krishi yantra anudan yojana, straw reaper and reversible plough/mechanical/hydraulic equipment subsidy scheme, कृषि यंत्र अनुदान योजना,मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना,स्ट्रॉ रिपर और रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाईड्रोलिक यंत्र अनुदान योजना,krishi yantra anudan yojana 2021-2022, krishi yantra anudan yojana eligibility, krishi yantra anudan yojana terms& condition,krishi yantra anudan yojana documents, krishi yantra anudan yojana application process, krishi yantra anudan yojana aavedan,krishi yantra anudan yojana
Table Of Content
MP Krishi Yantra Anudan Yojana 2021-22 मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021-22
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिसका लाभ देश भर के किसानों को प्रदान करने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने -अपने राज्यों में योजनाओं को लागू करती हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा स्ट्रॉ रिपर और रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाईड्रोलिक यंत्रों की ख़रीद पर अनुदान योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजन का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से बने कृषि यंत्रों के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत क़रिशी यंत्रों पर अनुदान के लिए किसानों का ज़िलेवार लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।योजना में आवेदन के इच्छुक किसान 9 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन 30 दिसम्बर 2021, दोपहर 12 बजे से लेकर 9 जनवरी 2022 तक आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएँगे।फिर आवेदक किसानों की पात्रता जाँच करने के बाद 10 जनवरी 2022 को लाटरी सिस्टम द्वारा किसानों का चयन ज़िलेवार किया जाएगा। लाटरी में चयनित किसानों की सूची एवं किसानों के नाम की प्रतीक्षा सूची 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे अपलोड कर दी जाएगी। आवेदक किसान योजना सूची में ऑनलाइन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग वेबपोर्टल के माध्यम से जाँच सकेंगे। आइए देखें कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।
MP Krishi Yantra Anudan Yojana Eligibility मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना की पात्रता
- आवेदक किसान को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान के नाम से कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
- स्ट्रॉ रिपर और रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाईड्रोलिक यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएँगे।
- पिछले 5 वर्षों में मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित उपर्युक्त यंत्रों पर अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर चुके किसान योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- स्ट्रॉ रिपर पर अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन कर सकेंगे।
- रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाईड्रोलिक यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन के पात्र होंगे।
MP Krishi Yantra Anudan Yojana Documents मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना डॉक्युमेंट्स
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान के बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकापी
- कृषि भूमि के दस्तावेज़
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए)
- रु 5,000 का डिमांड ड्राफ़्ट
MP Krishi Yantra Anudan Yojana terms &condition मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन की शर्तें
- स्ट्रॉ रिपर और रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाईड्रोलिक यंत्रों पर अनुदान की राशि यंत्रों के मूल्य के आधार पर भिन्न -भिन्न होगी। आवेदक किसान कृषि यंत्र पर अनुदान की राशि की जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए विकल्प सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना के तहत उपलब्ध कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए धरोहर राशि के रूप में रु 5,000 के डिमांड ड्राफ़्ट देना अनिवार्य होगा। डिमांड ड्राफ़्ट को आवेदन पत्र में ऑनलाइन अपलोड करने पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
- योजना की धरोहर राशि का डीडी (डिमांड ड्राफ़्ट) आवेदक किसान के नाम से बनाना अनिवार्य होगा।
MP Krishi Yantra Anudan Yojana Application Process मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया
- कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए मध्य प्रदेश e कृषि यंत्र अनुदान वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज में कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचनालनालय के नीचे दिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरे पेज में अनुदान हेतु आवेदन (2021-22) विकल्प के नीचे दिए फ़ॉर्म में माँगी गयी जानकारी भरें।
- फ़ॉर्म में सभी सूचनाए बहरने के बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स की स्कैंड कापी अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदक किसान योजना लिस्ट में अपने नाम को जाँचने के लिए e कृषि यंत्र अनुदान वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज में दिए लॉटरी के परिणाम विकल्प पर क्लिक करने पर अपने जिले का नाम, यंत्र, जाति, आदि जानकारी फ़ॉर्म में भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदक किसान के जिले में चयनित सभी किसानो के नाम की सूची आ जाएगी।
मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021-22 की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया
उ. प्र. फ़्री बोरिंग योजना 2021-22 आवेदन प्रक्रिया
झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021