा।
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
ग्रीन हाउस अनुदान योजना, राजस्थान
लाड़ली बहना योजना सूचि में नाम कैसे देखें
“मो घर” ग्रामीण आवास योजना 2023
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में कितने डेयरी इकाई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ?
योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 670 डेयरी इकाई स्थापित करने का लक्ष्य हरियाणा पशु विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।
मिनी डेयरी स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ?
योजना के तहत 4 – 10 दुधारू पशुओ की डेयरी इकाई लागत पर 25 % सब्सिडी प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
हाईटेक डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ?
योजना के तहत 20 -50 दुधारू पशुओ की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा अनुमोदित ऋण के 75 % राशि पर लगने वाले ब्याज की छूट प्रदान की जायेगी।
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है ?
योजना में आवेदन ऑनलाइन सरल हरियाणा वेबपोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जनसेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्र,अटल सेवा केंद्र,ई -दिशा सेण्टर जैसे केंद्रों के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।
क्या हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए बेरोजगार होना आवश्यक है ?
हाँ , योजना में आवेदन के लिए बेरोजगार या सीमांत श्रेणी में आने वाले किसान होना आवश्यक है।
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना में आवेदन की आयु सीमा क्या निर्धारित की गयी है ?
योजना में आवेदन 18 से 55 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
योजना में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme 2023, हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना 2023, Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme ka uddeshya, Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme eligibility,Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme documents, Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme subsidy amount, Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme online application, Hitech and Mini Dairy Subsidy Scheme online aavedan, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, dairy unit laon subsidy scheme, haryana govt scheme, pashu vibhag yojana, kendriya yojana