Banana Farming Subsidy Scheme 2023 केले की खेती सब्सिडी योजना 2023

केले की खेती सब्सिडी योजना 2023

Table Of Content

Banana Farming Subsidy Scheme 2023 केले की खेती सब्सिडी योजना 2023

केले की खेती की लागत पर किसानों को बिहार राज्य में वर्ष 2023 -24 के लिए 50% का अनुदान दिया जा रहा है।  योजना का संचालन राष्ट्रिय बागवानी मिशन की तर्ज पर मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत  नामांकित 15 जिलों के नाम इस प्रकार हैं – भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नवादा, जहानाबाद,सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल,अरवल, शेखपुरा, लक्खीसराय, सारण, सिवान, गोपालगंज, शिवहर।

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज, चौसा, पुरैनी और सिंहेश्वर प्रखंड में केले की टिश्यू कल्चर विधि से तैयार पौधा रोपण से खेती करवाई जाती है।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से किसानो की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से नई तकनिकी से बने कृषि यंत्र, पारम्परिक खेती के साथ -साथ बागवानी उपज एवं पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन अदि कार्य को बढ़ावा देने के लिए कृषि अनुदान योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में बिहार राज्य में टिश्यू कल्चर से तैयार केले के पौधों की बागवानी पर 50 % अनुदान देने की योजना लागू की गयी है। आइये जाने एकीकृत बागवानी मिशन के तहत वर्ष 2023 -24 के लिए  बिहार राज्य द्वारा जारी टिश्यू कल्चर केले की खेती पर सब्सिडी योजना में आवेदन की जानकारी।

 

योजना का उद्देश्य

बागवानी उत्पादन में वृद्धि, पोषण एवं उत्पादन संरक्षण में सुधार और किसानो की आय में वृद्धि करना है। टिश्यू कल्चर विधि से तैयार केले के पौध रोपण से खेती करने पर अनुदान देने का उद्देश्य केले की पौधों की पैदावार एवं फल की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।

दरअसल टिश्यू कल्चर केले की खेती की उन्नत तकनीक है। इस वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग से तैयार किये गए केले के पौधे का खेतों में रोपण करने से केवल 9 -10 महीने में केले के पौधे फल देने लगते हैं।  जबकि साधारणतः केले की खेती करने पर पौधे में फल आने में 12 -14 महीने का वक्त लगता है।

इसके अतिरिक्त फल बीज रहित और ज्यादा मीठे होते है। इस विधि के उपयोग से तैयार केले के पौधे में लगने वाले फल को सामान्य तापमान पर लगभग 15 दिनों तक ताजा रखा जा सकता है और उपचार करने के बाद लगभग 1 महीने तक केले को संरक्षित रखा  जा सकता है।

 

Subsidy on cultivation of G-9 variety of banana G -9 किस्म के केले की खेती पर सब्सिडी 

  • टिश्यू कल्चर विधि से तैयार केले के पौधों से होने वाले केले की किस्म को G -9 नाम से जाना जाता है।  इस वैरायटी के केले की खेती करने पर बिहार राज्य सरकार द्वारा कृषि लागत का 50% अनुदान दिया जाता है।
  • 1 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र में G -9 किस्म के केले की खेती करने की लागत लगभग रु 1 लाख 25 हजार आती है।  जिसमें से उद्यान विभाग, बिहार सरकार द्वारा 50% अनुदान दिया जाएगा अर्थात किसानों को रु 62,500 की बचत का लाभ प्राप्त होगा।
  • अनुदान का लाभ अधिकतम 2 हेक्टेअर कृषि भूमि पर टिश्यू कल्चर विधि से तैयार केले के पौधों की खेती करने पर दिया जाएगा।
  • पात्र किसानो को तीन किस्तों में अनुदान की राशि का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त हो सकेगा।
  • 1 हेक्टेअर भूमि पर टिश्यू कल्चर G – 9 केले की वैरायटी की खेती करने पर पौधों के जीवित रहने की स्थिति में पहले वर्ष रु 30,000 का अनुदान जारी की जायेगी।
  • पौधा रोपण के दूसरे एवं तीसरे वर्ष पौधों के क्रमवार विकास के क्रम में पौधों के जीवित रहने की शर्त पर रु 10,000 – 10,000 हजार की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है।

 

 Subsidy Eligibility  अनुदान की पात्रता 

  • G -9 किस्म के केले उत्पादन करने वाले किसान।
  • बिहार राज्य के मूल निवासी किसान।
  • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग पोर्टल पर पंजीकृत किसान।
  • अधिकतम 2 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र में G -9 किस्म के केले की खेती करने वाले किसान।
  • भूमि के मालिक किसान अनुदान के पात्र मने जाएंगे।

 

Documents required for application   आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) पंजीयन की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड
  •  भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या जमीन का अपडेटेड रसीद
  • आधार लिंक्ड बैंक खाते के विवरण के लिए बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो

 

Banana Farming Subsidy Scheme online Application  केले की खेती सब्सिडी योजना में आवेदन 

  • टिश्यू कल्चर विधि से तैयार केले के पौधों की खेती पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार बागवानी विभाग की अधिकारी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करें शीर्षक के अंतर्गत पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब डेमोग्राफी +ओटीपी विकल्प का चयन करने के बाद आधार संख्या दर्ज करें फिर आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद टिश्यू कल्चर/G -9 किस्म के केले की खेती पर सब्सिडी विकल्प का चयन करने के माध्यम से योजना का फॉर्म भर सकेंगे।
  • फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन  अपलोड  सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया सफल होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन पावती नंबर रसीद को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें। आवेदन पावती नंबर की सहायता से आवेदन की स्थिति पता करने में मदद मिलेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन अपने निकट के सीएससी सेंटर से भी करवाया जा सकता है।
  • आवेदन सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अपने जिले में स्थित उद्यान निदेशालय विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

 

जानकारी का स्त्रोत

टिश्यू कल्चर केले की खेती सब्सिडी योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

अन्य योजनाएं पढ़ें :

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना रजिस्ट्रेशन 2023

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

टिश्यू कल्चर केले की खेती पर सब्सिडी योजना किस राज्य में लागू की गयी है?

बिहार राज्य के उद्यान विभाग द्वारा टिश्यू कल्चर केले की खेती पर सब्सिडी योजना लागू की गयी है।

 

बिहार राज्य में टिश्यू कल्चर केले की खेती पर कितना सब्सिडी दिया जा रहा है?

टिश्यू कल्चर केले की खेती पर कृषि लागत का 50% सब्सिडी दिया जा रहा है।

 

क्या टिश्यू कल्चर केले की खेती पर सब्सिडी योजना पर अनुदान के लिए कृषि भूमि की सीमा निर्धारित की गयी है ?

हाँ, अधिकतम 2 हेक्टेअर कृषि भूमि पर टिश्यू कल्चर केले की खेती करने पर हीं सब्सिडी के लिए आवेदन मान्य होगा।

 

 

 

Banana Farming Subsidy Scheme,  केले की खेती सब्सिडी योजना, G -9 variety kele ki kheti subsidy scheme, tissue culture kele ki kheti anudan yojana, tissue culture banana cultivation, bihar govt scheme, bagwani vibhag yojana, state govt scheme, kendriya yojana, Documents required for application, tissue culture kele ki kheti anudan yojana patrta, tissue culture kele ki kheti anudan yojana online aavedan, rashtriya bagwani mission yojana