Table Of Content
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Process गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन प्रक्रिया
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आने वाले परिवारों की कन्याओं के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना संचालित की गयी है। योजना का संचालन ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ अभियान के तहत वर्ष 2015 में किया गया है। योजना के तहत बेटी के जन्म के समय माता -पिता को रु 11,000 प्रदान किया जाता है। इसके बाद बेटी के 12 वीं कक्षा पास करने पर आवेदक छात्राओं को रु 51,000 कन्या धन के रूप में प्रदान किया जाता है। योजना में आवेदन 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत बीपीएल श्रेणी के परिवारों की छात्राएं कर सकेंगी।
योजना का उद्देश्य बेटी के भरण पोषण और उच्च शिक्षा के लिए राज्य के गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों को कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। सरकार की इस पहल से लिंगानुपात दर में आई असमानता में सुधार हो सकेगा। आइये देखें योजना में आवेदन की जानकारी।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Eligibility गौरा देवी कन्या धन योजना पात्रता
- उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी छात्राएं।
- योजना का लाभ 12 वीं कक्षा पास करने वाली केवल अविवाहित छात्राओं को प्रदान किया जाएगा।
- राज्य के बीपीएल परिवारों की श्रेणी में चिन्हित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति की कन्याएं योजना में आवेदन की पात्र मानी जाएंगी।
- शहरी क्षेत्र में निवास करने वाली छात्राओं के परिवारों की वार्षिक आय रु 21,206 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय रु 15,976 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- आवेदक छात्रा की आयु 25 वर्ष से अधिक न हो।
Terms &conditions नियम एवं शर्तें
- नियमित/रेगुलर कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं ही योजना में आवेदन की पात्र होंगी।
- एक दम्पति की अधिकतम दो कन्यायें योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
- चयनित प्रत्येक छात्रा को रु 51,000 /- कन्या धन के रूप में प्रदान किया जाएगा।
- कन्या धन राशि किसी भी राष्ट्रीयकृत अथवा शासकीय (सी.बी.एस से जुड़े) बैंक में छात्रा के नाम से 3 -5 वर्षों के लिए सावधि खाता में रखा जाएगा। इस सावधि बैंक खाते पर प्रचलित ब्याज की दर के अनुसार मासिक ब्याज का लाभ प्राप्त होगा।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Documents गौरा देवी कन्या धन योजना दस्तावेज
- आवेदक छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फॉर्म पर चस्पा होने के अतिरिक्त दो फोटो अलग से दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा।
- जाति प्रमाण पत्र।
- बीपीएल प्रमाण पत्र।
- परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी।
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
- जन्म तिथि के सतयापन के लिए हाई स्कूल पास होने के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
- आवेदक छात्रा का हस्ताक्षर किया हुआ सम्बंधित बैंक का एफ.डी.आर फॉर्म।
- प्रधान /वार्ड मेंबर द्वारा जारि किया गया अविवाहित होने का प्रमाण पत्र।
- छात्रा के नाम से सीबीएस माध्यम से जुड़े राष्ट्रीयकृत /शासकीय बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड।
- संपर्क स्थपित करने के लिए छात्रा /अभिभावक का मोबाइल नंबर एवं ईमेलआईडी।
- विद्यालय परिषद् द्वारा जारी छात्रा का अनुक्रमांक।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन
- योजना में आवेदन के लिए गौरा देवी कन्या धन वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर दिए विद्यार्थी खंड के अंतर्गत आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र में सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- भरे हुए फॉर्म को दस्तावेज के साथ अपने विद्यालय में जमा करें।
- प्राप्त आवेदनों को प्रधानाचार्य द्वारा जिले से सम्बंधित सहायक समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा।
- इस प्रकार आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद योजना के तहत पात्र छात्राओं को कन्या धन राशि का लाभ एफ.डी.आर के रूप प्राप्त हो सकेगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक
गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :
ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार
राजस्थान : तारबंदी अनुदान योजना 2022 -23
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा ?
उत्तराखंड राज्य में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों की कन्याओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा कन्या को 12 वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योजना का लाभ प्रात्प करने के लिए छात्रों को 12 वीं कक्षा में अधियनरत होने वाले वर्ष में आवेदन करना होगा। एक परिवार की अधिकतम दो कन्याएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
गौरा देवी कन्या धन योजना में छात्रवृत्ति की राशि कितनी है ?
योजना के तहत आवेदन करने वाली प्रति कन्या को रु 51,000 /- की राशि तीन – पाँच वर्ष की सावधि एफ.डी.आर के रूप में कन्या के नाम के बैंक खाते में प्राप्त होगी।
गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है ?
गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड राज्य में संचालित बीपीएल परिवारों की कन्याओं के लिए शुरू की गयी है। योजना के तहत बेटी के जन्म के समय माता -पिता को रु 11, 000 बच्ची के भरण -पोषण के लिए प्रदान किया जाता है। इसके बाद बेटी के उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर समस्त जाति के परिवारों की 12 वीं पास अविवाहित कन्याओं को रु 51,000 /- प्रदान किया जाता है।
क्या गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु सीमा निर्धारित है ?
हाँ, योजना में आवेदन के समय कन्या की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन फॉर्म कहाँ मिलेगा?
योजना का आवेदन ऑनलाइन गौरा देवी कन्या धन वेबपोर्टल के माध्यम से डाउनलोड करना होगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं शुरू की गयी है। केवल आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन फॉर्म कहाँ जमा करना होगा ?
छात्रा द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलना होगा। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने के बाद अपने विद्यालय के प्रधानचार्य कार्यालय में जमा करना होगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना, gaura devi kanya dhan yojana, gaura devi kanya dhan yojana kya hai, gaura devi kanya dhan yojana paatrta, gaura devi kanya dhan yojana documents, gaura devi kanya dhan yojana benefits, gaura devi kanya dhan yojana terms & condition, gaura devi kanya dhan yojana niyam evam sharte, gaura devi kanya dhan yojana aavedan prakriya, gaura devi kanya dhan yojana aavedan form download link, Uttarakhand govt scheme, kanya chhatravritti yojana, bpl yojana, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana