pashupalak kisan credit card scheme, पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, kisn credit card yojana,पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया, pashupalak kisan credit card yojana eligibility, pashupalak kisan credit card yojana documents, pashupalak kisan credit card yojana benefits, pashupalak kisan credit card yojana application process, kisan yojana, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, govt scheme, sarkari yojana, pashupalak kisan yojana, livestock farmer credit card scheme, Pashupalak
Table Of Content
Kisan Credit Card Scheme Application Process पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक कृषि अनुदान योजनाएँ शुरू की गयी हैं इसी क्रम में पशुपालक किसानों को पशु पालन से सम्बंधित कार्यों में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है।सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान कृषि कार्यों के लिए 6,80,000 रु ऋण देने का प्रावधान किया गया है। इसी योजना के तहत ज़रूरतमंद पशुपालकों को ऋण देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ डेयरी उधोग से जुड़े किसान, मत्स्य पालक, भेड़ -बकरी और मुर्ग़ी पालक किसानों को प्राप्त होगा। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालक किसान बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकेंगे। आइए देखें पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण आवेदन की प्रक्रिया?
Pashupalak Kisan Credit Card Scheme Benefits पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
- पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्ग़ी और मत्स्य पालक किसान उठा सकते हैं।
- किसान एक वर्ष में अधिकतम रु 3 लाख का ऋण 4% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकेंगे। सामान्यतः बैंक 7% ब्याज दर पर ऋण देती है, किंतु पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ऋण आवेदन करने पर केंद्र सरकार की तरफ़ से ब्याज दर में 3% की छूट दी जाएगी।
- योजना के तहत कोई भी पशुपालक किसान एक वर्ष की अवधि के लिए 1.60 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के बैंक से प्राप्त कर सकेगा।
Pashupalak Kisan Credit Card Scheme Eligibility पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता
- डेयरी, मुर्ग़ी,भेड़, बकरी और मत्स्य पालक किसान
- व्यक्तिगत, स्वयं सहायता समूह से जुड़े पशुपालक किसान
- कुक्कुट , गाय,भैंस और छोटे जुगाली करने वाले पशुओं के पालन से जुड़े किसान जिनके पास स्वामित्व/किराए पर /पट्टे पर शेड की व्यवस्था हो।
- स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह और महिला समूह के मत्स्य पालन से जुड़े किसानो के पास मछली पकड़ने से समबंधित गतिविधियों के लिए लाइसेंस होना आवश्यक है।
- दुधारू एवं छोटे जुगाली करने वाले पशुओं, कुक्कुट पालन से जुड़े किसानों के पास नैशनल बैंक ऑफ़ ऐग्रिकल्चरल एंड रुरल डिवेलप्मेंट (NABARD) के दिशा -निर्देशों के अनुसार पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त शेड होना आवश्यक है।
Pashupalak Kisan Credit Card Scheme Documents पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना डॉक्युमेंट्स
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/ राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट आदि में से किसी एक फ़ोटो आइडी कार्ड की स्वयं प्रमाणित फ़ोटोकापी।
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर ग्राम पंचायत /नगर पालिका /सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी टेलेफ़ोन बिल/सम्पत्ति कर रसीद /बिजली बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं हो।)/आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड /पासपोर्ट आदि।
- आवेदक किसान की वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (६ महीने से अधिक पुरानी न हो।)।
- नाबार्ड के दिशा -निर्देश अनुसार पशुओं को रखने के लिए स्थान / शेड के स्वामित्व /पट्टे /किराए पर होने सम्बंधित विवरण।
- पशुओं के निपटान करने की दशा में उनके स्थान पर अन्य पशुओं को बदल दिया जाएगा से सम्बंधित आवेदक किसान का शपथ पत्र।
- दुधारू पशुओं/जानवरों, बायलर/लेयर हेतु आवेदक द्वारा रखे गए पक्षियों की संख्या का विवरण
- मत्स्य पालन से सम्बंधित तालाबों/झीलों/टैंक के क्षेत्र /जलाशयों का विवरण।
- समुद्री मत्स्य पालन से जुड़े किसानों का सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त लाइसेंस होना आवश्यक है।
Pashupalak Kisan Credit Card Scheme Application Process पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया
- पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के किसी भी बैंक शाखा से आवेदन किया जा सकता है।
- पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के बैंक शाखा पर जाना होगा।
- बैंक शाखा में उपलब्ध पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना का आवेदन फ़ॉर्म बैंक से लेकर भरने और सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को संलग्न करने के बाद बैंक में जमा करना होगा।
- बैंक द्वारा आवेदन फ़ॉर्म प्राप्ति का रसीद दिया जाएगा, जिसमें आवेदन प्राप्ति क्रमांक एवं आवेदन संख्या लिख होगा इस रसीद के माध्यम से आवेदन की स्थिति का पता किया जा सकेगा।
- आवेदन प्राप्ति के दिनांक से लेकर दो सप्ताह के अंदर बैंक द्वारा ऋण जारी कर दिया जाएगा।
पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना की pdf फ़ाइल डाउनलोड लिंक
पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक
अन्य योजनाए पढ़िए हिंदी में :
एसबीआई 3-in-1 बैंक अकाउंट क्या है?
उत्तर प्रदेश:आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
म. प्र. ई – उपार्जन रबी फसल ऑनलाइन पंजीयन 2021-22