Table Of Content
Mukhyamantri Shahri Slum Swasthya yojana मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यम्नत्री भूपेश भगेल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ राज्य के सभी नागरिको तक पहुँचाने के उद्देश्य से शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित की गयी है। योजना के शुरुआत की घोषणा 1 नवंबर 2020 को की गयी थी। योजना के तहत नवंबर 2022 तक 2 लाख से अधिक गरीब बस्तियों में रहने वाले नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। वहीं 1 लाख 319 लोग दवाइयों और 69 हज़ार 285 लोग लैब टेस्ट की सुविधा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ राज्य के नगर निकायों में निर्धारित कार्य दिवस को मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगने वाले मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य परिक्षण, उपचार एवं लैब टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।
Yojana ka Uddeshya योजना का उद्देश्य
राज्य के गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा सुलभ बनाना है। जिससे सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु लम्बी कतार में घंटों खड़े रहने की समस्या से छुटकारा मिल सके। दरअसल रोजी -रोटी के लिए दिहाड़ी पर मेहनत -मजदूरी करने वाले श्रमिकों को रोग के उपचार के लिए समय निकालने पर दैनिक मजदूरी कार्य के नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिससे दिहाड़ी पर कार्य करने वाले श्रमिक रोग के उपचार को प्राथमिकता न देने एवं रोजी -रोटी कमाने को मजबूर होते हैं। इस समस्या से नागरिकों को उबारने के लिए एवं राज्य के जन संसाधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एक वरदान का काम कर रही है।
Health care Eligibility स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने की पात्रता
- छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी नागरिक।
- छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाले (बीपीएल श्रेणी) के नागरिक।
- स्लम में निवास करने वाले शहरी क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर, फेरीवाले, रेहड़ी -पटरी वाले, मोची, नाई, प्लम्बर, बढ़ई आदि।
- दिहाड़ी (दैनिक मजदूरी से प्राप्त आय पर जीवन यापन करने वाले मजदूर) पर कार्य करने वाले एवं श्रम कार्डधारक।
Documents for treatment in medical camp मेडिकल कैंप में उपचार के लिए डाक्यूमेंट्स
- श्रमिक आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
Shahri Slum Swasthya yojana Benefits शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लाभ
- दिहाड़ी पर काम करके अपने परिवार का पेट भरते हैं। इन नागरिकों को बीमारी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में कतार में रहने के चक्कर में दैनिक आय के नुकसान का सामना करना पड़ता था किन्तु योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ घर के पास कैंप में उपलब्ध होने से रोग का उपचार करवाना सुलभ हो गया है
- बीपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिको के श्रम पंजीकरण की सुविधा भी योजना के तहत लगने वाले मेडिकल कैंप में उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे श्रमिक कार्ड पर मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ, बच्चों के लिए छत्रवृत्ति, अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता, दुर्घटना बीमा एवं बेटी के विवाह हेतु अनुदान आदि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों तक पहुँचाने में भी मदद मिल सकेगी।
- योजना के तहत रोग के उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श, दवाई और लैब टेस्ट की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से श्रमिकों के समय एवं धन की बचत होगी।
Shahri Slum Swasthya yojana Registration process शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन
- योजना के तहत स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के अतिरिक्त किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
- छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी में आने वाले सभी नागरिक मेडिकल सेवाओं का लाभ मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा लगाए गए कैंप में जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- देश की नागरिकता प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड और प्रदेश की निवासी होने की प्रमाणिकता हेतु वोटरआईडी कार्ड या निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को श्रमिक कार्ड के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना ऑफिसियल वेबसाइट
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना 2022
ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना किस प्रदेश में शुरू की गयी है?
छत्तीसगढ़ राज्य में शहरी स्लम योजना शुरू की गयी है।
शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की पात्रता क्या है?
छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी क्षेत्र में स्लम में निवास करने वाले बीपीएल श्रेणी के सभी नागरिक योजना के पात्र हैं।
छत्तीसगढ़ शहरी स्लम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन -कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी?
छत्तीसगढ़ शहरी स्लम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
छत्तीसगढ़ शहरी स्लम योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी क्षेत्र के स्लम में निवास करने वाले नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा सुलभ बनाने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निर्धारित कार्य दिवस में प्रत्येक शहरी विकास खंड में कैंप लगाकर जनता को स्वास्थ्य उपचार परामर्श, दवाइयों एवं रोग से सम्बंधित लैब टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
छत्तीसगढ़ शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाया जा सकता है?
योजना के तहत स्वस्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले से किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। केवल आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर बीपीएल श्रेणी और राज्य के मूल निवासी होने की प्रमाणिकता साबित होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध हो सकेगा।
शहरी स्लम स्वास्थ योजना, shahri slum swasthya yojana, shahri slum swasthya yojana eligibility, shahri slum swasthya yojana documents, shahri slum swasthya yojana registration, shahri slum swasthya yojana benefits, shahri slum swasthya yojana ki patrta, shahri slum swasthya yojana ke labh, shahri slum swasthya yojana kya hai, chhattisgarh govt scheme, bpl yojana, swasthya sewa yojana, shahri swasthya yojana, shramik swasthya yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, state govt scheme, kendriya yojana